जायें तो जायें कहाँ?
हास्य-व्यंग्य | हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी अशोक परुथी 'मतवाला'15 Jan 2015
ज्यों ही मकान मालिक ने हमें मकान खाली करने का सुप्रीम ‘ऑर्डर दिया, हमारी तो बोलती ही बंद हो गई। नए सिरे से मकान ढूँढने की फिर से नई समस्या! उफ, नये मालिक अपना मकान किराये पर देने से पहले क्या-क्या शर्तें रखते हैं और कैसे-कैसे सवाल करते हैं। तौबा, मेरी तौबा, मैं बाज़ आया किराये के लिए खाली मकान ढूँढने से! मकान किराए पर देने से पहले यह नामुराद लोग ‘हम छड़ों’ को ऐसे देखते है जैसे ‘हम’ कोई उग्रवादी हों या फिर उनकी जवान लड़की ले उड़ेंगे!
जब से मकान मालिक ने एक महीने में मकान खाली करने का ‘नोटिस’ दिया है तब से मैं तो ठीक से खाना भी नहीं खा पाया। सब कुछ भूल बैठा हूँ। मेरी ‘लुक’ ऐसी हो गई है जैसे मेरी गाय चोरी हो गई हो! सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि मेरे पास दो हफ्ते का समय रह गया है और अभी तक कोई मनपसंद मकान किसी मनपसंद मोहल्ले में नहीं दिखा। ‘रंडी के जँवाई की तरह’ फिर से घूमना पड़ेगा, मकान की तलाश में! – बस यही एक सोच मुझे खाये जा रही है!
मकान मालिक से थोड़ा और समय इसी मकान में रहने की मोहलत मिलने के भी आसार नहीं दिखते थे क्योंकि अगले माह की दस तारीख को मकान मालिक की "बिटिया रानी" की शादी थी। ख़ुदा कसम अगर मकान ढूँढने से पहले मैं वाकिफ़ होता कि क्या-क्या मुश्किलें झेलनी पड़ेंगी तो मकान मालिक से साफ-साफ कह देता कि मकान मिलने तक खाली नहीं करूँगा – उखाड़ लो जो चाहे तुम्हारे मन में आये!
पर क्या करें, अब सिर पर आ ही पड़ी है तो सब-कुछ झेलना तो पड़ेगा ही। ‘नाचने लगे तो घूँघट कैसा?’ कहावत को चरितार्थ करते हुये हम मैदान में कूद पड़े, मकान की खोज में। इसी बहाने हमें अपने शहर की कई गलियाँ, चौबारे और उनमें बसने वाली कलियाँ ते कलहीयाँ (अकेलियाँ), दोनों को देखने का मौका मिला। हमने अपने दोस्त मिस्टर चोपड़ा को अपने साथ लिया और मकान ढूँढने के लिए घर से निकल पड़े। ‘मित्र वही जो मुसीबत में काम आये’ वाली कहावत को सार्थक करते हुये चोपड़ा जी ने रविवार का दिन चुना था! पहले से निर्धारित तलाश किये जाने वाले इलाके में प्रवेश करते ही दायें हाथ की पहली गली में बाएँ हाथ पर, दूसरे घर के बाहर एक ‘टू लेट’ की पट्टी लटकती दिखायी दी। हमारी आँखों में आशा की एक लहर दौड़ गई जैसे प्यासे की आँखों में पानी की मटकी को देखकर दौड़ती है!
मिस्टर चोपड़ा जो मेरी दायीं तरफ़ थे, ने गेट के दाहिनी तरफ ‘लेटर बाक्स’ के ऊपर लगी ‘काल बेल’ को दबाया। इसके बाद हम दोनों दरवाज़ा खुलने की प्रतीक्षा करने लगे। अगले ही क्षण गैलरी में से हमारी और आती हुई एक वृद्धा दिखाई दी जो हमसे सुरक्षित दूरी आ कर रुकते हुये हमसे तशरीफ़ लाने का कारण पूछने लगी। जवाब देने से पहले ‘माता जी’ पर अपना ‘इम्प्रैशन’ बनाने के लिए मैंने अपनी मुस्कराहट से लिपटा हुआ उन्हें प्रणाम किया। मेरे मित्रवर चोपड़ा जी को भी विवश होकर, मेरी ख़ातिर हाथ जोड़कर ‘माता जी’ को प्रणाम करना पड़ा, चाहे उसने अपने माता-पिता को भी इससे पहले कभी हाथ जोड़कर प्रणाम नहीं किया था!
"छड़े हो या ‘फ़ैमिली’ वाले?" माता जी का पहला प्रश्न सुनकर ही हमारे चेहरे से मुस्कराहट विदा हो गई!
मैंने हिम्मत करके जवाब दिया, "जी, अभी तो छड़े ही हैं...!"
"जी लड़का बड़ा ‘हैंडसम’ है, शादी का क्या है... समय आने पर वह भी हो जाएगी," मेरे दोस्त चोपड़ा जी ने मेरे लिये आगे की बात सँभाली।
"अस्सी छड़ेया नूँ मकान नी देना, बुरा ना मनाना मेरी गल्ल दा, छ्ड़े बड़ा गंद पांदे ने...!"
"एक बात कहूँ, आंटी जी, यह लड़का बड़ा शरीफ़ है – ख़ानदानी शरीफ़ - अच्छी नौकरी पेशे वाला है...!" मेरे हक में मिस्टर चोपड़ा ने माता जी को जवाबी दलील दी।
"मैंने कहा न, हमारा छड़ों को किराये पर मकान देने का पिछला तजुर्बा ठीक नहीं रहा...।"
"लेकिन आपको मैं विश्वास दिलाता हूँ, इस बार आपको निराशा नहीं होगी...," चोपड़ा जी ने मेरी गारंटी लेते हुये कहा!
"पड़ोस में कई मकान और भी हैं जो किराये के लिए खाली हैं...मैं चाहूँ भी तो भी मेरा मन नहीं मानता...," माता जी ने कहा और अपने इरादे से उनको ज़रा सा भी इधर-उधर न होते देख कर एक बार फिर हम दोनों गली में थे।
"तूँ अपनी कुड़ी देनी ए?... "अस्सी छड़ेया नूँ मकान नी देना...," चोपड़ा जी ने माता जी की नकल करते हुये कहा। मेरा भी हँसत-हँसते बुरा हाल हो गया।
एक बार फिर हम अपना-सा मुँह लिये गली में थे। दो-तीन गलियाँ घूम गये लेकिन किसी घर पर लगी ‘टू लेट’ की पट्टी ने हमारा स्वागत नहीं किया या फिर हमारा मुँह ही चिढ़ाया।
सहसा, चोपड़ा जी को एक और किराये के लिए खाली मकान दिखा तो वे लगभग चिल्ला पड़े, "वह देखो...!" मैं समझा जैसे चोपड़ा जी मुझे किसी लड़की को देखने के लिए कह रहे हों (कमबख्त, मिस्टर चोपड़ा किसी कमसिन हसीना को देखकर ही ऐसा ही करता है) मेरी तो उस भूखे वाली हालत थी जो ‘दो और दो कितने होते हैं’ के जवाब में कहता है – चार रोटियाँ।
इस घर के बाहर दीवार पर काले रंग की ‘काल बेल’ का सफ़ेद बटन जैसे अपने सफ़ेद दाँत निकाल कर हमारा मुँह चिढ़ा रहा था। चोपड़ा जी ने उसके दाँत पर एक घूँसा दे मारा और घंटी चीख पड़ी! यह मकान मालकिन थोड़ा खुश-मिज़ाज़ सी लगी। अपने बेटे को आवाज़ लगाते हुये बोली, "पप्पू बेटा, ज़रा अंकल को ऊपर का कमरा-सैट दिखा दे... आजा बेटा!" उनके संदेश को सुनकर मैंने अपनी सारी उम्मीदें सँजो लीं!
इससे पहले कि ‘उनका पप्पू’ आता, और हमें कुछ दिखाता, उनका पहला सवाल था, "नौकरी करते हो या ‘बिजनेस’ वाले हो?"
"जी...नौकरी करता हूँ...," जवाब में मैंने अपनी प्रतिष्ठित ‘फर्म’ के कंधे पर रख कर बंदूक चला दी और मन ही मन कहा, "तुस्सी मेरे नाल अपनी धी दा वियाह करना जां किराये ते अपना मकान देना ऐ...हद हो गई यार शराफत दी...?"
फिर उन्होंने कई और सवाल किये। उनका अगला प्रश्न मेरे कलेजे में तीर की भाँती आ लगा, वही सवाल जो अब तक दूसरे मकान-मालिक भी मुझसे पूछते आये थे और इस कारण हमारी सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया था!
"जी...सगाई हो चुकी है, अगले कुछ महीनों में शादी भी तय हो जाएगी...दोनों परिवारों में बात चल रही है...," मैंने झट से झूठ बोल दिया, वह इसलिए कि मेरा ‘केस’ तो ‘कन्सिडर’ हो। मैंने सोचा जब तक मकान-मालिक मकान खाली करने के लिए कहेंगे तब तक कोई और इंतज़ाम कर लूँगा! लेकिन कहाँ, साहिब, यह आंटी भी किसी सचिवालय की सेवा-मुक्त ‘सुप्रीटेंडेंट’ लगती थी! कहने लगी, "तो...पहले शादी कर लो, फिर आना।" इसके बाद हमने एक-दो मकान और देखे लेकिन किसी ने मकान देने के लिए अपनी हामी नहीं भरी।
पृथ्वी गोल है और इसी कारण शहर का चक्कर काट कर हम फिर वही पहुँच गये जहाँ से चले थे, यानी अपने घर वापिस पहुँच गये थे! मैंने अपने कपड़े बदले, थकावट दूर करने के लिये एक कप चाय का बनाकर पिया। मकान ढूँढने के इन झंझटों के कारण मैं शरीर से कम और मस्तिष्क से ज़्यादा थका हुआ था। मैंने जेब में रखी डिबिया से एक सिगरेट को निकाल कर सुलगा लिया। मेरे मन की स्थिति भाँप कर चोपड़ा जी ने मेरे मन को तसल्ली देते हुये कहा, "कल सेक्टर 46 चलेंगे, कोई न कोई तो तुम्हें मकान किराये पर देने के लिए तैयार हो ही जाएगा...अरे, यार तुम्हारा दोस्त...चोपड़ा...अभी ज़िंदा है..., तुम बिलकुल भी चिंता मत करना, दोस्त...पहली तारीख तक तुम्हें कोई ‘कूच्चा’ नहीं मिला तो सामान उठा कर मेरे यहाँ आ जाना।"
अगली सुबह घर से निकलने से पहले धूप-अगरबती जलाई, स्नान करने के बाद भगवान को प्रणाम किया और उनसे मकान ढूँढने में सफलता पाने के लिए मदद माँगी! अबकी बार चोपड़ा जी ने मुझे चुप रहने की हिदायत दी और मकान-मालिकों से बात करने का ज़िम्मा खुद पर लिया!
सैक्टर 46 में अभी घुसे ही थे कि एक मकान के बाहर ‘टू लेट’ की पट्टी अंधेरे में रोशनी की एक किरण की भाँति दिखाई दी। चोपड़ा जी ने घर के बाहर लगी घंटी को सप्रेम दबाया। अपना मुख्य द्वार खोल कर एक बूढ़े-बुढ़िया ने हमारा स्वागत किया। अनायास ही मेरे दोनों हाथ उनके सामने बँध गये जैसे मैं मंदिर में भगवान के सामने खड़ा था!
"जी… ’टु-लेट’ के बारे में...मेरा मतलब किराये पर मकान लेने के लिए आये हैं...," मिस्टर चोपड़ा ने बड़े आदर-सत्कार से निहायत शरीफ बनते हुये कहा।
"एक बड़ा कमरा है और उसका अपना ‘किचन’ और उसके इलावा एक अलग स्नान-घर है....।"
मकान देखने के बाद मिस्टर चोपड़ा ने पूछा, "किराया कितना है...?"
"पूरे पच्चीस सौ रुपये!"
"यह लो, दो सौ रुपये पेशगी और पहली तारीख को हम आपके यहाँ ‘शिफ्ट’ कर लेंगे!"
रुपयों को हाथ में लेकर मकान–मालकिन बोली और मेरी तरफ सिर से पाँव तक देखती हुई बोली, "ओहो...अच्छा यह बताओ कि आप शादी-शुदा हैं या छ्ड़े...?"
"यह लो 50 रुपये और पेशगी ...और हमारी बात पक्की...वैसे मेरा दोस्त शादीशुदा है...," मिस्टर चोपड़ा ने प्रत्युतर कहा।
"भगवान भला करे, यह मैं जल्दी में क्या कर बैठी?... शादी-शुदा तो बड़ा गंद डालते हैं...उनके बच्चे बड़ा ऊधम मचाते हैं... हम तो चाहते हैं कि किरायेदार कोई कालेज में पढ़ने वाला हो...या कल्लम-कलहा (अकेला) हो...!"
"यह मेरा दोस्त भी अकेला है जी…इसकी बीवी अपने मायके...सदा के लिए गई हुई है जी...मेरा मतलब दोनों की आपस में नहीं बनती जी...कोर्ट ने इन्हें अभी अलग नहीं किया जी...। वैसे भी अब वह इसके पास कभी नहीं आएगी जी...इसको आप अब छड़ा ही समझो जी...!"
"..." कुछ बड़बड़ाते हुये, अजीबो-गरीब ढंग से इस बुढ़िया मालकिन ने भी जबरन चोपड़ा जी के हाथ में उनकी दी हुई पेशगी थमा दी।
... और मैं असहाय और मजबूर - सा अपनी फटी हुई आँखों से कभी अपने दोस्त चोपड़ा जी को देख रहा था तो कभी इस मकान मालकिन को...!
एक बार फिर हम ‘दो बेचारे सड़क-किनारे’ निराश से खड़े थे!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
60 साल का नौजवान
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | समीक्षा तैलंगरामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…
(ब)जट : यमला पगला दीवाना
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | अमित शर्माप्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कहानी
ललित निबन्ध
स्मृति लेख
लघुकथा
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- अली बाबा और चालीस चोर
- आज मैं शर्मिंदा हूँ?
- काश, मैं भी एक आम आदमी होता
- जायें तो जायें कहाँ?
- टिप्पणी पर टिप्पणी!
- डंडे का करिश्मा
- तुम्हारी याद में रो-रोकर पायजामा धो दिया
- दुहाई है दुहाई
- बादाम खाने से अक्ल नहीं आती
- भक्त की फ़रियाद
- भगवान की सबसे बड़ी गल्ती!
- रब्ब ने मिलाइयाँ जोड़ियाँ...!
- राम नाम सत्य है।
- रेडियो वाली से मेरी इक गुफ़्तगू
- ज़हर किसे चढ़े?
हास्य-व्यंग्य कविता
पुस्तक समीक्षा
सांस्कृतिक कथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं