अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

उफ़! अब मेरे भी दिन फिरेंगे

 

इधर जबसे मुझे यह शुभ समाचार मिला है कि लुगदी साहित्य को विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है, तबसे मेरे बाँछें न होने के बाद भी मेरी बाँछें ही क्या, मैं पूरा का पूरा खिल रहा हूँ। वजह! मैं भी उच्चकोटि का लुगदी साहित्यकार हूँ। अब वसंत इसका क्रेडिट लेता हो तो लेता रहे। पर इस क्रेडिट का वह क़तई हक़दार नहीं। वैसे मुफ़्त का क्रेडिट लेने वालों की इस समाज में कोई कमी थोड़े ही है। एक पत्थर हटाओ तो दस निकल आएँगे। 

मेरे एक मित्र हैं, मुफ़्त के महा क्रेडिट बटोरू! जब भी उनको मौक़ा मिलता है वे मुफ़्त का क्रेडिट बटोरने का दुस्साहस आँखें मूँदे मज़े से कर लेते हैं। पिछले दिनों जब नाटू नाटू गीत को ऑस्कर मिला तो वे मेरे यहाँ चार चार का एक क़दम करते आए और मेरे कान में मुस्कुराते फगुनाए, “यार! क्या पता है तुझे? नहीं पता तो केवल और केवल एक सच तुमसे ही बोल रहा हूँ। जिस नाटू नाटू गीत को ऑस्कर अवार्ड मिला है न! उसके बोल असल में मैंने ही फ़िल्म निर्माता के लाख मिन्नतें करने के बाद उसके कान में गुनगुनाए थे। तब उसके बाद जाकर . . . लिखवाना तो वे पूरा गीत मुझसे ही चाहते थे, पर मेरे पास समय की तंगी होने के चलते उन्होंने आगे का गीत किसी और से लिखवाने को मजबूर होना पड़ा था।” 

पाठ्यक्रम से हटाए रोने वाले लेखक रोते हों तो रोते रहें। रोने वालों का न आप कुछ कर सकते हैं न मैं। रोने के बदले उन्हें कम से कम इस बात की ख़ुशी होनी चाहिए कि आजतक वे पाठ्यक्रम में टिके रहे तो आख़िर कैसे? सम्मानों में नहीं तो कम से कम पाठ्यक्रम में तो बारी-बारी सबको चांस मिलना चाहिए। जो वे अपने समय के सुर, तुलसी, प्रेमचंद, अज्ञेय थे तो मैं भी अपने समय का सुर, तूलसी, प्रेमचंद, अज्ञेय हूँ। वे मुझे अपने से कम मानते हों तो मानते रहें, पर असल में वे मुझसे बहुत कम हैं। मुझ जैसे बरसों से सोते-सोते लिखने वालों को भी ज़िन्दा जी हँसने का कम से कम एक मौक़ा तो ज़रूर मिलना चाहिए। सम्मान हर लेखक का जन्मसिद्ध अधिकार हो या न, पर पाठ्यक्रम में आना हर लेखक का जन्मसिद्ध अधिकार है। वह चाहे क्लासिक साहित्यकार हो, लुगदी साहित्यकार हो या फिर रद्दी साहित्यकार। 

मैं तो हर विश्वविद्यालय के वीसी से माँग करता हूँ कि मुझे जैसे सर्वश्रेष्ठ लुगदी साहित्यकारों को भी नहीं, मुझे जैसे सर्वश्रेष्ठ लुगदी साहित्यकारों को ही इनके उनके विश्वविद्यालयों के हिंदी से लेकर साइंस तक के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए ताकि हर स्ट्रीम के छात्र को पता चले कि मुझ जैसों ने बकवास की छाँव में कितना ख़ास लिखा है, कितना साफ़-साफ़ लिखा है। अपने लिखे को ज़बरदस्ती छात्रों को अपने जीते जी भी और मरने के बाद भी पढ़ाने का अधिकार केवल और केवल उनका ही तो नहीं है। चंदन न सही तो न सही, पर मैं भी तो इधर बरसों से क़लम पिस रहा हूँ। 

अपने गोबर लिखे को चाहे ये वे कितना ही श्रेष्ठ कहाते फिरें, अपने गोबर साहित्य को अपने किराए के समीक्षकों से उसे चाहे कितना ही समाजोपयोगी कहाते फिरें, पर मैं अपने लुगदी साहित्य को सर्वश्रेष्ठ साहित्य मानता हूँ, क्लासिक साहित्य से भी चार क़दम आगे का। श्रेष्ठ साहित्य वही जो हमारे दिमाग़ को गुदगुदाए, बुदबुदाए और गहरी नींद सुलाए दिन के बारह बजे भी। जगाने वाले साहित्य को मारो गोली! साहित्य से जागने वाले हैं ही कितने? साहित्य जागा रहे तो ग़नीमत। 

कहावत यों ही किसीने नहीं बनाई थी कि ‘घूरे के भी दिन फिरते हैं’। आज उसे चरितार्थ होते अपनी फटी आँखों से साफ़-साफ़ देख रहा हूँ। तय है, अब मेरे लिखे साहित्य के भी दिन भी फिरने वाले हैं। मैं भी आगामी सत्र से किसी न किसी विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम निश्चित तौर पर शामिल होने वाला हूँ। इसलिए इन दिनों आत्म परिचय लिख रहा हूँ। बाद में जल्दबाज़ी में कहीं कुछ छूट न जाए। 

अहा! अब छात्र मुझे भी पढ़ेंगे। अब मेरे साहित्य का सही सही मूल्यांकन होगा। मेरे सर्वश्रेष्ठ लुगदी साहित्य के सामाजिक उपयोगिता की परख होगी। आज तक मेरे साहित्य का मूल्यांकन किया ही किसने? जिसे भी कहा कि यार! मेरे लिखे पर दो चार ही सही शब्द मार दो, उसने अपनी क़लम का मुँह तो मेरी ओर से फेरा ही फेरा, अपना मुँह भी मेरी ओर से फेर लिया। 

हे श्रेष्ठ, सर्वश्रेष्ठ रद्दी साहित्य लिखने वालो! अगला दौर आपका है। इसलिए बिना किसी ख़ौफ़ के लिखते रहो। वैसे भी रद्दी होते समाज की अभिव्यक्ति रद्दी ही तो होगी! 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'हैप्पी बर्थ डे'
|

"बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का …

60 साल का नौजवान
|

रामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…

 (ब)जट : यमला पगला दीवाना
|

प्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…

 एनजीओ का शौक़
|

इस समय दीन-दुनिया में एक शौक़ चल रहा है,…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

कविता

पुस्तक समीक्षा

कहानी

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं

लेखक की पुस्तकें

  1. मेवामय यह देश हमारा