अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी रेखाचित्र बच्चों के मुख से बड़ों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

हाय रे! प्रेम में बकरा होते पति 

 

हे समाज में आजतक अपना जैसे कैसे वर्चस्व बनाए रखने वाले पतियो! लगता है, आज हम सब पर विपदा नहीं, घोर विपदा आन पड़ी है। पर हम चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते। लगता है विपदा की इन घोर घड़ियों में प्रभु भी हमारे साथ नहीं। 

बंधुओ! पता नहीं, आप अपनी बीवी से डर रहे होंगे कि नहीं, पर मैं कल तक बीवी के सिर चढ़ा रहने वाला आजकल अपनी बीवी से बहुत डरा हुआ हूँ। इतना डरा हुआ हूँ कि आजकल मुझे घर के फूलदान फूल भी चाकू छुरियों से पैने लग रहे हैं। 

आजकल सोता तो कौन मुआ है, पर फिर भी रात को तो रात को, मुझे दिन को भी बुरे-बुरे सपने आते रहते हैं। खुली आँखों के ही। मेरा पुरुषत्व आजकल पानी में चला गया है भैंस की तरह। आजकल घर में आठ पहर चौबीस घंटे बहुत डरा सहमा सा रहता हूँ, यह सोचता हुआ कि पता नहीं कल का सूरज देख भी पाऊँगा या नहीं? 

कई बार तो अब सोए-सोए तो छोड़िए, जागे-जागे भी लगता है ज्यों जबसे मैंने विवाह किया है तबसे मुझ पाँच ग्राम ख़ून वाले की बीवी मेरे ख़ून की प्यासी होकर चार स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों की माँ होने के बाद भी अपने ताज़े-ताज़े प्रेमी के चक्कर में पड़ अपनी चुनरी से ज्यों पति धर्म निभाते-निभाते मेरा गला घोंट रही हो। और उसके ताज़े-ताज़े प्रेमी ने मेरे हाथ पकड़ रखे हों। ये वैवाहिक प्रेम भी क्या सच्ची को इतना अंधा होता है कि उसमें अपना जन्म-जन्म का पति भी प्रेमी के आगे बलि का बकरा लगता है? 

कई बार तो अब सोए-सोए तो छोड़िए, जागे-जागे भी लगता है ज्यों मेरी जन्म-जन्म की बीवी मेरे ख़ून की प्यासी होकर चार स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों की माँ होने के बाद भी अपने प्रेमी के चक्कर में पड़ मुझे अपने हाथों से मुस्कुराते पति धर्म निभाते-निभाते हुए दिसंबर महीने में भी कोल्ड ड्रिंक में ज़हर मिला पिला रही हो। और उसका ताज़ा-ताज़ा प्रेमी ज़हर की शीशी पकड़े मेरे सामने मुस्कुरा रहा हो। ये वैवाहिक प्रेम भी क्या सच्ची को इतना अंधा होता है कि उसमें अपना जन्म-जन्म का पति भी प्रेमी के आगे बलि का बकरा लगता है? 

कई बार तो अब सोए-सोए तो छोड़िए, जागे-जागे भी लगता है ज्यों मेरी जन्म-जन्म की बीवी मेरे ख़ून की प्यासी होकर चार स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों की माँ होने के बाद भी अपने ताज़े-ताज़े प्रेमी के चक्कर में पड़ पति धर्म निभाते-निभाते मुझे अपने हाथों से अपने प्र्रेमी के साथ मिलकर मेरे टुकड़े-टुकड़े कर फ़्रिज में रख रही हो दूध, दही की तरह। मानो तब मैं उसके लिए उसका पति न होकर एक मुर्ग़ा होऊँ। 

कई बार तो अब सोए-सोए तो छोड़िए, जागे-जागे भी लगता है ज्यों मेरी जन्म-जन्म की बीवी मेरे ख़ून की प्यासी होकर चार स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों की माँ होने के बाद भी अपने ताज़े-ताज़े प्रेमी के चक्कर में पड़ पति धर्म निभाते-निभाते मुझे हनीमून पर जाने को उकसा रही हो। जबकि सच कहूँ तो आजकल मैं उसके साथ सुबह की सैर करने जाने से भी डर रहा हूँ। क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि आज की सैर मेरी अंतिम सैर हो। और उसका ताज़ा-ताज़ा प्रेमी मुस्कुराते हुए मेरे आगे-पीछे, आजू-बाज़ू चल रहा हो। ये वैवाहिक प्रेम भी क्या सच्ची को इतना अंधा होता है मित्रो! कि उसमें अपना जन्म-जन्म का पति अपने गधे प्रेमी के आगे बलि का बकरा लगता है? 

कभी उसकी जिन कजरारी आँखों में मुझ प्यार ही प्यार नज़र आता था, इन दिनों उसकी आँखों में मुझे ख़ून ही ख़ून नज़र आता है। कल तक जिसे पति परमेश्वर लगता था आज उसे प्रेमी परमेश्वर हो गया है। हाय रे घोर कलियुग! कल तक जिसे प्यार की नज़रों से देखा करता था आज उसे शक की नज़रों से देखना पड़ रहा है। जबसे पत्नियों ने पतियों की नृशंस हत्याएँ करने के लिए कमर कसी है, तबसे हर पल यह सोच कर सहमा रहता हूँ कि अगले पल मेरी बीवी मेरे साथ पता नहीं क्या कर दे? क्या पता कब जैसे अपने सात जन्म के पति के विरुद्ध अपने किसी चंद महीनों के प्रेमी के साथ मिलकर कब उसकी जीवन लीला समाप्त कर दे। 

हे दूसरों की तो दूसरों की, अपनी बीवियों से भी डरे हुए पतियो! सच कहूँ तो अपने हर जन्म में पति होने के बावजूद मैं उतना पहले किसी जन्म में इतना नहीं डरा जितना आजकल अपनी बीवी से डर रहा हूँ। पता नहीं आजकल की इन बीवियों को क्या हो गया है मेरे प्रभु? पति को गाजर मूली समझने लगी हैं। 

आख़िर डरता क्या न करता! कल यों ही मरे-मरे सोचा, हो सकता है, अपनी ग्रह स्थिति विपरीत चल रही हो। सुना है, जब पतियों के बुरे दिन चले हों तो दूसरों की प्रेमिकाएँ तो प्रेमिकाएँ, अपने घर की बीवियाँ भी दुश्मन हो जाया करती हैं। पंडित जी पर विश्वास न होने के बाद भी इसी डर को बीवी के प्यार के बदले दिल में लिए महल्ले के नामी पंडित जी के पास गया तो देखा सबको डराने वाले पंडित जी भी किसी अज्ञात डर से सहमे हुए हैं। मतलब, समाज की हवा आजकल पतियों की फ़ेवर में क़तई नहीं? उन्होंने भीतर से रोनी, तो धंधे के चलते, बाहर से मुस्कुराती सूरत बनाते पूछा, “क्या बात है यजमान? मर्द होकर भी इतने डरे हुए क्यों हो?” 

“पंडित जी! मैं ही नहीं, इस वक़्त देश का हर पति डरा हुआ है। मैं आपके पास अपनी कुडंली बनवा उसे दिखवाने आया हूँ कि कहीं मेरी कुंडली में मेरी बीवी के हाथों मरना तो नहीं लिखा है?” 

“भयभीत मत हो यजमान! शास्त्र कहते हैं कि जो कलिकाल में बीवी के हाथों मरता है उसे स्वर्ग मिलता है। यजमान! तेरी कुंडली क्या देखूँ, इन दिनों तो मैं रोज़ सुबह उठने से पहले अपनी कुंडली बाँच लेता हूँ कि आज कहीं मेरी कुंडली में मेरी बीवी के हाथों मरने का योग तो नहीं? जब जमा-घटा कर कुछ-कुछ सही पाता हूँ तभी सोई बीवी को चाय बनाकर पिलाता हूँ। बावजूद कुंडली में सारे ग्रह सही होने के बाद भी डर लगा रहता है कि कहीं . . .” अब आप ही कहो! मेरे जैसा बीवी से डरा पति अब जाए तो कहाँ जाए? 

डरे पंडित जी को देख सोचा, पत्नी पीड़ित पति आश्रम ही चला जाऊँ। समय से पूर्व मरने से बेहतर तो रूखा-सूखा खाना है। हर पल बीवी के आगे बकरे की तरह बँधे रहने से बेहतर तो . . . इज़्ज़त को मारो गोली। गई मर्दानगी भाड़ में। जान है तो जहान है। आपातकाल के लिए मैंने आश्रम का फोन सेव करके रखा था। आनन-फ़ानन में जब वहाँ फोन लगाया तो प्रबंधक बोले, “माफ़ कीजिएगा! हमारा पत्नी पीड़ित पति आश्रम कैपेसिटी से अधिक भर गया है। अब तो बरामदों में भी लेटने को जगह नहीं। किसी और आश्रम संपर्क कीजिएगा प्लीज़!” इससे पहले कि मैं उनसे किसी दूसरे पत्नी पीड़ित पति आश्रम का नंबर ले पाता, उन्होंने फोन काट दिया। 

आपके पास किसी पत्नी पीड़ित पति आश्रम का कोई नंबर हो तो प्लीज़! मुहैया करवाइएगा। अपनी बीवी के हाथों एक निरपराध पति के मरने से बचने का सवाल है। मैं आपका अहसान मरने के बाद भी नहीं भूलूँगा। 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'हैप्पी बर्थ डे'
|

"बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का …

60 साल का नौजवान
|

रामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…

 (ब)जट : यमला पगला दीवाना
|

प्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…

 एनजीओ का शौक़
|

इस समय दीन-दुनिया में एक शौक़ चल रहा है,…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

कविता

पुस्तक समीक्षा

कहानी

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं

लेखक की पुस्तकें

  1. मेवामय यह देश हमारा