रोहिड़ा के फूल
काव्य साहित्य | कविता रामदयाल रोहज15 May 2020
खिले फूल लाखों रोहिड़ा
जैसे मरुधर की आँखें
धधक रहे अंगारों से
जलती तरुवर की शाखें
भरे हुए मकरंद से पूरे
फिर भी जलते जाते
कान पकड़ कर गर्मी को
महीनों से पुन: जगाते
मरु तांडव कम करने को
जप करता जीवन सारा
टीले-शिवलिंग पर हरदिन
करता रहता जल धारा
जिसे सजाकर बालों में
हर्षित होती बन बाला
बन जाती है ग़ज़ब परी
कंठों में पहन कर माला
खिले फूल से गोल गाल
यौवन छल-छल करता है
मुग्ध रवि निज क़दमों को
धीरे-धीरे धरता है
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अचला सुन्दरी
- गर्मी की चुड़ैल
- चाँद का जादू
- छोटा सा गाँव हमारा
- तलवार थाम बादल आया
- ताल ठोंकता अमलतास
- थार का सैनिक
- धनुष गगन में टाँग दिया
- नाचे बिजली गाते घन
- नीली छतरी वाली
- पर्वत
- पर्वत की ज़ुबानी
- पाँच बज गये
- पानी
- पैर व चप्पलें
- प्यासी धरती प्यासे लोग
- बरसात के बाद
- रोहिड़ा के फूल
- वसंत
- सच्चा साधक
- साहित्य
- स्वर्ण टीले
- हवन करता जेष्ठ
- हिम्मत की क़ीमत
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}