अनुभूति की ‘गीत माधुरी’ में बही प्रेमगीतों की रसधार
अन्य | कार्यक्रम रिपोर्ट डॉ. सुनीता जाजोदिया15 Jan 2023 (अंक: 221, द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)
“प्रेम करना कोई चाहता ही नहीं
घाव भरना कोई चाहता ही नहीं
एक ठहराव सब चाहते हैं
पर ठहरना कोई चाहता ही नहीं।”
“उसके घर का पता भी पता है हमें
फिर भी उसके शहर में भटकते हैं हम
बेरहम होकर कल जिसको ठुकरा दिया
आज मिलने को उससे तरसते हैं हम”
“जाने क्या हो गया है हमें आजकल
बेवजह आपसे यूँ उलझते हैं हम
आपको ठेस भी हम लगाते हैं और
आप के दर्द को भी समझते हैं हम।”
“जब तलक मुझ में जलने की ताक़त रही,
मेरा रिश्ता तभी तक रहा आग से
आंधियों ने बुझाए हैं जलते दिए
कोई जलता हुआ घर बुझाया नहीं”
“रात भर तारीफ़ जो मैंने की तुम्हारे रूप की
चाँद इतना जल गया सुनकर कि सूरज हो गया”
“चाह गुमनाम भी तो होती है
और बदनाम भी तो होती है
रात सूरज से मिल नहीं पाती
बीच में शाम भी तो होती है।”
“कभी तुमसे नज़रें चुराऊँ तो कहना
कोई बात तुमसे छुपाऊँ तो कहना
मुझे दूर रहने का इल्ज़ाम मत दो
बुलाकर के देखो, ना आऊँ तो कहना।”
देश-विदेश में सुविख्यात मोहब्बत के कवि चंदनराय के इन प्रेमरसपगे गीतों को सुनने का अवसर मिला चेन्नई के सैकड़ों साहित्य प्रेमियों को नववर्ष के उपलक्ष्य में, जब साहित्य कला और संस्कृति की एकात्मक संस्था ‘अनुभूति’ ने सजायी एक गीतों भरी शानदार और यादगार शाम ‘गीत माधुरी’, डीजी वैष्णव कॉलेज, हिंदी विभाग और मीडिया पार्टनर राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में।
प्रेम के अनेक रूपों और भावों के चितेरे कवि चंदन राय ने अपनी स्वर-लहरियों से श्रोताओं को ऐसा मंत्रमुग्ध किया कि वे सुधबुध भूल उन्हें सुनते रहे। और अंत में जब उन्होंने अपना लोकप्रिय गीत “तुम तो आनंद लो रोशनी का प्रिये, ये न पूछो कि क्या क्या जलाना पड़ा” सुनाया तो श्रोता आनंद से झूम उठे।
सुप्रसिद्ध गीतकार ईश्वर करुण ने इसके बाद जब अपने शृंगारपरक गीतों से समा बाँधा तो श्रोता उनमें खो गए। नवीन कल्पनाओं और बिंबों के ज़रिए आपने गीतों की छटा बिखेरने में वे कामयाब हुए और ख़ूब वाहवाही लूटी। आपके गीतों की बानगी देखिए:
“जब से छुआ चेहरा तेरा मैं ने मेम सा'ब,
मेरी हथेलियों में उगे सैकड़ों गुलाब”
“दीमक ने भले बार बार चाट लिया है
लिखते रहे हैं लोग फिर भी इश्क़ की किताब”
“इक अंक जोड़ना है या इक अंक घटाना
सदियाँ लगीं सुलझ न पाया इश्क़ का हिसाब!”
“अपना ग़ुस्सा मुझे सारा दे दो प्रिये
माँगता हूँ यही तुमसे मैं बावरा”
इस अवसर पर ‘अनुभूति’ के गीतकार डॉ. महेश नक़्श और गोविंद मूंदडा ने भी अपने गीत सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर किया।
अध्यक्ष श्री रमेश गुप्त नीरद ने स्वागत भाषण देकर विशिष्ट अतिथि कवि चंदनराय, मुंबई का अंगवस्त्रम से सम्मान किया। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. ज्ञान जैन ने मुख्य अतिथि श्री ईश्वर करुण, चेन्नई का सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शकुंतला करनानी द्वारा की गई सरस्वती वंदना से हुआ। आकांक्षा बरनवाल और डॉ. अशोक द्विवेदी ने अतिथियों का परिचय दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव डॉ. सुनीता जाजोदिया ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन भी दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
अनुभूति की ‘गीत माधुरी’ में बही प्रेमगीतों की रसधार
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
अनुभूति की आठवीं 'संवाद शृंखला' में बोले डॉ. बी.एस. सुमन अग्रवाल: ‘हिंदी ना उर्दू, हिंदुस्तानी भाषा का शायर हूँ मैं’
कार्यक्रम रिपोर्ट | डॉ. सुनीता जाजोदिया“शेरो-शायरी की तरफ़ मुख़ातिब…
अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों के कारण वर्ष-भर चर्चित रहा नारनौल का मनुमुक्त ‘मानव’ मेमोरियल ट्रस्ट
कार्यक्रम रिपोर्ट | प्रियंका सौरभ(नववर्ष विशेष) अपने आईपीएस बेटे मनुमुक्त…
ईश कुमार गंगानिया का आत्मवृत्त: जाति की हदों से आगे की रचना
कार्यक्रम रिपोर्ट | डॉ. राजेश चौहानसाहित्य के झरोखे से . . . ईश कुमार…
कूड़ी के गुलाब (काव्य संग्रह): बँधुआ मज़दूरी से कविता तक
कार्यक्रम रिपोर्ट | तेजपाल सिंह ’तेज’काव्य संग्रह: कूड़ी के गुलाब कवि: अमित धर्मसिंह…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
लघुकथा
साहित्यिक आलेख
कहानी
कार्यक्रम रिपोर्ट
- अनुभूति की आठवीं 'संवाद शृंखला' में बोले डॉ. बी.एस. सुमन अग्रवाल: ‘हिंदी ना उर्दू, हिंदुस्तानी भाषा का शायर हूँ मैं’
- अनुभूति की ‘गीत माधुरी’ में बही प्रेमगीतों की रसधार
- डब्लूसीसी में उत्कर्ष '23 के अंतर्गत हिंदी गद्य लेखन कार्यशाला एवं अंतर्महाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं का आयोजन
- डब्लूसीसी में डॉ. सुनीता जाजोदिया का प्रथम काव्य संग्रह: ‘ज़िन्दगी का कोलाज’ का लोकार्पण
- तुम्हारे क़दमों के निशान दूर तक चले लो मैंने बदल ली राह अपनी: मेरी सृजन यात्रा में मोहिनी चोरड़िया से संवाद
- मैं केवल एक किरदार हूँ, क़लम में स्याही वो भरता है: अनुभूति की पंचम ‘संवाद शृंखला’ में बोले रमेश गुप्त नीरद
- व्यंग्य का प्रभाव बेहद मारक होता है: अनुभूति की पंचम संवाद शृंखला में बीएल आच्छा ने कहा
- श्रेष्ठ साहित्य का अध्ययन और चिंतन-मनन आवश्यक: अनुभूति की चतुर्थ ‘संवाद शृंखला’ में बोले डॉ. दिलीप धींग
- श्रेष्ठ साहित्य का अध्ययन और चिंतन-मनन आवश्यक: अनुभूति की तृतीय ‘संवाद शृंखला’ में बोले डॉ. दिलीप धींग
- सच्ची कविता स्वांत: सुखाय की अभिव्यक्ति है, इसमें कोई मायाजाल नहीं होता: अनुभूति की द्वितीय ‘संवाद शृंखला’ में बोले डॉ. ज्ञान जैन
- सृजन यात्रा में अब तक नहीं पाई संतुष्टि: अनुभूति की प्रथम 'संवाद शृंखला' में बोले प्रहलाद श्रीमाली
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं