अब मैंने अपना अख़बार निकाला
हास्य-व्यंग्य | हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी अनीता श्रीवास्तव15 Jul 2023 (अंक: 233, द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)
वैसे सोशल मीडिया को निचोड़-मरोड़ कर अपुन ने काफ़ी रस निकाल लिया था। तिस पर जी नहीं भरा तो कुछ और भी सोचा है। मुंशी जी, विद्यार्थी जी (अतीत से) जनमेजय जी, अनूप जी (वर्तमान से) आदि स्वप्न में आते रहे। उनकी भाँति सृजन तो बस का है नहीं मगर कुछ न कुछ ख़ुराफ़त तो कर ही सकते हैं। पत्र-पत्रिका छपने के लिए मेरी ओर कातर दृष्टि से देख रहे हैं। मैं इतनी भी निष्ठुर नहीं हूँ। तनिक संवेदनशीलता तो है ही मुझ में, साहित्य जगत में बीपी एल सरीखी . . .। तो मैंने निर्णय ले लिया—अपना अख़बार निकालूँगी। इस हेतु मेरी नियमावली यह है। यदि आप भी कोई रचनात्मक अंडा काफ़ी समय से ‘से’ रहे हैं और प्रकाशनार्थ चूज़ा बस निकलने ही वाला है तो यह आलेख आप ही के लिए है। आप अधोहस्ताक्षरित के मेल पर अपनी रचना ठेल देवें। मेरे अख़बार का परिचय सहित इसमें छपने की शर्तें कुछ इस तरह हैं:
-
मेरे अख़बार के फ्रंट पेज पर, ऊपर कोने में, मेरा फोटो छपेगा। आपका नहीं। और हाँ, आप इसे ज़ूम करके अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे।
-
इसमें अपनी रचना के साथ अपना स्वीट सिक्सटीन वाला फोटो अवश्य भेजें, भले ही बिटर सिक्सटी के हों! यही आपकी रचना के स्वीकार-अस्वीकार का आधार बनेगा।
-
रचना के साथ अपना बायोडाटा भेजें जिसे पढ़ कर ऐसा लगना चाहिए कि आप अपनी आरती स्वयं उतारने में सक्षम हैं।
-
रचनाकारों के लिए आवश्यक होगा कि मेरे जन्मदिन पर मेरे ऊपर कविता या प्रशस्ति लेख लिखें। मुझे बार-बार मूर्धन्य साहित्यकार, विधा में निष्णात या उम्दा क़लमकार आदि लिखें। शब्दकोश में ग़रीबी हो तो केवल वरिष्ठ से भी काम चल सकता है। हम आपको तब भी लेखक बना देंगे।
-
कालांतर में, मैं, अपनी स्मृति में ग्रंथ छपवाऊँगी। इसका शीर्षक होगा ‘अनीता का साहित्य में योगदान’ या ‘अनीता श्रीवास्तव की कालजयी रचनाएँ।’ इसमें आप सबके लिए भी एक-एक पन्ना निर्धारित होगा बशर्ते आपने चंदा दिया हो। और हाँ, आप लोग मेरी प्रशंसा में एक-एक पन्ना भरेंगे।
-
मैं अपने अख़बार के नाम का वाट्सएप साहित्यिक समूह बनाऊँगी। इस पर मेरी हर रचना की आप भूरि-भूरि प्रशंसा करेंगे। मैं फटा-टूटा कुछ भी लिखूँ आपको उसे कालजयी बनाना है। इसमें आप सभी को जुड़ने का अवसर मिलेगा। एडमिन बनना मेरा स्वप्न है। समूह संचालन साहित्य सेवा है।
-
वर्ष में एक बार सम्मान समारोह आयोजित होगा इसमें मेरी पहचान के साहित्यकार मुख्य अतिथि बनेंगे। अध्यक्ष वे बनेंगे, जो मुझे अपने कार्यक्रम में बनाते हैं। यदि आप भी कोई संस्था चलाते हैं तो अध्यक्षी के लिए मेरे नाम पर विचार कर सकते हैं और इस हेतु मुझसे संपर्क कर सकते हैं। इससे आपकी अध्यक्षी के रास्ते खुलेंगे। आप इसमें काव्य पाठ कर सकते हैं, अगर कविता न लिखते हों तो जुगाड़ कर लें।
-
इस अख़बार को विज्ञापन दिलाने का काम आपका है।
उपर्युक्त शर्तों के आलोक में साहित्य का वट वृक्ष फल-फूल लेगा। हिंदी की सेवा हो लेगी और आपकी एक लेखक के तौर पर धाक जमेगी। यद्यपि स्वयं की यशलिप्सा ही मेरा अभीष्ट है तो भी आपकी यश वृद्धि पर मुझे आपत्ति न होगी, आप ध्यान रखेंगे यह मुझसे किसी भी सूरत में अधिक न हो।
चित्रांश कॉलोनी, टीकमगढ़, मध्यप्रदेश
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
60 साल का नौजवान
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | समीक्षा तैलंगरामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…
(ब)जट : यमला पगला दीवाना
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | अमित शर्माप्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- बेशर्म इंसान . . . सर्वश्रेष्ठ कृति
- अच्छे संस्कार
- अथ मुर्दा सम्वाद
- अब मैंने अपना अख़बार निकाला
- अमरता सूत्रम समर्पयामी
- उल्लू होने की कामना
- कुछ ख़ास नहीं . . .
- कोरोना बनाम (को) रोना
- क्या आपने निंदा रस की डोज़ ली?
- चुगली की गुगली
- जब पुराना वर्ष जाने से इनकार कर दे
- टाइम पास
- नेतागिरी करते बादल
- बड़े भाईसाब की टेंशन
- बत्तोरानी की दो बातें
- बिच्छारोपन का शिकार एक पौधा
- ब्यूटीफ़ुल बेईमान
- विश्वगुरु का पद रिक्त है
- शर्म संसद
- सोचने समझने के फ़ायदे
- होली प्लस महिला सशक्तिकरण
- ग़रीब की रजाई
कहानी
कविता
लघुकथा
गीत-नवगीत
नज़्म
किशोर साहित्य कविता
किशोर साहित्य कहानी
विडियो
ऑडियो
उपलब्ध नहीं