अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

बहू का दर्द

 

जाने क्यों आज अपने बेटे प्रतीक का पक्ष ले रही सीमा को मन ही मन दुख हो रहा था अपनी बहू तारा के लिए। क्योंकि वो ग़लत का साथ दे रही थी। ऐसे पति के साथ कोई रह भी कैसे सकता है? 

बस सीमा तो अपने बेटे कि उजड़ती गृहस्थी को नहीं देख पा रही थी इसलिए अपने बेटे की ग़लतियों पर पर्दा डाल रही थी। 

बहू तारा ने जब सीमा के पाँव पकड़ सही का पक्ष लेने को कहा तो सीमा की रुलाई फूट पड़ी और बोली, “बेटा समय रहते अगर मैं इस बेटे का पक्ष न लेती तो आज ये दिन न देखना पड़ता। मुझे माफ़ कर दो।”

तारा ने सीमा को गले लगा लिया बोली, “आप अब सही हो माँ। मेरा पक्ष ले आपने मुझे बहू से बेटी बना लिया लेकिन इन हालातों में प्रतीक के साथ रहना मुमकिन नहीं। अब छोटू पर भी इन परिस्थितियों का असर होता है। वो मुझसे अपने पापा के बारे में जो सवाल पूछता है उनका में क्या जवाब दूँ?” 

सीमा निरुत्तर थी उससे भी कभी-कभी सहमा-सा छोटू अपने पापा के व्यवहार पर सवाल करता लेकिन उसके पास कोई जवाब न होता। नशे में प्रतीक के बहकते क़दम और उसकी नशे में बोली जाने वाली गाली-गलौज करना साथ ही तारा को मारना। ये सब दिन-प्रतिदिन असहनीय होता जा रहा था फिर छोटू तो बच्चा था। 

सीमा को अब अपने बरसों पहले की ग़लती का अहसास हो रहा था। प्रतीक जब 20 वर्ष का होगा तब एक बार अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर आया तब उसके पापा ने उसे बहुत डाँटा व पिटाई की तब सीमा ने बीच-बचाव किया। उसके बाद जब भी लेट आता, घर का दरवाज़ा खोल दो-चार बात कह सो जाती। धीरे-धीरे उसकी आदत हो गयी। कुछ वर्षों बाद प्रतीक के पापा एक दुर्घटना में चल बसे। अब उस पर कोई रोक-टोक न थी। शादी के वक़्त कुछ सँभला रहा लेकिन पुरानी आदतें इतनी जल्दी पीछा कहाँ छोड़ती हैं। वो फिर इसी राह पर चल पड़ा। रोज़ाना के झगड़े शुरू हो गये इसी दौरान तारा की गोद भर गई। घर का ख़र्च भी बढ़ गया था ऐसी स्थिति में तारा ने नौकरी ढूँढ़ ली।

वो छोटू के साथ अपनी ख़ुशियाँ ढूँढ़ने लगी लेकिन प्रतीक ने अपनी लत न छोड़ी। कई बार तारा ने अपनी सास सीमा से शिकायत की लेकिन उनके लाख समझाने पर भी वो उसी शराब के नशे में झूम रहा था। 

तारा ने कई बार तलाक़ की धमकी दी लेकिन प्रतीक पर कोई असर न हुआ। 

आज तो हद ही कर दी तारा के शराब पीने को रुपये ना देने पर मासूम छोटू के सामने तारा से मारपीट करने लगा। सीमा का बीच-बचाव भी कुछ काम न आया। छोटू सहमा-सा सब देख पलंग पर चादर से मुँह ढक लेटा था। सहमे छोटू को देख सीमा ने उसी वक़्त तारा से कहा, “कब तक इस शराबी जुआरी के साथ अपने व छोटू का जीवन बर्बाद करती रहोगी। जल्द ही कोर्ट में तलाक़ की अर्ज़ी लगा दो। अपने बेटे के कारण पोते का जीवन बर्बाद नहीं कर सकती। तुम भी जो सज़ा काट रही हो उससे मुक्त हो जाओ और अपने जीवन को नई दिशा दो। बहू मैं तुम्हारा ये दर्द और सहन नहीं कर सकती।”

तारा अवाक्‌ सी सीमा को देखती रह गई उसने सोचा भी नहीं था कि उसकी सास एक दिन उसका तलाक़ में साथ देगी। 

सीमा आज चुपचाप सी बिस्तर पर करवटें बदल रही थी तभी तारा सीमा के पास आकर बैठ गई। उसने देखा उनकी आँखें भीगी थीं और नींद आँखों से कोसों दूर थी। तारा ने चादर ओढ़ाते हुए कहा, “माँ सच आपका दिल बहुत बड़ा है। आपने मेरे व छोटू के लिए ये फ़ैसला लेकर साबित कर दिया।”

सुबह सीमा ने तारा को अपने कंगन देकर कहा, “जब भी रुपया पैसा चाहिए, इन्हें बेच देना। मेरे बेटे के कारण बहुत कष्ट देख लिए। जा आज कोर्ट में तलाक़ की अर्ज़ी लगा दे।”

तारा की आँखों में आँसू थे। वो आज समझ नहीं पा रही थी। सीमा के इस फ़ैसले पर क्या करे! तभी सीमा ने कहा, “बेटा, अपने छोटू के बारे में सोच। प्रतीक का जीवन तो बर्बाद हो ही चुका है। उसके कारण मैं अपने पोते का जीवन बर्बाद नहीं कर सकती। जाओ वकील साहब से मैंने बात कर ली है, वो इंतज़ार करते होंगे।”

अंदर के कमरे से शराबी प्रतीक बड़े आराम से उठ तारा को आवाज़ लगा रहा था। लेकिन नन्हा छोटू दादी से चिपक कर सो गया। 

तारा अपने बेटे के लिए पर्स उठाकर वकील साहब से मिलने के लिए निकल चुकी थी। 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

......गिलहरी
|

सारे बच्चों से आगे न दौड़ो तो आँखों के सामने…

...और सत्संग चलता रहा
|

"संत सतगुरु इस धरती पर भगवान हैं। वे…

 जिज्ञासा
|

सुबह-सुबह अख़बार खोलते ही निधन वाले कालम…

 बेशर्म
|

थियेटर से बाहर निकलते ही, पूर्णिमा की नज़र…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी

कविता

लघुकथा

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं