मुनस्यारी (उत्तराखण्ड) यात्रा-02
संस्मरण | यात्रा वृत्तांत महेश रौतेला1 Dec 2024 (अंक: 266, प्रथम, 2024 में प्रकाशित)
मुनस्यारी से लौटते हुए हिमालय को देखा, जहाँ से कहा जाता है पांडवों ने अन्तिम बार पाँच चूल्हे उन शिखरों पर लगाये, इसलिए इन्हें पंचाचूली कहा जाता है। वन से कार जा रही है। पांडवों के वनवास के समय कहा जाता है कि एक बार द्रौपदी को दूर सुगंधित फूल दिखा और वह उसे पाना चाह रही थी। भीम उसे लेने गये तो रास्ते के किनारे एक बूढ़ा बैठा था और उसकी पूँछ रास्ते पर थी। भीम ने उनसे पूँछ हटाने को कहा। बूढ़े ने कहा, “तुम हटा लो यदि तुम्हें आगे जाना है तो।” भीम ने पूँछ हटाने की कोशिश की लेकिन वे उसे हटा नहीं सके। तब उन्हें हनुमानजी का स्मरण हुआ। और वे बोले, “प्रभु कृपा कीजिए।” हनुमानजी ने फिर अपनी पूँछ हटा दी।
लौटते समय मुनस्यारी के वृक्ष पीछे छूटते जा रहे हैं। खलिया शिखर (टॉप) की ओर सैलानी पर्वतारोहण करने जा रहे हैं। हिमालय शिखर सुनहरे से श्वेत हो चुके हैं। ऊपर पहाड़ से गिर कर एक गाय सड़क के किनारे पड़ी है, मरी हुई। उसको 30-40 गिद्ध खा रहे हैं। पर्यटक इस दृश्य का विडियो बना रहे हैं। जीवन किसी भी स्थिति में उत्सव बन सकता है, ऐसा लग रहा है। बिर्थी झरने पर कार रुकती है। झरना दृश्य और अदृश्य सौन्दर्य से परिपूर्ण है। सामने पहाड़ी पर दो महिलाएँ घास काट रही हैं।
“घास अब घास नहीं है
जानवरों का खाना है,
अब वह घास नहीं
दूध बन चुकी है,
घास अब घास नहीं
खेत की खाद बन चुकी है,
घास अब घास नहीं
लहलहाती फ़सल बन चुकी है।”
कौसानी आते-आते सूरज अस्ताचल की ओर दिखने लगा है। रानीखेत जाना है। कहते हैं रानीखेत का नाम रानी पद्मिनी के नाम पड़ा है जो कत्यूरी राजवंश से थी। उन्हें रानीखेत बहुत अच्छा लगता था। रानीखेत कुमाऊँ रेजिमेंट का मुख्यालय भी है। ‘कटी पतंग’ फ़िल्म की शूटिंग यहाँ भी हुई थी। घिघारिखाल पर पकौड़ों के साथ चाय पी। अँधेरा घिर चुका है। वाल्मीकि जयन्ती है। जुलूस निकल रहा है। लेकिन वाल्मीकि जी का लिखा कुछ भी नहीं बज रहा है। प्राकृतिक सौन्दर्य अपने चरम पर है। बाल मिठाई यहाँ भी प्रचुर मात्रा में दिखाई दे रही है। रास्ते में मनभावन नाश्ता करने के अच्छे रेस्टोरेंट हैं। गरमपानी से आगे कैंची धाम पहुँचे हैं। रास्ता खुला है जाम की स्थिति नहीं मिली। ‘बाबा नीम करौरी’ से मन ही मन कहा बस रास्ता ऐसे ही खुला मिले यात्रियों को। भवाली होते हुए नैनीताल पहुँचे। नैनीताल को कुछ ऐसे याद किया:
“फिर उसी सुबह से
मुलाक़ात हो गयी,
झील नाव विहीन थी
हवा परिवर्तनशील थी,
आश का स्पर्श था।
संग-संग टहलना
ठंड बहुत निकट थी,
राह पर दिखा था
परंपरा में बिगाड़ था।
समय एक कील सा
गड़ गया तो गड़ गया,
पाठ्यक्रम साफ़ था
नक्षत्र सब अस्त थे।
जिस जगह को देखता
पतझड़ वहाँ खड़ा था,
परिवर्तन मार्ग में
कील सा गड़ा था।
फिर उसी सुबह में
एकाकार हो गया,
अपनी दौड़, दौड़कर
शान्त चित्त हो गया।
बात में तथ्य था
समय में ग़ुरूर था,
पग जो शरमा गये
उनका भी क़ुसूर था।”
नैनीताल का रूप पहले से बहुत कुछ बदल गया है। अब तल्लीताल से स्नोव्यू होते हुए मल्लीताल कार से जा सकते हैं। पहले पैदल स्नोव्यू चढ़ना पड़ता था। रोपवे की सुविधा भी है। झील में जल भरपूर है। मई 2017 में झील का जल स्तर बहुत कम देखकर बहुत दुख हुआ था और मैंने लिखा था:
“प्रिय,
मैं तुम्हारी याद में सूखे जा रही हूँ। कहते हैं कभी सती माँ की आँख यहाँ गिरी थी। नैना देवी का मंदिर इसका साक्षी है। कभी मैं भरी-पूरी रहती थी। तुम नाव में कभी अकेले कभी अपने साथियों के साथ नौकायन करते थे। नाव में बैठकर जब तुम मेरे जल को छूते थे तो मैं आनन्द में सिहर उठती थी। मछलियाँ मेरे सुख और आनन्द की सहभागी होती थीं। बत्तखों का झुंड सबको आकर्षित करता था। ‘वक़्त’ फ़िल्म का गाना ‘दिन हैं बहार के . . .’ तुम्हें अब भी रोमांचित करता होगा। प्रिय, अब मैं तुम्हारे कार्य-कलापों से दुखी हूँ। तुमने गर्जों, गुफाओं में बड़े-बड़े होटल और कंक्रीट की सड़कें बना दी हैं। मेरे जल भरण क्षेत्रों को नष्ट कर दिया है। गंदगी से आसपास के क्षेत्रों को मलिन कर दिया है। यही गंदगी बह कर मुझमें समा जाती है। प्रिय, यह सब दुखद है। मेरे मरने का समय नहीं हुआ है लेकिन तुम मुझे आत्महत्या को विवश कर रहे हो। मैं मर जाऊँगी तो तुम्हारी भावनाएँ, प्यार अपने आप समाप्त हो जाएँगे और तुम संकट में आ जाओगे। जो प्यार मेरे कारण विविध रंगी होता है, वह विलुप्त हो जायेगा। प्रिय, मेरे बारे में सोचो। अभी मैं पहले की तरह जीवंत हो सकती हूँ, यदि भीड़, गंदगी और अनियंत्रित निर्माण को समाप्त कर दो। तुम मेरे सूखे किनारों से भयभीत नहीं हो क्या? मैंने बहुत सुन्दर कहानियाँ अतीत में कही हैं और बहुत सी शेष हैं। मैं जीना चाहती हूँ, यदि तुम साथ दो।
तुम्हारी
प्यारी नैनी झील, नैनीताल“
टिफ़िन टॉप के बारे में अगस्त 2024 में एक समाचार पत्र में छपा था:
“नैनीताल नगर की दक्षिणी पहाड़ी पर स्थित बेहद लोकप्रिय पर्यटक स्थल टिफ़िन टॉप चोटी पर बनी डोरोथी सीट मंगलवार देर रात्रि ढह गई। भूस्खलन के बाद यह पर्यटक स्थल इतिहास बन कर रह गया। रात 11 बजे के बाद तेज़ आवाज़ से शहर गूँज उठा और भारी भरकम बोल्डर टिफ़िन टॉप से नीचे आ गये। क्षेत्र में आबादी न होने से जानमाल की हानि की आशंका नहीं है।
“नैनीताल के दक्षिण की 2290 मीटर की ऊँचाई पर स्थित टिफ़िन टॉप में हर वर्ष लाखों की तादाद में पर्यटकों सहित स्थानीय नागरिक बेहतरीन प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेने आते रहे हैं।” डोरोथी एक अँग्रेज़ अधिकारी (कर्नल) की पत्नी थी जो यहाँ बैठकर पेटिंग/ चित्रकारी करती थी, उसी के नाम पर डोरोथी सीट थी।
हमें पहाड़ के शहरों की समता को अनदेखा नहीं करना चाहिए। अत्यधिक निर्माण से भू धसाव की घटनाएँ बढ़ रही हैं। आख़िर पहाड़ को कितना खोदा जा सकता है!
पहाड़ ऐसी जगह है जहाँ से बहुत दूर तक दिखायी देता है।
––क्रमशः
मुनस्यारी (उत्तराखण्ड) यात्रा-02
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
जापान की ‘टी-सेरेमनी’ या चाय समारोह
यात्रा वृत्तांत | सरोजिनी पाण्डेयहिंदू धर्म की सनातन व्यवस्थाओं के…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अपनी धरती अच्छी हो
- अभी-अभी मैंने प्यार की बातों में मिठास घोली है
- अरे सुबह, तू उठ आयी है
- आपको मेरी रचना पढ़ने की आवश्यकता नहीं
- आपने कभी सपना देखा क्या?
- आरक्षण की व्यथा
- इस पार हमारा जीवन है
- इस पार हमारी नौका थी
- इसी प्यार के लिए
- इसी मनुष्य की विभा सूर्य सी चमकती
- उठो रात अब जागो तो
- उठो, उठो भारती, यही शुभ मुहूर्त है
- उम्र मैंने खोयी है
- उस दिन कोई तारीख़ नहीं थी
- एक अच्छा दिन निकला
- एक बच्चे की दौड़
- ओ धरा
- ओ मनुष्य
- कभी प्यार में तुम आओ तो
- कभी-कभी मन करता है
- कहते-कहते थका नहीं हूँ
- कहने को तो दिन बहुत हैं
- कितने सच्च मुट्ठी में
- किसे दोष दूँ
- कैसे कह दूँ प्यार नहीं था
- कौसानी (उत्तराखण्ड) की महिला
- खिसक जाते हैं गाँव-शहर
- गाँव तुम्हें लिख दूँ चिट्ठी
- गाँव हमारा
- गीता-संदर्भ
- चल रे जीवन विविध रूप में
- चलो चलें अब बहुत हो गया है
- चलो, गुम हो जाते हैं
- चलो, फिर से कुछ कहें
- चलो, लौट आवो
- चुलबुली चिड़िया
- जब आँखों से आ रहा था प्यार
- जब तनाव आता है
- जब भी लौटना, मिल के जाना
- जिये हुए प्यार में
- जो गीत तुम्हारे अन्दर है
- झूठ बहुत बिकता है
- तुम तो मेरे घर हो कान्हा
- तुम सत्य में सुख लेते हो
- तुम्हारी तुलना
- तूने तपस्या अपनी तरह की
- तेरी यादों का कोहरा
- तेरे शरमाने से, खुशी हुआ करती है
- थोड़ा सा प्यार हमने किया
- दुख तो बहुत पास खड़ा है
- दुनिया से जाते समय
- दूध सी मेरी बातें
- देव मुझमें रहते हैं
- दोस्त, शब्दों के अन्दर हो!
- नदी तब अधिक सुन्दर थी
- नम हो चुकी हैं आँखें
- निर्मल, शीतल शिखर हमारे
- पत्र
- पर क़दम-क़दम पर गिना गया हूँ
- पानी
- पिता
- प्यार
- प्यार कब शान्ति बन गया!
- प्यार ही प्रवाह है
- प्रभु
- फिर एक बार कहूँ, मुझे प्यार है
- बद्रीनाथ
- बस, अच्छा लगता है
- बहुत थका तो नहीं हूँ
- बहुत बड़ी बात हो गयी है, गाँव में भेड़िया घुस आया है
- बहुत शाम हो गयी
- बातें कहाँ पूरी होती हैं?
- भारतवर्ष
- मन करता है
- मनुष्य
- ममता
- मानव तेरा अस्तित्व रहेगा
- मेरा गाँव
- मेरा पता:
- मैं चमकता सूरज नहीं
- मैं तुमसे प्यार करता हूँ
- मैं पिता हूँ
- मैं बिगुल बजाता रहता हूँ
- मैं भूल गया हूँ पथ के कंकड़
- मैं वहीं ठहर गया हूँ
- मैं समय की धार रहूँ
- मैं समय से कह आया हूँ
- मैं ही था जो चुप था
- मैंने उन्हें देखा था
- मैंने पत्र लिखा था
- मैंने सबसे पहले
- मैंने सोचा
- मैंने सोचा अमृत बरसेगा
- यह पानी का आन्दोलन है
- ये आलोक तुम्हारा ही तो है
- ये पहाड़ मुझे घेर न लें
- लगता है
- वर्ष कहाँ चला गया है
- वही स्वर्ग बन गया, जहाँ देवता बस गये
- वे कठिन दिन
- शुभकामनाएँ
- सत्यार्थः
- सब सुहावना था
- सरस्वती वरदान दे
- सुख भी मेरा तिनका-तिनका
- सुबह सबेरे आये थे तुम
- स्नेहिल जीवन
- हम दौड़ते रहे
- हम पल-पल चुक रहे हैं
- हम भी यहीं से गुज़रे थे साथी
- हम सोचते हैं
- हमने गीता का उदय देखा है
- हर क्षण जिया था मैं
- हिमालय
- हे कृष्ण जब
- हे दर्द यहीं अब रुक जाओ
- हे भगवान तुम्हें रट लूँ तो
- ज़िन्दगी कुछ मेरी थी
- ज़िन्दगी सोने न देगी
यात्रा वृत्तांत
यात्रा-संस्मरण
कहानी
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-01
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-02
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-03
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-04
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-05
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-06
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-07
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-08
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-09
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-10
- ठंडी सड़क (नैनीताल)-11
- नानी तुमने कभी प्यार किया था? - 1
- नानी तुमने कभी प्यार किया था? - 2
- परी और जादुई फूल
- पिता जी उम्र के उस पड़ाव पर
- बेंत
- लिफ़ाफ़ा
ललित निबन्ध
स्मृति लेख
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं