नदी की कराह
काव्य साहित्य | कविता नीरजा हेमेन्द्र1 Jul 2023 (अंक: 232, प्रथम, 2023 में प्रकाशित)
ज़िन्दगी रोज़ यूँ ही
वक़्त की नदी में
घुलती रहेगी रेत होकर
मैं प्रतीक्षा कर रही हूँ
उस दिन का जब
नदी में उठेगा एक तूफ़ान
नदी का पानी उफन कर
दूर-दूर तक फैल जाएगा
किनारों को जोड़ता हुआ
बह जाएगी ढेर सारी रेत
एक ही दिन में।
उसके बाद तुम्हें
स्वच्छ शान्ति दिखाई देगी
नदी में, किनारों में
सर्वत्र
तुम नहीं सुनते
प्रतिक्षण, धीरे . . . धीरे . . .
रेत को बहाती हुई
नदी की दुख भरी कराह।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
कहानी
कविता-माहिया
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं