महाराणा को श्रद्धांजलि
काव्य साहित्य | कविता अभिषेक पाण्डेय15 Jun 2021 (अंक: 183, द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)
भारत माँ के आँचल में,
जो बड़े-बड़े रजवाड़े थे,
उनने भी निज इतिहास भुला,
मुगलों के चरण पखारे थे॥
जाने कितने राजाओं ने,
अपना साम्राज्य बचाने को,
अपनी ही लाज बेच खायी,
दिल्ली को तनिक रिझाने को॥
जब मुगलों के आतंकों से,
पूरा भारत आतंकित था,
तब भी अकबर था डरा हुआ,
उस एक वीर से शंकित था॥
भले भरे हों कायर युग में,
पर इतिहास नहीं रच पाते हैं,
धरती से उड़ती धूल सदृश,
वो सूर्य नहीं ढक पाते हैं॥
राणा कुम्भा का वंशज था,
निज गौरव का अभिमानी था,
युद्ध कला के जौहर में,
उसका न कोई भी सानी था॥
ग़ैरों सदृश समझ करके,
अकबर ने भेजे शांतिदूत,
पर मस्तक उसका झुका नहीं,
था भारत की माटी का सपूत॥
जब बहु बार वार्ता विफल रही,
दिल्ली ने रण की राह गही॥
एक लाख की सेना लेकर,
मानसिंह आगरा से था निकल पड़ा,
राणा की कर रहा प्रतीक्षा,
हल्दीघाटी में आ हुआ खड़ा॥
अरिदल की ललकारों से,
राणा का रक्त उबाल उठा,
राजपूती गरिमा बोल उठी,
तलवार उठा, तलवार उठा॥
चढ़ चेतक पर तलवार उठा,
अरिदल का रक्त बहाने को,
मेवाड़ी योद्धा संग लिए वह,
सज्ज हुआ अब हल्दीघाटी जाने को॥
आ पहुँची हल्दीघाटी थी,
वो पीत वर्ण की माटी थी,
वह भविष्य देख मुस्काती थी,
राणा का गौरव गाती थी॥
रण हुआ शुरू,
राणा ने भीषण हुंकार भरी,
खड्ग उठाकर बढ़ा वीर,
मानो काली जीभ पसार बढ़ी॥
हल्दीघाटी की माटी में,
राणा ही राणा दिखता था,
थे वीर अनेकों वैरी दल में,
पर आज कोई न टिकता था॥
वह आज जिधर फिर जाता था,
भीषण विध्वंस मचाता था,
नरमुंडों को वह काट काटकर,
और भड़कता जाता था॥
ऐसा लगता रण प्रांगण में,
मानों उतरा हो काल स्वयं,
महाकाल ने रूद्र रूप में,
हल्दीघाटी में लिया जन्म॥
राणा का साहस देख देखकर,
भारत माँ मुस्काती थी,
निज गोदी में ऐसा वीर देख,
वो गर्वित हो इतराती थी॥
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- A Sunset
- अक्खड़ बाल
- अचानक कुछ कौंधा!
- अब आलिंगन न होगा . . .
- अब राह नहीं छोड़ूँगा
- अबूझी मंज़िल अनजानी राहें
- आ रही गहरी निशा है
- आओ विकास
- आग न उठती हो जिसके अंतर में
- आत्मस्वीकार
- आहटें आती रहीं पर तुम न आई
- इंतज़ार कर, होगा सबेरा . . .
- उछलो!
- उतरो रे सूर्य गगन से . . .
- एक अधूरा मरा स्वप्न
- एक किरण पर्याप्त है!
- एक रात की पढ़ाई
- ऐ पथिक तूँ चल अकेला
- ऐसी कविता रच डाल कवि!
- ओ टिमटिमाते दीप!
- ओस
- कब पूर्ण होगी यह प्रतीक्षा
- कवि की अमरता
- कविता और जीविका: दो विचार
- कविता का ढाँचा!
- कविता में गाली!
- कहीं देर न हो जाए!
- कामना!
- कोई नहीं है साथ . . .
- कौन देता है इतना साहस!
- क्रान्ति
- गणतंत्र
- चल-चल चल-चल चल-चल चल
- चलने दो समर भवानी....
- जागी प्रकृति फिर एक बार . . .
- जागो मत!
- जीवन-नौका खेते रहना
- झपकी
- झुग्गियों के सवाल . . .
- झोपड़ी की सैर
- डूबता अंतिम सितारा
- तुम्हारे शून्य में!
- तेरी याद नहीं आई!
- थिरक थिरक रे थिरक थिरक मन . . .
- दिन और रात
- धरा के निश्वासों में न ढूँढ़ो गगन को
- धूप और बारिश
- निराशा
- निर्जीव!
- पाँव मेरे मत बहकना!
- प्रबल झंझावात है . . .
- फिर कभी!
- फिर तुम्हारी याद आई
- बस इतना करती हैं कविताएँ
- बोलो!
- भक्त की पुकार
- भटकन!
- भर परों में आग पक्षी
- भीष्म – कृष्ण संवाद
- भोर अकेला साँझ अकेली
- महाकवि निराला
- महाराणा को श्रद्धांजलि
- मित्र के प्रति!
- मुकुट धरो हिंदी के सर पर . . .
- मेरे पिताजी!
- मैं अपना दुख-द्वन्द्व लिए फिरता हूँ!
- मैं क्यों अपनी पतवार तजूँ?
- मैं सदा खोजता रहा रश्मि
- मैं ज़मीन पर हूँ
- मैंने ख़ुद का निर्माण किया है
- यह क़लम समर्पित न होगी . . .
- युग उसको न क्षमा करेगा!
- रात के घुप अँधेरे में
- विचार
- शूर! समर में जाना होगा . . .
- संवेदना-2
- सजा हुआ जंगल
- सरस्वती - वन्दना
- सवाल!
- सहज हूँ . . .
- साफ़ सुथरे कमरे!
- सूरज का छल
- हतोत्साहित मन
- हारों की शृंखला
- हीनता का अतिराष्ट्रवाद!
- हुंकार
- हे उदासी
- हे ध्वज मेरे
- हे मेरे कवि!
- हे हरि!
- ग़लतफ़हमी
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
स्मृति लेख
गीत-नवगीत
कविता - क्षणिका
हास्य-व्यंग्य कविता
कविता - हाइकु
कहानी
बाल साहित्य कविता
किशोर साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं