बच्चे अपंग (आलसी) हो जाएँ, इतनी भी सुविधा न दें
आलेख | काम की बात स्नेहा सिंह1 Feb 2023 (अंक: 222, प्रथम, 2023 में प्रकाशित)
सुबह-सुबह स्कूल जाने का समय होते ही ऋषि और रिया में झगड़ा शुरू हो जाता। रीमा एक ओर किचन सँभालती, दूसरी ओर राज और बच्चों को नाश्ता कराती। तीसरी ओर मशीन में कपड़े डालती, बरतन सिंक में डाल कर अपना लंच पैक करती और भागते हुए नौकरी पर जाती। इसमें बच्चों का यह झगड़ा। राज कभी बच्चों के झगड़े में पड़ता ही नहीं था। रीमा कभी इस बारे में राज से कुछ कहती तो उसके पास एक ही जवाब होता था, “मुझे ग़ुस्सा आ जाता है। मार देता हूँ तो कहती हो कि बच्चों पर हाथ नहीं उठाना चाहिए।”
उस दिन सुबह से ही ऋषि रिया को परेशान कर रहा था। ‘रिया मेरा स्कूल बैग ले आओ। रिया तुम ने मेरा लंच बाक्स क्यों नहीं रखा? रिया तुम ने अपनी वाटर बोटल भर ली, मेरी वाटर बोटल क्यों नहीं भरी?’
रिया चिढ़ जाती और मम्मी से शिकायत करती, “मम्मी, भइया को रोको न, मुझे क्यों हैरान करता है?”
“बेटा तुम अपनी बोटल भरती हो तो उसी के साथ भाई की भर दिया करो। इस तरह झगड़ा मत करो।”
रीमा के यह कहने पर रिया तुरंत कहती, “यही बात तुम भाई से भी तो कह सकती हो। वह बड़ा है, बैग भरने में उसे मेरी मदद करनी चाहिए। उसे मेरी वाटर बोटल भर कर देनी चाहिए। हमेशा तुम मुझे ही शांत रहने और काम करने को कहती हो। भाई को तो कुछ नहीं कहती हो। कुछ दिन पहले कामवाली नहीं आई थी तो मैंने घर में झाड़ू लगया था। भाई बैठा टीवी देख रहा था। घर के काम की छोड़ो, वह अपना ख़ुद का भी काम नहीं करता। अब मैं उसका एक भी काम नहीं करने वाली।”
राज ने उसे समझाते हुए कहा, “भाई का थोड़ा काम करने में इतना ग़ुस्सा नहीं किया जाता। तुम दोनों को मिल-जुल कर रहना चाहिए।”
“पापा, यही बात आप को भाई को भी समझानी चाहिए। इसे केवल छोटी बहन पर हुकुम चलाना आता है।”
“यह इतना ग़ुस्सा क्यों कर रही है रीमा? थोड़ा सा काम करने में इतनी किचकिच? यह सब कौन सिखाता है इसे?”
“पापा कोई नहीं सिखाता। मैं अपनी सभी फ्रेंड्स के घरों में देखती हूँ, सभी लड़कियों को ही काम करने की सलाह देते हैं। जबकि लड़कों को भी बराबर काम करना चाहिए। और प्लीज़, आप भी थोड़ी मम्मी की मदद किया कीजिए। बेचारी पूरा दिन काम करती रहती हैं,” इतना कह कर रिया घर से तेज़ी से निकल गई। पर घर का वातावरण तनावपूर्ण हो गया। राज को लगा कि रीमा यह सब सिखाती है। रीमा को लगा कि रिया की बात सच है। ऋषि भी कुछ बोले बग़ैर चला गया।
वैसे तो यह पूरी बात ‘टीनएज’ (किशोरावस्था) में प्रवेश कर चुके सभी बच्चों की है। एक ख़ास उम्र के बाद बच्चों में सोचने और अपनी मर्ज़ी के अनुसार व्यवहार करने की लालसा तीव्र होती है। सही-ग़लत के निर्णय करने की समझ भी आ जाती है। ऐसी स्थिति में बच्चे थोड़ा आक्रामक हो जाते हैं। वे ज़िद करने लगते हैं। अपनी बात को सामने रखते हैं। पर उनकी ज़िद या बात बिना किसी लाॅजिक की नहीं होती। वे अपने आसपास जो देखते हैं, उसे समझते और सीखते हैं और कोई बात ग़लत होती है तो उसका विरोध भी करते हैं। उस समय दबाव डालने या अपनी बात ज़बरदस्ती मनवाने की कोशिश पर बच्चे अधिक आक्रामक हो जाते हैं। वैसे उनकी ज़्यादातर बातें सच ही होती हैं और उनकी बातों के पीछे एक निश्चित वजह भी होती है।
जैसे कि रिया की बात सच थी। घर के हर आदमी को हर काम करना चाहिए। लड़का होने से किसी को काम सौंप देने या काम न करने की छूट नहीं मिल जाती। आज के ज़माने में किचन का काम हो या घर का कोई अन्य काम, लड़कों को भी सीखना पड़ता है। बच्चे जब तक पढ़ते हैं, माँ-बाप उनके सारे काम कर देते हैं। उसमें लड़का हुआ तो उसे तो जैसे सारे कामों से मुक्ति मिल जाती है। मम्मी काम करते हुए थक जाती हैं, तब भी लड़के मदद के लिए नहीं आते। घर में एक आदमी काम कर रहा हो और बाक़ी सब बैठे हों या आराम कर रहे हों तो बड़ा अजीब लगता है। बच्चे घर में पापा या दादा को काम करते देखें तो यह आदर्श परिस्थिति है और ऐसे घरों में लड़के अपने आप काम करने लगते हैं। परन्तु जिन घरों में पुरुष यानी पापा या दादा महिलाओं की काम में मदद नहीं करते, उस घर के लड़के उन्हीं का अनुसरण करते हैं और मम्मी के साथ काम करवाने की भावना उनमें विकसित नहीं होती।
बच्चों को सुख-सुविधा देनी अच्छी बात है, पर इतनी अधिक भी नहीं देनी चाहिए कि वे अपंग यानी आलसी हो जाएँ अथवा ‘यह काम तो मम्मी का है, मेरा नहीं’ यह बात उनके मन में बैठ जाए। यह परिस्थिति अनुचित है। बचपन से ही बच्चे को अपने काम करने आने चाहिएँ और किसी को अकेले काम करता देख कर दौड़ कर मदद करने की आदत होनी चाहिए। ऐसा होने पर बच्चों का उचित विकास होगा और समाज का संतुलन भी नहीं बिगड़ेगा।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
अंकों के लिए नहीं, ज्ञान के लिए पढ़ना है
काम की बात | सीमा रंगा ‘इन्द्रा’आधुनिक युग में ज़्यादातर बच्चे और…
अधिक संवेदनशीलता बन सकती है अभिशाप
काम की बात | स्नेहा सिंहपुरुषों के बारे में यह कहा जाता है कि वे…
अपने पैरों पर खड़ी होना मतलब गौरव सिद्ध करना
काम की बात | स्नेहा सिंहअभी जल्दी ही ऐक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी…
अपने बच्चे की मोबाइल की लत के लिए कहीं आप तो ज़िम्मेदार नहीं
काम की बात | स्नेहा सिंह‘तन्वी बेटा शरारत मत करो।’…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
स्वास्थ्य
काम की बात
- अधिक संवेदनशीलता बन सकती है अभिशाप
- अपने पैरों पर खड़ी होना मतलब गौरव सिद्ध करना
- अपने बच्चे की मोबाइल की लत के लिए कहीं आप तो ज़िम्मेदार नहीं
- आई लव यू: इन तीन अँग्रेज़ी के शब्दों का ग्रामर समझने में अभी भी ग़लती होती है
- एक नहीं, 6 फ़ायदे हैं बेसन के, शायद ही किसी को पता होंगे
- छोटे बच्चों की मोबाइल की लत के लिए माँ-बाप ज़िम्मेदार
- जीवन के हर पड़ाव को अपनाओ और जी-भर जियो
- ठंड में रोज़ पिएँ हल्दी-केसर का दूध, बीमारियाँ रहेंगी दूर
- ठंड मेंं बढ़ जाता है हार्टअटैक का ख़तरा, कैसे बचें
- नई पीढ़ी के लिए विवाह में फ़्लेक्सिबल बनना ज़रूरी है
- पसंद-नापसंद लोगों की लिस्ट हमें बनाती है पक्षपाती
- बच्चे अपंग (आलसी) हो जाएँ, इतनी भी सुविधा न दें
- बच्चों में बढ़ती ऑनलाइन शॉपिंग की आदत, कैसे कंट्रोल करें
- बस तुम हो, इससे विशेष जीवन में और क्या हो सकता है
- माँ-बाप को बच्चे से प्यार करना चाहिए उसके रिज़ल्ट से नहीं
- माता-पिता दर्पण हैं, जिसमें बच्चे ज़िन्दगी का प्रतिबिंब देखते हैं
- रिलेशनशिप में बोले जाने वाले ये झूठ तोड़ देते हैं दिल
- विंटर में छुटकारा पाएँ डैंड्रफ़ की समस्या से
- व्यक्त होना सीखें: प्यार हो या बात, व्यक्त नहीं होगी तो मूर्ख मानी जाएँगी
- हर मामले में दोष आख़िर महिला पर ही क्यों डाला जाता है?
सामाजिक आलेख
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं