तुम मैं और तन्हा दिसंबर
शायरी | ग़ज़ल अजयवीर सिंह वर्मा ’क़फ़स’15 Jan 2025 (अंक: 269, द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)
ग़ैर-मुरद्दफ़ ग़ज़ल (रदीफ़ रहित)
बहर: रमल मुरब्बा सालिम
अरकान: फ़ाएलातुन फ़ाएलातुन
तक़्तीअ: 2122 2122
तुम मैं और तन्हा दिसंबर
और यह मौसम सितमगर
शाम जिस की राह देखी
ख़्वाब में आया उभरकर
शब अँधेरों में थी आयी
तारों की चादर पहनकर
दिल की बेचैनी की ख़ातिर
आया था कूचा टहलकर
इस मोहब्बत में ‘क़फ़स’ अब
चीरता है दिल सितमगर
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
- अक्सर इस इश्क़ में ऐसा क्यों होता है
- आँसू बहाकर अच्छा लगा
- इब्तिदाई उल्फ़त हो तुम
- इश्क़ को इश्क़ अब कहो कैसे
- जान पहचाना ख़्वाब आया है
- जो ख़ुद नहीं जाना वो जताये नासेह
- तुम मैं और तन्हा दिसंबर
- तुम हो कहाँ, कहाँ हो तुम
- मुझको मोहब्बत अब भी है शायद
- यादों की फिर महक छाई है
- रहमतों का वक़्त आया, मेरे मौला
- वो बहुत सख़्त रवाँ गुज़री है
- सुन यह कहानी तेरी है
नज़्म
कहानी
कविता
रुबाई
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं