अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से बड़ों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

अस्सी घाट की वो मेरी आख़िरी शाम

 

उस शाम हम मिल रहे थे, उस को आना था, लेकिन वो नहीं आयी, ऐसा पहली बार हुआ था। गंगा की आरती भी समाप्त हो गई थी, मैं देर तक बैठा रहा और सोचता रहा। 

कईं बार कोशिशों के बाद फोन लगा था, या, उस ने कॉल लिया और बस इतना कहा, “मैं नहीं आ सकूँगी” मैं कुछ बोल ही नहीं पाया। 

मुझ को न जाने क्यूँ लग रहा था कुछ है जो हमेशा के लिये गुज़र गया। फिर, आने वाले दिनों मेरी कॉल कभी नहीं लगी। एक बार उस को देखा था वो सर झुकाये चली गई, उस ने मुझे दूर से ही देख लिया था, शायद। 

एक दिन अचानक सामना हो गया, मैंने उस को रोका और कुछ बोलना चाहता था लेकिन रुक गया, उसने अपनी सूनी आँखों से मुझे किसी अजनबी की तरह देखा था। 

मैं बहुत मुश्किल से कुछ वक़्त और बनारस में रहा फिर एक नई कंपनी जॉइन की और बनारस छोड़ दिया। ट्रेन में बैठ कर उस के साथ बिताये वो चार साल याद आने लगे। मुझे लगा, मैंने ग़लती कर दी, जाते जाते उस को बता देना था, “मैं जा रहा हूँ, लौटूँगा नहीं।” और आख़िर ट्रेन चल पड़ी, 

मेरे ज़ेहन में उस के साथ बिताया हुआ वो वक़्त याद आने लगा और बहुत सारे सवालों ने मेरा मन कड़वाहट से भर दिया। 

मुझे इस ट्रेन से किसी स्टेशन पर उतरकर दूसरी ट्रेन लेनी थी और फिर वहाँ से तीसरी ट्रेन लेकर गंतव्य पहुँचना था। पता नहीं क्यों मगर मैं चाहता था कि यह सफ़र कभी ख़त्म ही न हो, वैसे भी मुझ को ख़ास जल्दी नहीं थी। क़रीब डेढ़ दिन का सफ़र था और मैं अंतिम स्टेशन पहुँच ही गया। नया शहर, नई नौकरी और हाँ नये लोग सब आकर्षणहीन सा लग रहा था। 

आज, बनारस से आये एक साल हो गया। यह साल मेरे अब तक के जीवन का सबसे लंबा साल रहा, और इस दौरान मैं ने बहुत महसूस किया जैसे मेरे अन्दर कुछ था जो बनारस छूट गया था या यूँ कहूँ कि सब ख़त्म हो गया था। 

मेरे जीवन को एक ही शख़्स ने दो बार पूरी तरह से बदल दिया था और इस शहर के नये हालात ने कभी मुझे ख़ास प्रभावित नहीं किया। अब बस नीरसता, उदासीनता और नकारात्मकता का भाव एकाकी जीवन का अभिन्न अंग बन चुका था। सच कहूँ मुझे यह सब अच्छा भी लगने लगा था जैसे जीवन में कुछ है जो अब निर्धारित है। 

आज, मुझे बनारस से आये लगभग दो साल हो गये थे और यह शहर और मैं एक दूसरे से और भी अनजान हो गये थे। 

एक रोज़, देर रात मेरे फोन पर उस की सहेली का मैसेज आया, ‘वो ठीक नहीं है, मिल लो आकर’। मैंने पास के शहर से उड़ान ली और दोपहर तक बनारस पहुँच गया, फिर हॉस्पिटल के उस कमरे में जहाँ वो थी। उस ने बहुत गहरी निगाहों से मुझ को देखा, उसके होंठों पर वही चिरपरिचित मुस्कुराहट आई, जो आख़री बार मैं ने तब देखी थी जब हम पहली बार मिले थे, जैसे वो कह रही थी कि आज उस को जीवन में सब कुछ मिल गया हो। मैं कुछ बोलना चाहता था मगर वो मुस्कुराहट चली गई और उसका चेहरा शिथिल होकर भाव शून्य हो गया। मैं ने पहले कमरे के फ़र्श की तरफ़ फिर छत की तरफ़ देखा और बाहर निकल आया। 

सामने उसके पापा ने मुझ से कहा, “डेढ़ साल से” . . . मैंने बीच में कहा, “अब अच्छी है वो।” उस के परिवार ने मुझे कभी पसंद नहीं किया था। 

 मैं वहाँ से बस भाग जाना चाहता था, बहुत तेज़। 

उस शाम अस्सी घाट पर गंगा की आरती बस शुरू हुई थी और मैं उस सीढ़ी पर बैठ गया जहाँ हम पहली बार मिले थे। मेरे आँसू बहने शुरू हो गये और मैं दहाड़े मार-मार कर, उसका नाम चिल्ला-चिल्ला कर रोने लगा। मेरा रुदन आरती के शोर में कहीं खो गया। मुझे लग रहा था वो दो सीढ़ी ऊपर बैठ कर मुझे देख रही है हमेशा की तरह, मैं शायद उस की आत्मा से जुड़ गया। 

मैं अस्सी घाट पर बहुत देर तक था और बाद में स्टेशन पहुँचकर सामने खड़ी ट्रेन में बैठ गया, पता नहीं वो ट्रेन कहाँ जा रही थी लेकिन जब मन होता उतर जाता, फिर कोई और ट्रेन, फिर कोई और। आज भी मुझ को जल्दी नहीं थी शायद अब कहीं पहुँचना ज़रूरी नहीं था, मैं जीते जी मर चुका था। 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

......गिलहरी
|

सारे बच्चों से आगे न दौड़ो तो आँखों के सामने…

...और सत्संग चलता रहा
|

"संत सतगुरु इस धरती पर भगवान हैं। वे…

 जिज्ञासा
|

सुबह-सुबह अख़बार खोलते ही निधन वाले कालम…

 बेशर्म
|

थियेटर से बाहर निकलते ही, पूर्णिमा की नज़र…

टिप्पणियाँ

Ayushi 2025/04/28 08:28 AM

Kahani bahut achi thee .

मधु 2025/04/18 03:50 PM

संवेदनशील कहानी। विशुद्ध प्रेम का आदान-प्रदान...चाहे कुछ ही समय के लिए ही...केवल भाग्यशाली लोग ही अनुभव कर पाते हैं।

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

नज़्म

ग़ज़ल

कहानी

कविता

रुबाई

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं