शब्दो
काव्य साहित्य | कविता डॉ. परमजीत ओबराय1 Feb 2020 (अंक: 149, प्रथम, 2020 में प्रकाशित)
शब्दो आओ,
कल्पनाएँ बिखरी हुईं हैं।
विचार राह देखते हैं,
बुद्धि चलने लगी है,
क़लम भी हाथ में आने को,
आतुर है।
पृष्ठ भी खाली हैं,
जैसे सजे हैं तुम्हारे लिएl
शब्दो आओ,
भावनाएँ अंतर्मन में,
हिलोरें ले रहीं हैं।
कहीं ज्वालामुखी की तरह,
वे भीतरी गुहा में-
धधक न उठें,
कहीं तुम जल न जाओ,
इसी शीत-शांत वातावरण में।
तुम आओ-
मेरे विचारों को सजाओ,
भाव व विचार-
आश्रित हैं तुम पर,
तुम आ इन्हें समेटो,
सब के सम्मुख पृष्ठ पर उतरकर।
मैं तुम्हारा आकार-
हाथ से बनाऊँगी,
तुम कितने महान हो,
सब समझ गए हैं।
शब्दों में गहराई है,
विचारों की
विचारों को यदि तुम,
थाह न दो अपने आँगन में,
तो विचार खड़ा हो,
दस्तक देता रहेगा,
तुम्हारे द्वार पर।
इसलिए तुम आओ,
विचारों कल्पनाओं,
और भावों को,
अपना रूप वाला,
आभूषण पहनाओl
यदि न हो ये सब,
तो व्यर्थ है,
तुम हो-
तभी तो इनका अर्थ है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- इंटरनेट दुकान
- कुर्सी
- कोरोना क्यों?
- घृणा
- चक्र
- चक्र
- चाह
- जन्म लेते ही
- जैसे . . .जैसे तुम
- तुम
- दर्पण
- दुनिया
- दूरियाँ
- देना होगा
- नर संहार
- पापी
- पृथ्वी
- पैसा
- बच्चे
- बहुत रोने का मन करता है
- मनुष्य
- माँ की कोई उम्र नहीं होती
- माँ-पिता
- माँ–बाप
- मुखिया
- मुट्ठी भर नहीं चाहिए
- रे मन
- विचरण
- शब्दो
- शरीर घट में
- सन्तान
- समय की आग
- हल
- ज़हर
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं