मैं उलूरू चट्टान हूँ
काव्य साहित्य | कविता अजयवीर सिंह वर्मा ’क़फ़स’15 Mar 2025 (अंक: 273, द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)
वर्षों के कटाव से बनी मैं बलुआ चट्टान हूँ
रेगिस्तान के सपाट से मैं उभरी चट्टान हूँ
आदि से खड़ी निर्जीव मैं उलूरू चट्टान हूँ
अपने झरने, मैं अपना मौसम रखती हूँ
मेरा अपना एक वानस्पतिक शास्त्र है
और अनूठा इकोलॉजी तंत्र रखती हूँ
सुबह से शाम तक सूरज की किरणों में
सारा दिन मैं, एक रंग बदलती चट्टान हूँ
आदि से खड़ी निर्जीव मैं उलूरू चट्टान हूँ
इक सौ इकत्तीस° पूर्व पच्चीस° दक्षिण में
आकाश गंगा, पृथ्वी के दक्षिणी गोलार्ध में
हर रात को एक अनोखी छटा बिखेरती है
चाँद तारे सब मेरे चारों सू चक्कर लगाते हैं
ऐबरिजनी इतिहास की पवित्र चट्टान हूँ
आदि से खड़ी निर्जीव मैं उलूरू चट्टान हूँ
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
ग़ज़ल
- अक्सर इस इश्क़ में ऐसा क्यों होता है
- आँसू बहाकर अच्छा लगा
- इब्तिदाई उल्फ़त हो तुम
- इश्क़ को इश्क़ अब कहो कैसे
- जान पहचाना ख़्वाब आया है
- जो ख़ुद नहीं जाना वो जताये नासेह
- तुम मैं और तन्हा दिसंबर
- तुम हो कहाँ, कहाँ हो तुम
- मुझको मोहब्बत अब भी है शायद
- यादों की फिर महक छाई है
- रहमतों का वक़्त आया, मेरे मौला
- वो बहुत सख़्त रवाँ गुज़री है
- सुन यह कहानी तेरी है
नज़्म
कहानी
कविता
रुबाई
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं