हमने गीता का उदय देखा है
काव्य साहित्य | कविता महेश रौतेला15 May 2020
कब दुख को हमने खोजा है
कब सुख को हमने पकड़ा है,
हम वीतराग से चलते हैं
श्रीकृष्ण कन्हैया से मिलते हैं।
हमने महाभारत नहीं देखा है
न युद्धभूमि में वैराग्य ढूँढ़ा है,
पर एक चीत्कार सुनते आये हैं
युग को कलियुग कहते आये हैं।
बहुत ऊँचे शिखरों तक हम हैं
कुछ कह आये, कुछ कहने को हैं,
समय चलता है तो चलता जाय
हमने कब उसको रोका है।
हमने लँगड़़ाने का नहीं सोचा है
पर ध्वजा हमारी भी टूटी है,
हमने कृष्ण पक्ष भी देखा है
शुक्ल पक्ष कब किसने रोका है!
वनवास हमारे ग्रंथों में है
अज्ञातवास भी मिल जाता है,
समय के पंखों पर उड़ते-उड़ते
हमने गीता का उदय देखा है।
हमने कब श्री राम से प्रश्न किया है
कब श्रीकृष्ण से कुछ पूछा है,
जब-जब कथा उनकी आयी है
सब निर्विकार हो जाता है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अरे सुबह, तू उठ आयी है
- आपको मेरी रचना पढ़ने की आवश्यकता नहीं
- आरक्षण की व्यथा
- इसी प्यार के लिए
- इसी मनुष्य की विभा सूर्य सी चमकती
- उठो, उठो भारती, यही शुभ मुहूर्त है
- उम्र मैंने खोयी है
- कभी प्यार में तुम आओ तो
- कितने सच्च मुट्ठी में
- गाँव तुम्हें लिख दूँ चिट्ठी
- चलो, फिर से कुछ कहें
- चुलबुली चिड़िया
- जब आँखों से आ रहा था प्यार
- जो गीत तुम्हारे अन्दर है
- तुम्हारी तुलना
- तूने तपस्या अपनी तरह की
- तेरी यादों का कोहरा
- तेरे शरमाने से, खुशी हुआ करती है
- दुनिया से जाते समय
- दूध सी मेरी बातें
- दोस्त, शब्दों के अन्दर हो!
- पर क़दम-क़दम पर गिना गया हूँ
- पानी
- फिर एक बार कहूँ, मुझे प्यार है
- बस, अच्छा लगता है
- बहुत बड़ी बात हो गयी है, गाँव में भेड़िया घुस आया है
- बातें कहाँ पूरी होती हैं?
- मेरा पता:
- मैं चमकता सूरज नहीं
- मैं तुमसे प्यार करता हूँ
- मैं वहीं ठहर गया हूँ
- मैं समय से कह आया हूँ
- मैंने पत्र लिखा था
- मैंने सबसे पहले
- मैंने सोचा
- लगता है
- वर्ष कहाँ चला गया है
- सब सुहावना था
- सुख भी मेरा तिनका-तिनका
- हम दौड़ते रहे
- हम पल-पल चुक रहे हैं
- हम सोचते हैं
- हमने गीता का उदय देखा है
- हे कृष्ण जब
स्मृति लेख
कहानी
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}