समझदारी
काव्य साहित्य | कविता भुवनेश्वरी पाण्डे ‘भानुजा’1 Sep 2021 (अंक: 188, प्रथम, 2021 में प्रकाशित)
अचानक बादल हटा के,
जो धूप छम से निकल आई,
मैं गुलाबी रंग में रँग गई।
बाहर तितली को जो मँडराते देखा,
तो मेरे पैरों में बिजली की पायलें बँध गईं,
हवा के झोंके ने जैसे याद दिला दी हो,
कोई भूली बात –
चेहरा मुस्कुराहटों से भर उठा।
चिड़ियों की बहसा-बहसी जो सुनी तो,
मायके का आँगन याद आ गया,
उस दिन किसी ने यूँ भली-सी बात कह दी कि –
अपने को निहारने दर्पण के आगे चली गई।
कभी-कभी लगता है कि गुलाबी से लाल,
लाल से नारंगी रंग प्रकट हो रहा है,
या बचपन से जवानी,
जवानी से समझदारी निकल रही है॥
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
स्मृति लेख
कविता - हाइकु
कहानी
सामाजिक आलेख
ललित निबन्ध
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं