तुम्हारा न होना
काव्य साहित्य | कविता अवनीश कश्यप1 Jan 2026 (अंक: 291, प्रथम, 2026 में प्रकाशित)
तुम्हारा न होना अच्छा लगता है,
चाय की चुस्कियाँ हों या घाट की शामें,
रात की सिसकियाँ हों या उस भीड़ वाला साथ,
तुम्हारा वहाँ न होना अच्छा लगता है।
सुकून है किसी और में भी,
जानकर भी अनजान अभी,
वही रिश्तों का डर—कहीं उसे खो न दूँ,
उन बातों में भी तुम्हारा वहाँ न होना अच्छा लगता है।
वो अश्क है, पर वो इश्क़ नहीं,
बिखरता ख़्वाब भी है, पर कोई रश्क नहीं,
बुन लूँ क्यों न नए ख़्वाब भी,
इन ख़्वाबों में उन यादों का न होना अच्छा लगता है।
और शायद यही सही—
तुम्हारा कहीं न होना अच्छा लगता है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
नज़्म
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं