हम भी परहित करना सीखें
बाल साहित्य | किशोर साहित्य कविता त्रिलोक सिंह ठकुरेला1 Sep 2020 (अंक: 163, प्रथम, 2020 में प्रकाशित)
सूरज अपनी नव-किरणों से
बिखरा देता जग में लाली।
बूँदों के मोती बिखराकर
बादल फैलाता हरियाली॥
धरती के उपकार असीमित
सबको दाना पानी देती।
अपने आँचल के आश्रय में
सबके सारे दुःख हर लेती॥
उपवन सदा सुगंध लुटाकर
सबकी साँसें सुरभित करता।
खग-कुल मिलकर गीत सुनाता
सबके मन में ख़ुशियाँ भरता॥
हम भी परहित करना सीखें,
मिलकर सब पर नेह लुटायें।
औरों के दुःख दर्द मिटाकर
इस धरती को स्वर्ग बनायें॥
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
किशोर साहित्य कविता
दोहे
बाल साहित्य कविता
कविता
किशोर साहित्य कहानी
कविता - हाइकु
कविता-मुक्तक
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं