पहली मुलाक़ात
शायरी | नज़्म अवनीश कश्यप1 Jan 2026 (अंक: 291, प्रथम, 2026 में प्रकाशित)
कभी गुज़र के राह से,
न मिल सका उससे भला,
क्या ख़ूब था सफ़र भी वो
क्या ख़ूब था मंज़र भला।
ले आए संग दीवानगी,
रवानगी, वो इस क़द्र,
मैं ढूँढ़ता रहा मुझे,
भले ही घर को घर मिला।
सवाल था जब दर्द का,
हर्ज था और क़र्ज़ था,
मिटा के भर ले आया वैसा,
महँगा पड़ा बस्ता भला।
जज़ीबियत से भरी,
किताब थी या जान थी,
मिल कर ऐसा घुल गई,
जैसे मिलती, रूह को प्रेम भला।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
नज़्म
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं