अधूरी मित्रता!
कथा साहित्य | कहानी अभिषेक पाण्डेय15 Jan 2022 (अंक: 197, द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)
मैट्रिक स्कूल की घंटी बजी टन-टन टनाटन टन-टन-टन। प्रधानाचार्य जी ने छुट्टी की घोषणा की। दिन भर के ऊबे छात्रों को तो जैसे मोक्ष मिल गया, वे सर पर पैर रख कर भागे मानो कोई बलि का बकरा गला छुड़ाकर भगा हो। उनका आनंद इस समय परमानन्द से भी शायद ऊपर था जो एक योगी कठोर साधना और ध्यान के बाद अनुभव करता है। आज वार्षिक परीक्षा का अंतिम दिन था और कल से गर्मियों की छुट्टियाँ आरम्भ होने वाली थी इसीलिए आज छात्र ऐसे उन्मत्त हो रहे थे जैसे कोई योद्धा अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी को परास्त करने के बाद होता होगा। पैदल छात्रों का दल पूरी सड़क को आच्छादित किये हुए एक दूसरे के गले में हाथ डाले हुए चल रहा था। आम जनमानस उनसे एक साइड से चलने की गुहार लगा रहे थे पर वे एक कान से सुन रहे थे और दूसरे से निकाल रहे थे। साइकिल सवार छात्र मार्ग में उनसे आगे जाने वाले वाहनों को अपनी गति से मात दे रहे थे, और पूरी सड़क में साइकिल लहरा रहे थे। निचले दर्जे वाले छात्र अध्यापकों के तमाम चिढ़ाने वाले नामों का अविष्कार कर रहे थे और पुराने नामों का संशोधन कर रहे थे, कुछ छात्र नव निर्मित नामों को ऊँचे दर्जों में पढ़ने वालों को बता रहे थे।
रमेश और मोहन दोनों मैट्रिक अंतिम वर्ष के छात्र थे, बचपन से साथ-साथ पढ़े थे पर अब रमेश के घर वाले उसे मैट्रिक के बाद बाहर शहर के किसी कॉलेज में दाख़िल करना चाह रहे थे। मोहन का बाप ग़रीब था, वह पल्लेदारी का काम करता था, उसकी समाई तो मोहन को शहर भेजने की थी ही नहीं। नैराश्य और विरह की दुखद कल्पना से आक्रांत होकर स्कूल के बाहर ही एक पेड़ के नीचे दोनों बैठ गए। वे दोनों इन अंतिम क्षणों की स्मृतियों को सहेज लेना चाहते थे।
“आज तो हम लोगों का अंतिम दिन आ ही गया। मेरे पापा कल ही मुझे शहर के किसी कॉलेज में दाख़िला दिलाने ले चलेंगें। फिर अपनी दोस्ती का क्या होगा?” इतना कहते कहते रमेश की आँखों में आँसू आ गए।
“हाँ, तेरे बिना मेरा भी यहाँ जी एकदम ना लगेगा। पर मेरे बापू के पास इतना पैसा तो है नहीं, वो तो बेचारे मुझे जैसे-तैसे पढ़ा रहे हैं। यहाँ तो कभी-कभी तेरा टिफ़िन खाकर पेट भर जाता था नहीं तो हमें तो पेट भर खाना भी मयस्सर नहीं होता। वहाँ हॉस्टल तो होगा ही न, नए-नए दोस्त बन जाएँगे,” मोहन एक लम्बी साँस छोड़ते हुए बोला।
बालपन की मित्रता कभी स्वार्थी नहीं हो सकती, वो भविष्य की दीनता देखकर भी लीक से विचलित नहीं होती।
“हॉस्टल तो है यार पर अब तुम्हारे जैसा दोस्त हर जगह थोड़े ही मिल सकता है। पर जाना तो पड़ेगा ही, पिताजी की ज़िद है,” रमेश निराश होकर बोला।
परिवर्तन प्रकति का नियम है, पर परिवर्तन फल बाद में सुखद लगता है, आरम्भ में नहीं। मानव का स्वभाव है कि वह साक्षात् वेदना को देखकर भी सुखद कल्पनाएँ करना नहीं छोड़ता। वह निराशा को ज़्यादा से ज़्यादा समय तक किसी आशा का अवलम्बन देकर टाल देना चाहता है। पर वो विधाता तो है नहीं।
सहसा मौन फिर टूटा, और रमेश पुरानी स्मृतियाँ याद करने लगा।
“यार, यहाँ के दिन कितने अच्छे और मधुर थे। दिन-दिन भर हम लोग स्कूल की चारदीवारी लाँघकर बाहर घूमा करते थे। एक दुसरे का टिफ़िन भी खा लेते थे, जात और धर्म की दीवारें न थी। लड़कियों को भी ख़ूब काग़ज़ फेंककर परेशान करते थे। कैसे वो बिल्लियों की तरह खीझतीं थीं,” इतना कहकर दोनों के ठहाकों से वातावरण गूँज उठा।
जब हम भाव से भर जाते हैं, तो शब्द अपने आप ही निकल जाते हैं।
“और तुम्हें वो याद है जब एक बार शरत मास्टर जी की क्लास में सबने मिल कर शोर मचाया था, पर वो जान न पाये थे, फिर सबको मुर्गा बनाया था,” मोहन हँसकर बोला।
इस तरह शांत वातावरण बहुत देर तक किलकारियों से गूँजता रहा। इस तरह स्मृतियों की मिठास लेते-लेते संध्या हो गयी। वातावरण में पुनः विरह की वेदना छाने लगी। दोनों मित्र एक बार फिर गले मिले, आँखें छलछला उठीं, आँसुओं से दोनों की वेदना बह निकली। उनकी आँखों के कोनों से कुछ बूँदें टपक कर भूमि पर छिटक गयीं। दोनों मित्र एक दुसरे को अलविदा कहकर जीवन के दो भिन्न भिन्न पथों पर चल निकले। परिवर्तन ने मित्रता की पूर्णता को अधूरा कर दिया। वातावरण में मानो एक उदास गूँज प्रतिध्वनित हो रही थी—अधूरी मित्रता!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- A Sunset
- अक्खड़ बाल
- अचानक कुछ कौंधा!
- अब आलिंगन न होगा . . .
- अब राह नहीं छोड़ूँगा
- अबूझी मंज़िल अनजानी राहें
- आ रही गहरी निशा है
- आओ विकास
- आग न उठती हो जिसके अंतर में
- आत्मस्वीकार
- आहटें आती रहीं पर तुम न आई
- इंतज़ार कर, होगा सबेरा . . .
- उछलो!
- उतरो रे सूर्य गगन से . . .
- एक अधूरा मरा स्वप्न
- एक किरण पर्याप्त है!
- एक रात की पढ़ाई
- ऐ पथिक तूँ चल अकेला
- ऐसी कविता रच डाल कवि!
- ओ टिमटिमाते दीप!
- ओस
- कब पूर्ण होगी यह प्रतीक्षा
- कवि की अमरता
- कविता और जीविका: दो विचार
- कविता का ढाँचा!
- कविता में गाली!
- कहीं देर न हो जाए!
- कामना!
- कोई नहीं है साथ . . .
- कौन देता है इतना साहस!
- क्रान्ति
- गणतंत्र
- चल-चल चल-चल चल-चल चल
- चलने दो समर भवानी....
- जागी प्रकृति फिर एक बार . . .
- जागो मत!
- जीवन-नौका खेते रहना
- झपकी
- झुग्गियों के सवाल . . .
- झोपड़ी की सैर
- डूबता अंतिम सितारा
- तुम्हारे शून्य में!
- तेरी याद नहीं आई!
- थिरक थिरक रे थिरक थिरक मन . . .
- दिन और रात
- धरा के निश्वासों में न ढूँढ़ो गगन को
- धूप और बारिश
- निराशा
- निर्जीव!
- पाँव मेरे मत बहकना!
- प्रबल झंझावात है . . .
- फिर कभी!
- फिर तुम्हारी याद आई
- बस इतना करती हैं कविताएँ
- बोलो!
- भक्त की पुकार
- भटकन!
- भर परों में आग पक्षी
- भीष्म – कृष्ण संवाद
- भोर अकेला साँझ अकेली
- महाकवि निराला
- महाराणा को श्रद्धांजलि
- मित्र के प्रति!
- मुकुट धरो हिंदी के सर पर . . .
- मेरे पिताजी!
- मैं अपना दुख-द्वन्द्व लिए फिरता हूँ!
- मैं क्यों अपनी पतवार तजूँ?
- मैं सदा खोजता रहा रश्मि
- मैं ज़मीन पर हूँ
- मैंने ख़ुद का निर्माण किया है
- यह क़लम समर्पित न होगी . . .
- युग उसको न क्षमा करेगा!
- रात के घुप अँधेरे में
- विचार
- शूर! समर में जाना होगा . . .
- संवेदना-2
- सजा हुआ जंगल
- सरस्वती - वन्दना
- सवाल!
- सहज हूँ . . .
- साफ़ सुथरे कमरे!
- सूरज का छल
- हतोत्साहित मन
- हारों की शृंखला
- हीनता का अतिराष्ट्रवाद!
- हुंकार
- हे उदासी
- हे ध्वज मेरे
- हे मेरे कवि!
- हे हरि!
- ग़लतफ़हमी
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
स्मृति लेख
गीत-नवगीत
कविता - क्षणिका
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता - हाइकु
कहानी
बाल साहित्य कविता
किशोर साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं