अभी दीवार गिरने दो: जन चेतना को जाग्रत करने वाली ग़ज़लें
समीक्षा | पुस्तक समीक्षा डॉ. ज़ियाउर रहमान जाफरी15 Jun 2023 (अंक: 231, द्वितीय, 2023 में प्रकाशित)
समीक्षित पुस्तक: अभी दीवार गिरने दो
ग़ज़लकार: विकास
प्रकाशक: श्वेतवर्णा प्रकाशन, नई दिल्ली-41
वर्ष: 2022
पृष्ठ:100
मूल्य: ₹120/-
विकास बिहार के युवा ग़ज़लकारों का प्रतिनिधित्व करते हैं। ‘अभी दीवार गिरने दो’ उनका नवीनतम ग़ज़ल संग्रह है, जिसने कम समय में ही अपार लोकप्रियता हासिल की है।
किसी रचना का ग़ज़ल होने के साथ ही आवश्यक हो जाता है कि वह ग़ज़ल की बुनियादी शर्तों का पालन करती हो। ग़ज़ल अपनी बुनावट में ही नहीं अपनी बनावट के साथ ही बनती है।
विकास के पास ग़ज़ल का लबो-लहजा है। उसे प्रस्तुत करने का तरीक़ा है। वह ग़ज़ल के शिल्प, छंद, स्वभाव और मुहावरे से परिचित हैं। इसलिए उनका हर शेर पाठकों को मुतमईन करता है। उनकी कोई रचना जल्दबाज़ी में लिखी नहीं होती। वह हर शेर पर मनन और मंथन करते हैं तब जाकर एक पूर्ण विचार उनकी ग़ज़लों में आ पाता है। सबसे बड़ी बात उनके शेरों में मौलिकता है। वह रटे-रटाये रदीफ़ का इस्तेमाल नहीं करते उनकी ग़ज़लें हमेशा एक मैयार के साथ हमारे सामने आती हैं।
अभी दीवार गिरने दो उनकी ग़ज़ल की दूसरी और कुल तीसरी किताब है। वह जिस दीवार को गिराने की बात करते हैं, वो उस सियासत की दीवार है जिसने दिलों के बीच दूरियाँ पैदा कर दी हैं बकौल शायर:
“अभी दीवार गिरने दो सियासत की
यहाँ ख़ामोश मंज़र का भ्रम टूटे”
शायरी एक पेचीदा सिन्फ़ है। इसे ख़ून जला कर लिखना पड़ता है लेकिन विकास को यह संपदा अपनी पीढ़ी से मिली है। वो हिंदी के नामवर शायर अनिरुद्ध सिन्हा के पुत्र हैं तभी तो कहते हैं:
“बात ही बात में ग़ज़ल कह दूँ
ये हुनर यार ख़ानदानी है”
हिंदी ग़ज़ल की सबसे बड़ी विशेषता लोगों की फ़िक्र, तरद्दुद और ज़रूरतों से जुड़ जाना है। विकास के पास अपना अनुभव और सोच है। उदाहरण के लिए ‘कार’ का ज़िक्र बशीर बद्र की शायरी में भी है और विकास की शायरी में भी। बशीर बद्र की शायरी में कार जब झटके से रुकती है तो महबूब से सट कर रोमांच पैदा करती है, लेकिन हिंदी के शायर विकास जब उसी कार का ज़िक्र करते हैं तो उसकी तेज़ हवा से ग़रीबों का उड़ता हुआ बिस्तर दिखलाई पड़ता है:
“तुम्हारी कार ये फ़ुटपाथ पर चली ऐसी
किसी ग़रीब का बिस्तर नज़र नहीं आता”
विकास के कई ऐसे शेर हैं जिसमें ग़रीबी, विवशता, राजनीति का प्रपंच, धर्म और भाषाई विवाद, आपसी मनमुटाव अमीर और ग़रीब के बीच बढ़ती हुई खाई दिखलाई पड़ती है। कुछ शेर ग़ौरतलब हैं:
“नहीं कुछ लाज आती है भिनकती लाश पर उनको
अगर मौक़ा मिला तो वो कफ़न को नोंच डालेंगे”
“नफ़रत की आँधियाँ चली रिश्तों के दरमियां
सब कुछ उड़ा चली ये अदावत की पोटली”
“उनके वादे हैं सब धुएँ जैसे
क्या मिलेगा तुम्हें धुआँ छूकर’
कहना न होगा कि युवा ग़ज़लकार विकास के पास ग़ज़ल की फ़िक्र है। अपना कथ्य-कौशल है। शेर को प्रस्तुत करने के तौर-तरीक्रे हैं। उनके शेरों की तरह उनकी भाषा भी दैनिक जीवन में आम लोगों द्वारा प्रयुक्त होने वाली है। उनके क़दमों में जहाँ चिर परिचित उर्दू फ़ारसी के शब्द हैं तो वहीं देशज रंग भी मौजूद है।
उनकी ग़ज़लें अपनी अभिव्यंजना, कहन, विचार और प्रभावोत्पादकता के कारण लोगों तक पहुँचती हैं। इसलिए जहाँ कहीं भी हिंदी ग़ज़ल का ज़िक्र होता है वहाँ विकास के शेर उद्धृत किए जाते हैं।
ग़ज़ल में थोड़ी भी रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह किताब मुफ़ीद तो होगी ही उनकी जिज्ञासा को भी शांत करेगी। श्वेत वर्णा प्रकाशन ने हमेशा की तरह इस किताब को भी पूरे मनोयोग से प्रकाशित किया है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"कही-अनकही" पुस्तक समीक्षा - आचार्य श्रीनाथ प्रसाद द्विवेदी
पुस्तक समीक्षा | आशा बर्मनसमीक्ष्य पुस्तक: कही-अनकही लेखिका: आशा बर्मन…
'गीत अपने ही सुनें' का प्रेम-सौंदर्य
पुस्तक समीक्षा | डॉ. अवनीश सिंह चौहानपुस्तक: गीत अपने ही सुनें …
सरोज राम मिश्रा के प्रेमी-मन की कविताएँ: तेरी रूह से गुज़रते हुए
पुस्तक समीक्षा | विजय कुमार तिवारीसमीक्षित कृति: तेरी रूह से गुज़रते हुए (कविता…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
साहित्यिक आलेख
- कवि निराला की हिन्दी ग़ज़लें
- घनानंद और प्रेम
- दिनकर की कविताओं में उनका जीवन संघर्ष
- प्रसाद की छायावादी ग़ज़ल
- बिहार की महिला ग़ज़लकारों का ग़ज़ल लेखन
- मैथिली के पहले मुस्लिम कवि फ़ज़लुर रहमान हाशमी
- हिंदी ग़ज़ल का नया लिबास
- हिंदी ग़ज़लों में अंग्रेज़ी के तत्त्व
- हिन्दी ग़ज़ल की प्रकृति
- हिन्दी ग़ज़ल में दुष्यंत की स्थिति
- फ़ज़लुर रहमान हाशमी की साहित्यिक विरासत
पुस्तक समीक्षा
- अनिरुद्ध सिन्हा का ग़ज़ल संग्रह—‘तुम भी नहीं’ भीड़ में अपनों की तलाश
- अभी दीवार गिरने दो: जन चेतना को जाग्रत करने वाली ग़ज़लें
- उम्मीद का मौसम : रामचरण 'राग' की लिखी हुई भरोसे की ग़ज़ल
- तज कर चुप्पी हल्ला बोल: ग़ज़ल में बोध और विरोध का स्वर
- दुष्यंत के पहले के ग़ज़लकार: राधेश्याम कथावाचक
- बच्चों की बाल सुलभ चेष्टाओं का ज़िक्र करती हुई किताब— मेरी सौ बाल कविताएँ
- सन्नाटे में शोर बहुत: प्यार, धार और विश्वास की ग़ज़ल
- समय से संवाद करती हुई ग़ज़ल 'वीथियों के बीच'
- हिंदी में नये लबो लहजे की ग़ज़ल: 'हाथों से पतवार गई'
- ग़ज़ल में महिला ग़ज़लकारों का दख़ल
- ग़ज़ल लेखन में एक नए रास्ते की तलाश
कविता
किशोर साहित्य कविता
कविता - क्षणिका
बाल साहित्य कविता
- अगर हम बिजली ज़रा बचाते
- अब तो स्कूल जाते हैं
- आ जाती हो
- आँखें
- करो गुरु का
- खेल खिलौने
- चमकता क्यों है
- दादी भी स्मार्ट हुईं
- दी चाँद को
- देंगे सलामी
- नहीं दूध में
- नहीं ज़रा ये अच्छे अंकल
- पेड़ से नीचे
- पढ़ना ही है
- बाहर की मत चीज़ें खाओ
- भूल गई है
- मोटी क्यों हूँ
- योग करेगी
- रिमझिम पानी
- हैप्पी बर्थ डे चलो मनायें
- हो गई खाँसी
स्मृति लेख
बात-चीत
पुस्तक चर्चा
नज़्म
ग़ज़ल
किशोर साहित्य कहानी
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं