आज की मधुशाला
काव्य साहित्य | कविता डॉ. ऋतु खरे15 Jun 2022 (अंक: 207, द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)
तुझे देख देख सोना
तुझे देख कर ही जगना,
तुझे देख कर ही
भोजन के फाँक फाँक चखना।
जब से मिला तेरा चतुर अवतार,
जीवन में आयी मानो डोपामिन की बहार,
तुझसे ही मिला यह विशेष समाचार
मेरे अनुयायी करोड़
और चाहने वाले हज़ार।
गर्दन झुकी उँगलियाँ व्यस्त
आँखें चौंधियाई मन मदमस्त,
निरंतर संपर्क की ललक ज़बरदस्त,
एक तिहाई दिनांश
मात्र चुटकी में ध्वस्त।
बिन सूई बिन धागा
मैंने ही पिरोयी
यह तृष्णा की माला,
बिन उम्र की रेखा
मैंने ही सजाई
यह आज की मधुशाला।
तो क्या हुआ कि
है रीढ़ सम्बन्धी कुरूपता
भारकेंद्र आगे को झुकता,
कंधे अतिसख़्त
मानो उन पर बैठा
कोई आठ वर्षीय बालक,
डिस्क को स्पर्शती नस नस
अंग अंग में खिंचाव शूल दर्द,
स्पोंडिलाइसिस साँस की विरलता
उँगलियाँ सुन्न कोहनी क्लिष्ट,
कभी दर्दनिवारक तो कभी शल्यचिकित्सा।
पर डरें वह मेरी निष्कलंक तस्वीर पर
अँगूठा न दिखाने वाले दुश्मन
मेरा शारीरिक स्वास्थ्य तो है नम्बर वन,
क्योंकि मैं तो युवा हूँ जवां हूँ
अब तक नशे में कहाँ हूँ।
तो क्या हुआ कि
है नोमोफोबिआ का आक्रमण
बेचैनी जुनूनी चिड़चिड़ापन
सीने में तीव्र गरमाहट,
करोड़ों वाहवाहियों के बीच
एक नकार की खटक,
प्रयोग के दौरान अनंत आनंद
तत्पश्चात मन की थकावट,
असीमित स्तर
अनंतता का भोग,
फिर भी अविजयी सा भाव
आतंरिक रिक्तता का रोग।
पर डरें वह तीखी टिपण्णी करने वाले दुश्मन
मेरा मानसिक स्वास्थ्य तो है नम्बर वन,
क्योंकि मैं तो युवा हूँ जवां हूँ
अब तक नशे में कहाँ हूँ।
तो क्या हुआ कि
है अतिसक्रियता वाकविकार
मिरगी आनाकानी
ध्यानाभाव का विस्तार,
निर्बल होता आत्मसम्मान
दुर्बल होते सामाजिक सम्बन्ध
बढ़ती हुई अनिद्रा,
घटती हुई संज्ञानात्मक क्षमता,
तुलना के चलन में
प्रकृति से परे आत्मज्ञान से दूर,
मृगतृष्णा सी दौड़ में
अभाव की बढ़ती हुई भावना से मजबूर।
पर डरें वह आए दिन
विश्व भ्रमण करने वाले दुश्मन,
मेरे तंत्रिका तंत्र मस्तिष्क तो हैं नम्बर वन,
क्योंकि मैं तो युवा हूँ जवां हूँ
अब तक नशे में कहाँ हूँ।
चलो माना हो नशे से दूर
अपनी सोशल मंडली में सबसे मशहूर,
अधिकार से चलाते
यह समकोणी अलंकार,
क्या जाना है
इसे चला रही एक धुरंधरी सरकार?
हैं भरे पड़े
मनोवैज्ञानिक
भव्य संगणक विशेषज्ञ
और कैसिनो वाले ध्यान अभियंत्रक।
तेरी रुचियों को
जितना नहीं जाने तेरा परिवार,
क्षण में दिखा देती
कृत्रिम बुद्धिमता
अरबों के आँकड़ों से जन्मी
यह संस्तुति की क़तार।
यह सोशल मीडिया महकायों
संग विज्ञापकों के सम्बन्ध
है तुझसे कई गुना
अधिक अक़्लमंद अधिक समझदार,
तुझे व्यसनी बनाये रखना ही
इनका प्रमुख ध्येय प्रमुख व्यापार।
चलो माना हो नशे से दूर
अपनी सोशल मंडली में सबसे मशहूर।
जितने कस के थामे हो यह
हथकड़ी सी मशीन,
उतने रस से समझ लो
निहित रसायन रंगीन।
काली रात में नीली ज्योति का दिन
रोक देता है निद्राप्रेरक मेलाटोनिन,
वह बढ़ती हुई ईर्ष्या के तोल मोल
जन जाते हैं हानिकारक कोर्टिसोल।
आज है तुरंत संतुष्टि की लत
निरंतर आनंद की आरज़ू,
पर जन्मजात आता तुम्हें
भंग करना यह डोपामिन का चक्रव्यूह,
क्या पुनः पाना है
स्वास्तित्व आतंरिक मान्यता
असली स्पर्श असली सम्बन्ध?
क्या पुनः कमाना है
चिरकालिक संतुष्टि
ब्रह्माण्ड हेतु कृतज्ञता का भाव?
यदि हाँ, तो बस चलाना होगा
ऑक्सीटोसिन-सेरोटोनिन का रामबाण,
बनानी होगी मधुशाला के बीचों-बीच
एक कमलमय मीनार।
तो कांधों की रेखा में
सजगता से रख यह नेत्र,
सचेतन स्वीकारो कि हो
तुम व्यसनी नंबर एक।
यदि सत्य में
त्याग सको यह नित्य नकार,
मानना स्वयं को
एक वर्चस अवतार।
ईश्वर प्रदत्त पृथक गुण कौशल
प्रकृति प्रदत्त कितने उपहार,
है अब तक अप्रयुक्त
तंत्रिकोशिकाओं से रचा
एक मस्तिष्क ढलनदार,
जिस छोर को ढूँढ़ा
हर अंतरजाल हर संजाल
तेरे भीतर ही कहीं है,
नशे में तो नरक था
असली जीवन असली स्वर्ग
बस यहीं है यहीं है यहीं है।
सन्दर्भ: “Caught in the web” वेब सीरीज़, संदीप महेश्वरी, https://www.youtube.com/watch? v=ZyBzECeeydY
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अमर प्रेम
- असली क्षमावाणी
- आज की मधुशाला
- कच्ची रोटी
- कविता कैसी लगी?
- कहाँ तक पढ़े हो?
- काव्य क्यों?
- किस मिट्टी की बनी हो?
- क्या लगती हो तुम मेरी?
- खाना तो खा ले
- चुप रहना
- तुम से ना हो पायेगा
- नई नवेली प्रेमिका
- प्रथम स्थान
- प्लीज़! हैंडल विथ केयर
- भ्रमजननी
- मित्र-मंथन
- मेरा कुछ सामान
- मेरे सूरज का टुकड़ा
- रिश्ते की अर्थी
- विद्या कथा
- शुभ समाचार
- संकेत की भाषा
- सातवाँ मौसम
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं