अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

कवि की निजी क्रीड़ात्मक पीड़ाएँ

 

वैसे हमारा शहर कवियों से ठसाठस भरा शहर है। यही वजह है कि जब शहर में सरकारी कवि गोष्ठी होती है तो उसमें सब कवि ही होते हैं, श्रोता कोई नहीं। और वे भी अपनी अपनी कविता सुनाने के तुरंत बाद अपने माथे से पीसना पोंछते हुए ऑन लाइन पेमेंट का फ़ॉर्म भर हवा हो लेते हैं। और जो वरिष्ठ कवि होते हैं, वे संयोजक से मिल सबसे पहले कविता पढ़ने वालों की लिस्ट में अपना नाम लिखवा अपनी वरिष्ठता का लाभ ले लेते हैं। 

कहने को तो हमारे लिए गौरव की बात है कि शहर के नामचीन वे कवि हमारे मुहल्ले में रहते हैं। पर इस बात को लेकर पूरे शहर वाले हमें आठ पहर चौबीसों घंटे कोसते रहते हैं। यार! कैसे झेलते हो तुम इस नामचीन कवि को। हमसे तो कनिष्ठ कवि तक नहीं झेला जाता। अपने मुहल्ले में यार रखा भी तो कौन! मज़ा तो तब आता जो मुहल्ले में शेर रखते, चीते रखते। वैसे भाई साहब! आजकल लोकतंत्र में चीते भी तो कौन मज़े में हैं? 

मैं जब भी अपने मुहल्ले में उस नामचीन कवि को देखता, उदास ही देखता तो सोचता इस समाज में कवि क्या उदास, हताश होने को ही पैदा होते होंगे? चेहरे पर इतनी उदासियाँ पोती हुईं कि इतनी तो फ़िल्मों की नायिकाएँ भी अपने चेहरे पर दर्शकों का उल्लू बनाने के लिए मेकअप नहीं पोततीं। लगता आह! कवि के चेहरे पर समाज की कितनी पीड़ाएँ! सच्ची को कवि होकर जीना पति होने से भी बहुत मुश्किल है प्रभु! 

कल फ़ुर्सत में था सो नामचीन कवि के पास जा पहुँचा। सोचा, अपना रोना बहुत सुन लिया। चलो, आज जनता के लिए रोने वाले का रोना सुन लिया जाए। कवि के पास गया तो कवि क़ायदे से उदास। उसके चहरे पर पीड़ाएँ ही पीड़ाएँ। उसके चेहरे के दाएँ पीड़ाएँ। उसके चेहरे के बाएँ पीड़ाएँ। उसके चेहरे के ऊपर पीड़ाएँ, उसके चेहरे के नीचे पीड़ाएँ। उसकी पीड़ाएँ देख मैंने उसे विवाहित होने के बाद भी प्रेमिका की तरह गले लगाते पूछा, “हे कवि कुलश्रेष्ठ! समाज की पीड़ाओं को इतनी गंभीरता से फ़ील करने की ज़रूरत नहीं। जिसकी पीड़ाएँ हैं, वह फ़ील करे। जनता तो पैदा ही पीड़ाएँ भोगने के लिए होती है। उसे जो स्वर्ग भी दे दिया जाए तो वह वहाँ भी महँगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार चिल्लाती रहेगी। चिल्लाना जनता का परम धर्म है। वह चिल्लाएगी नहीं तो देश शोर विहीन हो जाएगा।” 

“मित्र! ये जन पीड़ाएँ नहीं। लेखनीय पीड़ाएँ हैं।” 

“लेखनीय पीड़ाएँ बोले तो?” इस पीड़ा से पहली बार वास्ता पड़ा था सो मुँह लटकाए पूछ बैठा। 

“असल में तुम क्या जानों लेखनीय पीड़ाएँ राजस्व विभाग के बाबू! लेखनीय पीड़ाएँ जनता की पीड़ाओं से बड़ी होती हैं।” 

“कितनी बड़ी? इतनी बड़ी? कि इतनी बड़ी?” मैंने अपने दोनों हाथ फैलाने शुरू किए तो वे बोले, “नहीं, आसमान से भी बड़ीं!” 

“मतलब?” 

“पहले जनता की अधकचरा छपाऊ पीड़ा फ़ील करते कुछ लिखने की सोचो! लिखने की सोचने भर से ही मत पूछो कितनी पीड़ा होती है।” 

“फिर??” 

“फिर उसे बार-बार लिखो, जब तक वह छपने लायक़ नहीं हो जाती। लिखने के बाद उसे कहाँ भेजा जाए, यह तय करो। कई बार तो अपने मित्र संपादकों को प्रकाशित होने के लिए रचना भेजो तो वे भी प्रकाशित नहीं करते। फिर महीनों रचना की स्वीकृति का इंतज़ार करते रहो। इन दिनों मत पूछो दिल का क्या हो जाता है! मत पूछो इस बीच किन किन रचना प्रकाशन की पीड़ाओं से गुज़रना पड़ता है।” 

“फिर?” 

“फिर रचना छप ही जाए तो महीनों द्वार पर डाकिए के आने का इंतज़ार करते रहो।” 

“फिर?” 

“फिर क्या? और इंतज़ार करो। रचना का पारिश्रमिक न आए तो मन मसोस कर दुबके रहो,” कह उन्होंने दर्द भरी लंबी आह भरी तो कमबख़्त कुछ देर के लिए मेरी साँसों की हवा भी खींच ले गए। 

“तो संपादक से बात क्यों नहीं करते कि रचना का मेहनताना भेजा जाए? लेखक को मेहनत नहीं मिलेगी तो वह खाएगा क्या? यहाँ तो लोग बिन मेहनत किए ही देश को डकारे जा रहे हैं,” मैं पता नहीं क्यों देश भक्त हो गया। जबकि मेरे जैसे को देश भक्त होने का कोई अधिकार नहीं। 

“डर लगता है। संपादक को ग़ुस्सा आ गया तो? इसलिए लंबे इंतज़ार के बाद भी जब पारिश्रमिक नहीं आता तो अगली रचना भेज दो पारिश्रमिक की आस में। जिस तरह पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं लिया जा सकता, उसी तरह लेखन प्रकाशन के कुएँ में रहकर संपादक से बैर नहीं किया जा सकता।” 

“फिर?” 

“फिर क्या! अब तो पत्रिकाएँ भी उन्हीं को मुफ़्त में छापती हैं जिन लेखकों ने उसकी सदस्यता ली होती है। रचना छप ही जाए तो अपने पैसे से मैग्ज़ीन ख़रीद दोस्तों को व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए भेजो। यह जानते हुए भी वे पढ़ेंगे नहीं। फिर उनसे पूछते रहो कि उन्होंने अमुक की रचना पढ़ी? कैसी लगी?” 

“मतलब??” 

“कोई सच्ची को रचना पढ़ ले तो फिर डूब जाओ अगली रचना लिखने को उदासियों के सागर में,” कह वे इतने उदास हुए कि, इतने उदास हुए कि . . . बॉय गॉड से! ज़िन्दगी में क़िस्म क़िस्म के उदासिए पीड़ित तो मैंने बहुत देखे थे, पर इतना पीड़ित मैंने पहली बार नज़दीक से कोई देखा था। 

हे छापने पढ़ने वालो! हो सके तो इस कवि को उसकी पीड़ाओं से मुक्ति दो प्लीज़! कल को जो कवि को कुछ हो गया तो . . .

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'हैप्पी बर्थ डे'
|

"बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का …

60 साल का नौजवान
|

रामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…

 (ब)जट : यमला पगला दीवाना
|

प्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…

 एनजीओ का शौक़
|

इस समय दीन-दुनिया में एक शौक़ चल रहा है,…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

कविता

पुस्तक समीक्षा

कहानी

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं

लेखक की पुस्तकें

  1. मेवामय यह देश हमारा