हर मामले में दोष आख़िर महिला पर ही क्यों डाला जाता है?
आलेख | काम की बात स्नेहा सिंह15 Oct 2023 (अंक: 239, द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)
हम ने वह समय भी देखा है, जब विवाह के दो साल बच्चा न हुआ हो तो घर में तरह-तरह की बातें होने लगती हैं। मात्र घर में ही नहीं, अड़ोस-पड़ोस में भी वैसी ही बातें होने लगती हैं और बच्चा नहीं हो रहा है तो निश्चित रूप से महिला में ही कोई कमी होगी, इस तरह की बातें होती हैं। और अगर बेटी पैदा हो जाती है, तब भी महिला को ही दोषी माना जाता है। जबकि बेटी पैदा हो या बेटा, दोनों में ही महिला का न कोई हाथ होता है और न दोष। दुख की बात तो यह होती है कि ऐसे में ये सारी बातें इस तरह जड़ता से लोगों के मन में बैठा दी जाती हैं कि महिलाएँ भी ख़ुद को दोषी मानने लगती हैं कि ऐसा ही होता है।
समय बदल गया है
जबकि अब समय बदल गया है। यह सच है कि अब तुरंत कोई इस तरह की बातें नहीं करता। पर शादी के पाँच साल बाद अगर बच्चा न हो तो पहला दोष स्त्री को ही दिया जाता है। ‘गायनो’ के पास पहले स्त्री को ही चेकअप कराना होता है। और हाँ, पति का टेस्ट तब होता है, जब गायनो कहता है। जबकि बच्चा न होने पर पहले स्त्री का ही इलाज कराया जाता है। अनेक दवाएँ, अनेक पीड़ा, इंजेक्शन और अन्य तमाम कुछ कर लेने के बाद भी जब फ़र्क़ नहीं पड़ता, तब पुरुष का स्पर्म काउंट होता है।
पुरुष में भी कमी हो सकती है
गर्भ न ठहर रहा हो, ऐसे सौ मामलों में लगभग पचास मामले पुरुष की कमी के कारण होते हैं। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि गर्भ नहीं ठहर रहा तो स्त्री वंध्या है। इस समस्या में पचास पचास का अनुपात है। ख़ैर, यहाँ मात्र गर्भ ठहरने की ही बात नहीं है, कोई भी समस्या हो, ज़्यादातर दोष महिलाओं के ही सिर मढ़ा जाता है। घर की सलाह मशविरा या ताने की बात हो, स्त्री के हिस्से में ज़्यादा सुनने में आता है।
बच्चों के बारे में स्त्रियों को सब से अधिक कहा जाता है
मान लीजिए कि कोई युगल मात्र एक ही बच्चे से ख़ुश है, उसने पहले से ही तय कर लिया है कि वह एक ही बच्चा करेगा तो ऐसे संयोगों में घर में दूसरा बच्चा करने के लिए सब से अधिक मानसिक दबाव मात्र स्त्रियों पर ही होता है। दूसरों का उदाहरण दे कर समझाया जाता है या फिर दूसरों का उदाहरण दे कर ताना मारा जाता है। इस तरह पहला लक्ष्य स्त्री ही बनती है। यहाँ दुख की बात यह है कि यह सब सुनाने और कहने वाली स्त्रियाँ ही होती हैं।
बच्चे ग़लत करते हैं तब भी ताना स्त्रियों को ही सुनना पड़ता है
इसी तरह बच्चे शरारती हों, किसी का कहना न मान रहे हों, तो इसका दोष हमेशा माँ को ही दिया जाता है। माँ ने कुछ सिखाया नहीं है यह कहने वाले लोग ज़रा भी नहीं सोचते। बच्चा शरारती हुआ तो महिलाओं को यह भी सुनने को मिलता है कि बच्चा माँ पर गया है या मामा पर गया है।
इसका असर तन मन पर पड़ता है
घर में होने वाली आक्षेपबाज़ी कभी-कभी इतनी मुश्किल पैदा कर देती है कि इसका असर या तो उनके शरीर पर पड़ता है या फिर वे अपना ग़ुस्सा बच्चे पर उतारती हैं। बदलते समय में जैसे कमाई की ज़िम्मेदारी मात्र पुरुषों पर नहीं रही, उसी तरह स्त्रियों को भी लगता है कि बच्चे को सँभालने से ले कर घर सँभालने की ज़िम्मेदारी भी दोनों की होनी चाहिए।
इच्छा से जीना नहीं मिलता
तमाम ऐसे भी कपल हैं, जो आज के समय में किसी कारणवश बच्चा न करने का प्लान करते हैं। आज के मार्डन कपल बहुत सोच-विचार कर इस तरह का निर्णय लेते हैं। पर इस समय भी घर में इस तरह के निर्णय के लिए पहले स्त्री को ही कोसा जाता है। उसे समझाने से ले कर कोस कर यह बात कही जाती है। जब लगता है कि स्त्री को चाहे जितना कहा जाए, बात नहीं बनने वाली तब पुरुष तक बात पहुँचती है। बाक़ी सब से पहले तो स्त्री को ही यह कह कर समझाया जाता है कि पुरुषों को हर बात की समझ नहीं होती, कुछ मामलों में स्त्रियों को समझना पड़ता है। एक बच्चा करना है या दो बच्चा करना है या बच्चा नहीं करना है, यह निर्णय पति-पत्नी बहुत सोच-विचार कर, लंबे समय तक सोच-विचार कर करते हैं। इस मामले में मात्र स्त्री को ही क्यों दोष दिया जाए।
बात मात्र बच्चों की ही नहीं
बात मात्र बच्चों की ही नहीं है, ऐसी अन्य तमाम बातें हैं, जिसमें दोष मात्र स्त्री के ही सिर मढ़ा जाता है। विवाह के बाद पति के स्वभाव में थोड़ा बदलाव आता है और अगर वह अपनी पत्नी के पक्ष लेते हुए कुछ बोलता है तो इसका दोष भी ज़्यादातर स्त्री के ऊपर ही आता है।
विवाह के बाद बेटा बदल गया है, सीधी बात है विवाह के बाद कोई नया व्यक्ति घर में आया हो, उसे कंफर्ट फ़ील कराने या स्नेहवश या शायद उसकी ग़लती नहीं है, यह सोच कर शायद पति पत्नी का पक्ष ले रहा हो इसका मतलब यह नहीं है कि वह बदल गया है। सीधी बात यह है कि अक़्सर माँ-बाप के पक्ष में बेटा न हो तो इसका दोष भी माँ-बाप बहू के ऊपर ही डाल देते हैं। सही बात तो यह दोष स्त्री के सिर मढ़ने के बजाय आमने सामने जो समस्या हो, उसे क्लियर कर लेना चाहिए। जबकि कोई ऐसा नहीं है, जो दोष रहित है। फिर भी जिस बात में दोष न देना हो, उस बात में मात्र उसे ही दोष दे कर पक्षपाती नहीं बनना चाहिए। ख़ासकर ताना मारने, सीधी तरह कुछ कहने के बजाय घुमाफिरा कर कहना, ऐसा करने के बजाय थोड़ा उदार और समझदार बनना चाहिए। हर बात का दोष स्त्री के सिर ही नहीं मढ़ना चाहिए।
दोनों पक्ष बराबर रखें
अब बात बच्चों या ग़लती की नहीं, विवाह के बाद हर घर में कलह होती है, समस्या होती है, बच्चों की कमी हो या कोई अन्य बात हो, ज़्यादातर मामलों में स्त्री को ही दोषी माना जाता है। आख़िर ऐसा क्यों है? ताली एक हाथ से तो बजती नहीं है। जिस तरह दोनों हाथों से ताली बजती है, उसी तरह ग़लती भी दोनों पक्षों की होती है। पर दोष हमेशा स्त्री को ही दिया जाता है, आख़िर ऐसा क्यों है?
ज़िम्मेदारी किसी एक की नहीं
बच्चे की समस्या हो तो जितनी ज़िम्मेदारी स्त्री की है, उतनी ही पुरुष की भी है। इसी तरह घर को सँभालने के बारे में भी मात्र स्त्री को ही दोषी माना जाता है। लोगों को यह भी सोचना चाहिए कि इसके लिए भी थोड़ा साथ और सहयोग मिले तो इसमें ग़लत क्या है?
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
अंकों के लिए नहीं, ज्ञान के लिए पढ़ना है
काम की बात | सीमा रंगा ‘इन्द्रा’आधुनिक युग में ज़्यादातर बच्चे और…
अधिक संवेदनशीलता बन सकती है अभिशाप
काम की बात | स्नेहा सिंहपुरुषों के बारे में यह कहा जाता है कि वे…
अपने पैरों पर खड़ी होना मतलब गौरव सिद्ध करना
काम की बात | स्नेहा सिंहअभी जल्दी ही ऐक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी…
अपने बच्चे की मोबाइल की लत के लिए कहीं आप तो ज़िम्मेदार नहीं
काम की बात | स्नेहा सिंह‘तन्वी बेटा शरारत मत करो।’…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
स्वास्थ्य
काम की बात
- अधिक संवेदनशीलता बन सकती है अभिशाप
- अपने पैरों पर खड़ी होना मतलब गौरव सिद्ध करना
- अपने बच्चे की मोबाइल की लत के लिए कहीं आप तो ज़िम्मेदार नहीं
- आई लव यू: इन तीन अँग्रेज़ी के शब्दों का ग्रामर समझने में अभी भी ग़लती होती है
- एक नहीं, 6 फ़ायदे हैं बेसन के, शायद ही किसी को पता होंगे
- छोटे बच्चों की मोबाइल की लत के लिए माँ-बाप ज़िम्मेदार
- जीवन के हर पड़ाव को अपनाओ और जी-भर जियो
- ठंड में रोज़ पिएँ हल्दी-केसर का दूध, बीमारियाँ रहेंगी दूर
- ठंड मेंं बढ़ जाता है हार्टअटैक का ख़तरा, कैसे बचें
- नई पीढ़ी के लिए विवाह में फ़्लेक्सिबल बनना ज़रूरी है
- पसंद-नापसंद लोगों की लिस्ट हमें बनाती है पक्षपाती
- बच्चे अपंग (आलसी) हो जाएँ, इतनी भी सुविधा न दें
- बच्चों में बढ़ती ऑनलाइन शॉपिंग की आदत, कैसे कंट्रोल करें
- बस तुम हो, इससे विशेष जीवन में और क्या हो सकता है
- माँ-बाप को बच्चे से प्यार करना चाहिए उसके रिज़ल्ट से नहीं
- माता-पिता दर्पण हैं, जिसमें बच्चे ज़िन्दगी का प्रतिबिंब देखते हैं
- रिलेशनशिप में बोले जाने वाले ये झूठ तोड़ देते हैं दिल
- विंटर में छुटकारा पाएँ डैंड्रफ़ की समस्या से
- व्यक्त होना सीखें: प्यार हो या बात, व्यक्त नहीं होगी तो मूर्ख मानी जाएँगी
- हर मामले में दोष आख़िर महिला पर ही क्यों डाला जाता है?
सामाजिक आलेख
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं