समय
कथा साहित्य | लघुकथा डॉ. सुनीता जाजोदिया1 Oct 2021 (अंक: 190, प्रथम, 2021 में प्रकाशित)
अस्पताल के वातानुकूलित कमरे में सामने टेबल पर की घड़ी को वह एकटक देख रहा था। यह वही घड़ी है जो समय बताती है। घड़ी वही रहती है किंतु समय बदल जाता है। कल इसी पलंग पर यह समय किसी और का था किंतु आज यह मेरा है। कल उसकी बहुत बड़ी सर्जरी होने वाली है। पत्नी पास ही सोफ़े पर बैठी झपकी ले रही थी। कमरे में बेटा बड़ी बेचैनी से चहलक़दमी कर रहा था। विज़िटिंग टाइम में शायद बेटियाँ और दामाद भी आ जाएँ।
कहने को आज उसके पास पैसा, परिवार, प्रतिष्ठा सब कुछ है। मगर फिर भी आज उसके भीतर कुछ कचोट रहा था। कहीं कुछ खोखलापन था जिसके अँधेरे से वह बाहर नहीं निकल पा रहा था। तभी टेबल पर रखी उस घड़ी में एक धुँधली सी आकृति उभरी। उसे वह आकृति कुछ जानी-पहचानी सी लगी। आकृति उससे बातें करने लगी, ”बेटा, कैसे हो? सब कुशल तो है ना? काम अच्छा चल रहा है क्या? कोई परेशानी तो नहीं है ना? बिटिया की और कितने साल की पढ़ाई बाक़ी रही? उसके विवाह की चिंता है या नहीं? कभी-कभी इधर आते रहा करो बेटा। तुमसे कुछ देर बातें करने से तुम्हारे बूढ़े माँ-बाप की ज़िंदगी में कुछ पल सुकून के आ जाते हैं वर्ना तो अब सब कुछ बहुत सूना-सूना सा है, सब ख़त्म होने को है।“
अचानक दरवाज़ा खुलने की आवाज़ से उसकी तंद्रा टूटी। अब बेटा, बहू के साथ पलंग के नज़दीक खड़ा था। बहू पूछ रही थी, “कैसी तबियत है पापा? डाक्टर आया था क्या? नर्स ने दवाइयाँ पूरी दीं या नहीं? अब अगली सुई कितने बजे लगेगी? कल सवेरे थियेटर में ठीक सात बजे ले जाएँगे या फिर वही ग्यारह–बारह बजा कर परेशान कर देंगे? बारह बजे तो चुन्नू को स्कूल से लाना होगा।“
इन सवालों के स्वर बड़े धीमे रूप में उसके कानों में पड़ रहे थे। और अचानक घड़ी की वह आकृति अब बिल्कुल साफ़ हो गई थी। उसके होंठों ने बुदबुदाया “पिताजी”। कल वह पिताजी का समय था किंतु आज अपनत्व के वही पल तलाशता यह उसका अपना समय है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
लघुकथा
साहित्यिक आलेख
कहानी
कार्यक्रम रिपोर्ट
- अनुभूति की आठवीं 'संवाद शृंखला' में बोले डॉ. बी.एस. सुमन अग्रवाल: ‘हिंदी ना उर्दू, हिंदुस्तानी भाषा का शायर हूँ मैं’
- अनुभूति की ‘गीत माधुरी’ में बही प्रेमगीतों की रसधार
- डब्लूसीसी में उत्कर्ष '23 के अंतर्गत हिंदी गद्य लेखन कार्यशाला एवं अंतर्महाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं का आयोजन
- डब्लूसीसी में डॉ. सुनीता जाजोदिया का प्रथम काव्य संग्रह: ‘ज़िन्दगी का कोलाज’ का लोकार्पण
- तुम्हारे क़दमों के निशान दूर तक चले लो मैंने बदल ली राह अपनी: मेरी सृजन यात्रा में मोहिनी चोरड़िया से संवाद
- मैं केवल एक किरदार हूँ, क़लम में स्याही वो भरता है: अनुभूति की पंचम ‘संवाद शृंखला’ में बोले रमेश गुप्त नीरद
- व्यंग्य का प्रभाव बेहद मारक होता है: अनुभूति की पंचम संवाद शृंखला में बीएल आच्छा ने कहा
- श्रेष्ठ साहित्य का अध्ययन और चिंतन-मनन आवश्यक: अनुभूति की चतुर्थ ‘संवाद शृंखला’ में बोले डॉ. दिलीप धींग
- श्रेष्ठ साहित्य का अध्ययन और चिंतन-मनन आवश्यक: अनुभूति की तृतीय ‘संवाद शृंखला’ में बोले डॉ. दिलीप धींग
- सच्ची कविता स्वांत: सुखाय की अभिव्यक्ति है, इसमें कोई मायाजाल नहीं होता: अनुभूति की द्वितीय ‘संवाद शृंखला’ में बोले डॉ. ज्ञान जैन
- सृजन यात्रा में अब तक नहीं पाई संतुष्टि: अनुभूति की प्रथम 'संवाद शृंखला' में बोले प्रहलाद श्रीमाली
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
पाण्डेय सरिता 2021/10/08 09:26 AM
बहुत संवेदनशील विषय