बनारस
शायरी | नज़्म अजयवीर सिंह वर्मा ’क़फ़स’1 Mar 2025 (अंक: 272, प्रथम, 2025 में प्रकाशित)
बनारस को बनारस बनाता है बनारस
अब मेरे सपनों में भी आता है बनारस
सुबह गंगा आरती शाम चाट का ठेला
रूप बदल बदल के बुलाता है बनारस
कई ख़्वाहिश कई ख़्वाब बावस्ता इससे
हर रोज़ मेरे घर पर आता है बनारस
काशी आनंदवन अविमुक्त सब प्रायः मेरे
लेकिन मुझे हर कोई बुलाता है बनारस
जीवन की एक कड़वी सच्चाई है पर
हर शरीर को पंचभूत बनाता है बनारस
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
नज़्म
ग़ज़ल
रुबाई
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं