पिता जी उम्र के उस पड़ाव पर
कथा साहित्य | कहानी महेश रौतेला15 Apr 2022 (अंक: 203, द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)
पिता जी बैठे रहते थे
उम्र के उस पड़ाव पर
चिलम पीते थे, 
एक गम्भीर सोच के साथ
धुआँ उड़ाते थे। 
चाय को घूँट-घूँट पी
गिलास लुढ़का देते थे
जैसे स्नेह के अहसास लुढ़कते हैं। 
आड़ू, खुमानी, नारंगी खाते थे, 
पहाड़ पर उतरी धूप को देख
सटीक समय बता
विद्यालय जाने को कहते थे। 
पिता जी अन्न की महिमा बता
अन्नग्रहण करते थे, 
यदाकदा खेतों को झाँक
जीजिविषा में प्राण भर 
ऊँचाई पर स्वयं चढ़ने को बोलते थे। 
जाड़ों में अंगीठी जला
अंगारों को देख, 
ख़ुश हो जाते थे। 
उनकी खाँसी
निडर बनाती थी, 
लाठी की खट-खट
आश्वस्त करती थी। 
अंकगणित के प्रश्नों पर
अपनी बुद्धि खोल, 
हमारे सामने रख देते थे, 
हम सहमे-सिमटे से
इधर-उधर देख जी चुराते थे। 
पिता जी बसंत, बर्षा, गरमी
शरद, हेमन्त, शिशिर स्वयं बन
हमें आगे उतारते थे। 
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अपनी धरती अच्छी हो
 - अभी-अभी मैंने प्यार की बातों में मिठास घोली है
 - अरे सुबह, तू उठ आयी है
 - अहमदाबाद विमान दुर्घटना
 - आपको मेरी रचना पढ़ने की आवश्यकता नहीं
 - आपने कभी सपना देखा क्या?
 - आरक्षण की व्यथा
 - इतने शब्दों, इतने स्वरों के बाद
 - इतिहास सुनो जो मरा नहीं है
 - इस पार हमारा जीवन है
 - इस पार हमारी नौका थी
 - इसी प्यार के लिए
 - इसी मनुष्य की विभा सूर्य सी चमकती
 - उठो रात अब जागो तो
 - उठो, उठो भारती, यही शुभ मुहूर्त है
 - उन्हें क्या कष्ट था?
 - उम्र मैंने खोयी है
 - उस दिन कोई तारीख़ नहीं थी
 - एक अच्छा दिन निकला
 - एक बच्चे की दौड़
 - ऐसा विद्यालय मेरा होगा
 - ओ धरा
 - ओ मनुष्य
 - कभी प्यार में तुम आओ तो
 - कभी-कभी मन करता है
 - कल फिर उदय होना
 - कहते-कहते थका नहीं हूँ
 - कहने को तो दिन बहुत हैं
 - कितने सच्च मुट्ठी में
 - किसी का अचानक निकल जाना
 - किसे दोष दूँ
 - कैसे कह दूँ प्यार नहीं था
 - कौसानी (उत्तराखण्ड) की महिला
 - खिसक जाते हैं गाँव-शहर
 - गाँव तुम्हें लिख दूँ चिट्ठी
 - गाँव हमारा
 - गीता-संदर्भ
 - चल रे जीवन विविध रूप में
 - चलो चलें अब बहुत हो गया है
 - चलो, गुम हो जाते हैं
 - चलो, फिर से कुछ कहें
 - चलो, लौट आवो
 - चुलबुली चिड़िया
 - जब आँखों से आ रहा था प्यार
 - जब तनाव आता है
 - जब भी लौटना, मिल के जाना
 - जिये हुए प्यार में
 - जो गीत तुम्हारे अन्दर है
 - झूठ बहुत बिकता है
 - तुम तो मेरे घर हो कान्हा
 - तुम धरा से अलग, कभी हुए ही नहीं
 - तुम सत्य में सुख लेते हो
 - तुम्हारी तुलना
 - तूने तपस्या अपनी तरह की
 - तेरी यादों का कोहरा
 - तेरे शरमाने से, खुशी हुआ करती है
 - थोड़ा सा प्यार हमने किया
 - दुख तो बहुत पास खड़ा है
 - दुनिया से जाते समय
 - दूध सी मेरी बातें
 - देव मुझमें रहते हैं
 - देश में भेड़िया घुस आया है
 - दोस्त, शब्दों के अन्दर हो!
 - नदी तब अधिक सुन्दर थी
 - नम हो चुकी हैं आँखें
 - निर्मल, शीतल शिखर हमारे
 - पत्र
 - पर क़दम-क़दम पर गिना गया हूँ
 - पानी
 - पिता
 - प्यार
 - प्यार कब शान्ति बन गया!
 - प्यार तो प्रखर था
 - प्यार ही प्रवाह है
 - प्यार – 02
 - प्रभु
 - फिर एक बार कहूँ, मुझे प्यार है
 - बद्रीनाथ
 - बस, अच्छा लगता है
 - बहुत थका तो नहीं हूँ
 - बहुत बड़ी बात हो गयी है, गाँव में भेड़िया घुस आया है
 - बहुत शाम हो गयी
 - बातें कहाँ पूरी होती हैं?
 - बुरांश
 - भारतवर्ष
 - मन करता है
 - मनुष्य
 - ममता
 - मर कर कहाँ जाया करूँगा
 - मानव तेरा अस्तित्व रहेगा
 - मेरा गाँव
 - मेरा पता:
 - मैं चमकता सूरज नहीं
 - मैं तुमसे प्यार करता हूँ
 - मैं पिता हूँ
 - मैं बिगुल बजाता रहता हूँ
 - मैं भूल गया हूँ पथ के कंकड़
 - मैं वहीं ठहर गया हूँ
 - मैं समय की धार रहूँ
 - मैं समय से कह आया हूँ
 - मैं ही था जो चुप था
 - मैंने उन्हें देखा था
 - मैंने पत्र लिखा था
 - मैंने सबसे पहले
 - मैंने सोचा
 - मैंने सोचा अमृत बरसेगा
 - यह पानी का आन्दोलन है
 - ये आलोक तुम्हारा ही तो है
 - ये पहाड़ मुझे घेर न लें
 - लगता है
 - लेकिन सन्तोष है
 - वर्ष कहाँ चला गया है
 - वही स्वर्ग बन गया, जहाँ देवता बस गये
 - वे कठिन दिन
 - शुभकामनाएँ
 - सत्यार्थः
 - सब सुहावना था
 - सरस्वती वरदान दे
 - सुख भी मेरा तिनका-तिनका
 - सुबह सबेरे आये थे तुम
 - स्नेहिल जीवन
 - हम दौड़ते रहे
 - हम पल-पल चुक रहे हैं
 - हम भी यहीं से गुज़रे थे साथी
 - हम सोचते हैं
 - हमने गीता का उदय देखा है
 - हर क्षण जिया था मैं
 - हर मरा व्यक्ति ईमानदार होता है!
 - हिमालय
 - हे कृष्ण जब
 - हे दर्द यहीं अब रुक जाओ
 - हे भगवान तुम्हें रट लूँ तो
 - ज़िन्दगी कुछ मेरी थी
 - ज़िन्दगी सोने न देगी
 
यात्रा वृत्तांत
ललित निबन्ध
स्मृति लेख
यात्रा-संस्मरण
कहानी
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-01
 - ठंडी सड़क (नैनीताल)-02
 - ठंडी सड़क (नैनीताल)-03
 - ठंडी सड़क (नैनीताल)-04
 - ठंडी सड़क (नैनीताल)-05
 - ठंडी सड़क (नैनीताल)-06
 - ठंडी सड़क (नैनीताल)-07
 - ठंडी सड़क (नैनीताल)-08
 - ठंडी सड़क (नैनीताल)-09
 - ठंडी सड़क (नैनीताल)-10
 - ठंडी सड़क (नैनीताल)-11
 - नानी तुमने कभी प्यार किया था? - 1
 - नानी तुमने कभी प्यार किया था? - 2
 - परी और जादुई फूल
 - पिता जी उम्र के उस पड़ाव पर
 - बेंत
 - लिफ़ाफ़ा
 
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं