क्रोध हूँ मैं
काव्य साहित्य | कविता राघवेन्द्र पाण्डेय 'राघव'23 Feb 2019
देखकर निज वैर बँधता जीव अपने आप मुझमें
क्रोध हूँ मैं
मैं बहुत बलवान हूँ
नियति और विधान हूँ
सृजन का प्रथमांश
पूरी सृष्टि का अवसान हूँ
मैं जला देता हृदय को, अग्नि का सा ताप मुझमें
क्रोध हूँ मैं
स्वजन को विगलित करूँगा
बुद्धिनाशक बाण हूँ
दनुज का सिरमौर
सात्विक वृंद अरि का प्राण हूँ
मित्र हूँ दुःस्वप्न का, है कोटिशः अभिशाप मुझमें
क्रोध हूँ मैं
रुद्र के त्रयनेत्र से
भस्मित किया कंदर्प को
यज्ञलौ बन किया मैंने
व्यथित तक्षक सर्प को
कलुष मन का गीत हूँ मैं, द्वेष का आलाप मुझमें
क्रोध हूँ मैं
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
किशोर साहित्य कविता
कविता-मुक्तक
गीत-नवगीत
ग़ज़ल
कविता
अनूदित कविता
नज़्म
बाल साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं