अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी रेखाचित्र बच्चों के मुख से बड़ों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

अस्पताल का धंधा

 

वह चमचमाता हुआ अस्पताल दूर से किसी मंदिर जैसा दिखाई देता था। ऊँची दीवारें, रंग-बिरंगी लाइटें, और गेट पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा—

“वीरेंद्र सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल–जनसेवा ही हमारा धर्म है।” 

लोग दूर-दूर से आते थे, यह मानकर कि यहाँ उनकी जान बच जाएगी। लेकिन भीतर की सच्चाई इतनी कड़वी थी कि अगर कोई जान जाता तो शायद वह अस्पताल में क़दम रखने से पहले ही मौत को गले लगाना पसंद करता। 

अस्पताल का मालिक वीरेंद्र ख़ुद को “डॉक्टर” कहलाता था, जबकि असलियत यह थी कि उसके पास कोई वैध मेडिकल डिग्री ही नहीं थी। नक़ली काग़ज़ों के सहारे उसने यह साम्राज्य खड़ा कर लिया था। उसका असली धंधा इलाज नहीं, बल्कि बीमारी के नाम पर लूट था। 

उसने अपने कर्मचारियों को साफ़ आदेश दे रखा था—“मरीज़ चाहे सिरदर्द लेकर आए या खाँसी-जुकाम, उसके नाम पर जितने टेस्ट और स्कैन चढ़ा सकते हो, चढ़ा दो। दवाई वही लिखो, जो मेडिकल स्टोर से हमें कमीशन देती है। बिल जितना लंबा होगा, उतना अच्छा।” 

कर्मचारी भी जानते थे कि नौकरी केवल वही रख पाएगा जो उसके काले कारनामों में साथ दे। इसलिए अस्पताल के भीतर हर शख़्स एक मशीन बन चुका था; मशीन जो इंसानों की मजबूरी को निचोड़कर रुपये उगलवाती थी। 

जब किसी ग़रीब का बिल लाखों में पहुँच जाता और वह रोते-बिलखते कहता, “डॉक्टर साहब, हमसे इतना नहीं होगा . . . हम बर्बाद हो जाएँगे . . .” 

तो वीरेंद्र अपने आलीशान ऑफ़िस में बड़े नाटकीय अंदाज़ में कहता, “देखिए, मैं पैसों का भूखा नहीं हूँ। आपकी तकलीफ़ समझता हूँ। ठीक है, मैं पचास हज़ार माफ़ करता हूँ।” 

वह पल मरीज़ का परिजन उसे भगवान समझकर धन्यवाद करता और उसकी “महानता” की चर्चा गाँव-गाँव में फैल जाती। लेकिन कोई यह नहीं समझता कि जिस दया का वह नाटक कर रहा है, उसी के बनाए जाल में लोग पहले फँसते हैं। 

वीरेंद्र की पत्नी वंदना, बिहार पुलिस में डीएसपी थी। भ्रष्टाचार उसके लिए साँस लेने जितना आसान था। तेज़-तर्रार ज़ुबान, गाली-गलौज में डूबी हुई बोली और पद का दुरुपयोग-ये उसकी पहचान थी। 

अगर कोई वीरेंद्र की सच्चाई उजागर करने की कोशिश करता, तो वंदना आगे आकर उस पर मुक़दमे ठोक देती, धमकियाँ देती और अपने वर्दी के रोब में उसे चुप करा देती। 

लोग कहते, “वीरेंद्र को भगवान ने एक ऐसा वरदान दिया है, जिसमें इलाज़ की दुकान और पुलिस की ढाल दोनों साथ-साथ हैं।” 

अस्पताल के बाहर का चेहरा कुछ और ही था। हर साल बड़े-बड़े धार्मिक अनुष्ठान होते। कभी हवन, कभी भंडारा, कभी रुद्राभिषेक का आयोजन। 

सोशल मीडिया पर उनके वीडियो घूमते रहते। अख़बारों में फोटो छपते—वीरेंद्र ग़रीबों में कंबल बाँट रहे हैं, वीरेंद्र धार्मिक यज्ञ करा रहे हैं, वीरेंद्र समाजसेवा कर रहे हैं। 

और लोग कहते, “क्या नेक इंसान है! इतना बड़ा अस्पताल चला रहा है, ऊपर से भगवान की भक्ति भी करता है।” 

किसी को पता ही नहीं चलता कि यह वही आदमी है, जिसकी वज़ह से कितने परिवार कर्ज़ के बोझ तले दब गए, कितनी औरतें अपने गहने बेच चुकीं और कितने बूढ़े माँ-बाप अपनी ज़मीन गिरवी रखकर बिल चुका चुके। 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

......गिलहरी
|

सारे बच्चों से आगे न दौड़ो तो आँखों के सामने…

...और सत्संग चलता रहा
|

"संत सतगुरु इस धरती पर भगवान हैं। वे…

 जिज्ञासा
|

सुबह-सुबह अख़बार खोलते ही निधन वाले कालम…

 तो ऽ . . .
|

  सुखासन लगाकर कब से चिंतित मुद्रा…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

सांस्कृतिक कथा

कहानी

कविता

सामाजिक आलेख

हास्य-व्यंग्य कविता

बाल साहित्य कविता

लघुकथा

गीत-नवगीत

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं