मुझको मोहब्बत अब भी है शायद
शायरी | ग़ज़ल अजयवीर सिंह वर्मा ’क़फ़स’1 Jan 2025 (अंक: 268, प्रथम, 2025 में प्रकाशित)
बहर: मुतकारिब मुरब्बा असलम सालिम मुज़ाफ़
अरकान: फ़ेलुन फ़ऊलुन फ़ेलुन फ़ऊलुन
तक़्तीअ: 22 122 22 122
मुझ को मोहब्बत अब भी है शायद
उम्मीद-ओ-हसरत अब भी है शायद
आ जाता ख़्वाबों में आज भी वो
मुझसे उसे रग़बत अब भी है शायद
रहते हैं दर्द - ओ - ग़म साथ मेरे
ये ही रवायत अब भी है शायद
सब करते हैं दुनिया में ‘क़फ़स’ याँ
ये इश्क़ इशारत अब भी है शायद
मुद्दत हुई पर भूला नहीं मैं
दिल पे इबारत अब भी है शायद
इशारत= आनंद, चैन, आराम
रग़बत= अभिलाषा, आकांक्षा, अभिरुचि, दिलचस्पी
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
नज़्म
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं