ए शहर, देख लौट आया हूँ मैं
शायरी | नज़्म अजयवीर सिंह वर्मा ’क़फ़स’15 May 2020 (अंक: 156, द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)
ए शहर, देख लौट आया हूँ मैं
बरसों जो इरादे किए थे मैंने
और जो ख़ुद से किये थे मैंने
वो वादे निभाने आया हूँ मैं
ए शहर, देख लौट आया हूँ मैं
वो रास्ते और वो मरहले
वो चौराहे और वो फ़ासले
पैरों से अपने रोंदने आया हूँ मैं
ए शहर, देख लौट आया हूँ मैं
कुछ अपने, कुछ पराये से
बिखर गए थे मेरे घोंसले से
वो तिनके समेटने आया हूँ मैं
ए शहर, देख लौट आया हूँ मैं
बनेंगे कुछ नए और पुराने होंगे साथ
जिनको लेकर चलना होगा साथ
वो तमाम रिश्ते निभाने आया हूँ मैं
ए शहर, देख लौट आया हूँ मैं
याद है वो भूली सी कहानी भी
और साथ है वक़्त की रवानी भी
क़दम ब क़दम चलने आया हूँ मैं
ए शहर, देख लौट आया हूँ मैं
सजदा है, ए शहर, तेरे लिए
फैला दे बाँहें अपनी मेरे लिए
देख, तुझको जीने आया हूँ मैं
ए शहर, देख लौट आया हूँ मैं
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
नज़्म
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं