संघर्ष एक तारे का
काव्य साहित्य | कविता नीरजा हेमेन्द्र1 Jan 2023 (अंक: 220, प्रथम, 2023 में प्रकाशित)
रात उतर आयी है सिरहाने
धीरे . . . धीरे . . . धीरे . . .
दूर-दूर तक फैले सन्नाटे के बीच
कोहरे भरे सर्द आसमान में
टिमटिमाता भोर का छोटा तारा
अन्धकार के विशाल साम्राज्य को
पराजित करता हुआ
पथप्रदर्शक बन जाता है सूर्य का
प्रातः का सृजन करता हुआ
निकल आता है अन्धकार से बाहर
भोर की लालिमा बिखर गयी है सृष्टि पर
अन्धकार को विलुप्त होना ही था।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
कहानी
कविता-माहिया
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं