लहर
कथा साहित्य | लघुकथा डॉ. सुनीता जाजोदिया15 Aug 2023 (अंक: 235, द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)
चंचल लहरें पूरे ज़ोर-शोर से उछल-कूद कर ख़ूब शोर मचा रही थीं। क्षितिज पर नवोदित सूरज अपनी लाली बिखेर जगत को ऊर्जावान कर स्पंदित कर रहा था। एक के बाद एक पीछे-पीछे आती लहरें कभी तट को बिन छुए लौट आतीं और कभी उसे पूरी तरह भिगो देतीं। उसे बचपन का दौड़-पकड़ खेल याद आ गया जिसमें वह पूरी ईमानदारी के साथ खेलती और छोटा भाई सदा बेईमानी की तिकड़म के साथ।
शहरवासी गर्मी से राहत पाने के लिए लहरों में भीग रहे थे। तट के किनारे लहरों की मौज में डूबते हुए नज़र पड़ी एक परिवार पर, माता-पिता और सात-आठ की उम्र का बच्चा। तीनों हाथ पकड़़ कर खड़े थे मानो वे मिलकर लहरों को रोक लेंगे। लहरों संग कूदते हुए बच्चा हाथ छुड़ा कर अचानक आगे बढ़ गया। पिता ने उसे पीछे खींच दो-चार चाँटे जड़ दिए। सकपका कर बच्चा ठिठक गया। तुरंत उसने अपने आसपास नज़रें घुमाईं, उसने भी उस समय बच्चे पर से नज़रें घुमा लीं। बच्चे की माँ ने झट आगे बढ़ कर उसका हाथ थाम गले से लगाया और वह फिर लहरों संग उछल कूद करने लगा।
बदन और कपड़ों पर चिपकी रेत को झाड़, दिल में लहरों का आह्लाद लिए वह शहर की ओर चल पड़ी।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
लघुकथा
साहित्यिक आलेख
कहानी
कार्यक्रम रिपोर्ट
- अनुभूति की आठवीं 'संवाद शृंखला' में बोले डॉ. बी.एस. सुमन अग्रवाल: ‘हिंदी ना उर्दू, हिंदुस्तानी भाषा का शायर हूँ मैं’
- अनुभूति की ‘गीत माधुरी’ में बही प्रेमगीतों की रसधार
- डब्लूसीसी में उत्कर्ष '23 के अंतर्गत हिंदी गद्य लेखन कार्यशाला एवं अंतर्महाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं का आयोजन
- डब्लूसीसी में डॉ. सुनीता जाजोदिया का प्रथम काव्य संग्रह: ‘ज़िन्दगी का कोलाज’ का लोकार्पण
- तुम्हारे क़दमों के निशान दूर तक चले लो मैंने बदल ली राह अपनी: मेरी सृजन यात्रा में मोहिनी चोरड़िया से संवाद
- मैं केवल एक किरदार हूँ, क़लम में स्याही वो भरता है: अनुभूति की पंचम ‘संवाद शृंखला’ में बोले रमेश गुप्त नीरद
- व्यंग्य का प्रभाव बेहद मारक होता है: अनुभूति की पंचम संवाद शृंखला में बीएल आच्छा ने कहा
- श्रेष्ठ साहित्य का अध्ययन और चिंतन-मनन आवश्यक: अनुभूति की चतुर्थ ‘संवाद शृंखला’ में बोले डॉ. दिलीप धींग
- श्रेष्ठ साहित्य का अध्ययन और चिंतन-मनन आवश्यक: अनुभूति की तृतीय ‘संवाद शृंखला’ में बोले डॉ. दिलीप धींग
- सच्ची कविता स्वांत: सुखाय की अभिव्यक्ति है, इसमें कोई मायाजाल नहीं होता: अनुभूति की द्वितीय ‘संवाद शृंखला’ में बोले डॉ. ज्ञान जैन
- सृजन यात्रा में अब तक नहीं पाई संतुष्टि: अनुभूति की प्रथम 'संवाद शृंखला' में बोले प्रहलाद श्रीमाली
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं