बदलना चाहो भी तो
काव्य साहित्य | कविता रचना श्रीवास्तव13 Mar 2014
बदलना चाहो भी तो
बदल न पाओगे ज़माने को
बैठे हैं भेष बदल दरिन्दे
कोशिश मिटाने को।
बाणों से बिंधा देश
है कब से चीख रहा
कोई तो दे दे सहारा
मेरे इस सिरहाने को।
सही न गई जब
भूख अपने बच्चों की
हो गई खड़ी बाज़ार में
ख़ुद ही बिक जाने को।
बूढ़ी आँखें...
राह तक तक के हार गईं
लौटा न घर कभी
गया विदेश जो कमाने को।
विधवा माँ की
भूख दवा उम्मीद है जो
कहते हैं क्यों सभी
उसे ही पढाने को।
नन्ही उँगलियाँ चलाती है
कारखाने जिनके
छेड़ी उन्होंने ही
मुहीम बाल मजदूरी हटाने को।
अपनों ने किया
दफन गर्भ में ही उस को
तो क्या जो वो
चीखती रही बाहर आने को।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अपनों के बीच भी कहाँ सुरक्षित नारी है
- अलविदा
- कल, आज और कल
- दर्द घुटन और औरत
- दुआ
- दोहरा जीवन जीते हैं हम
- नूतन वर्ष
- प्यार को जो देख पाते
- प्रेम बाहर पलेगा
- बटवारा
- बदलना चाहो भी तो
- बुधिया सोचती है
- माँ की कुछ छोटी कवितायें
- मुझ को पंख चाहिए
- मैं कुछ कहना चाहती हूँ
- मौत
- ये कैसी होली है
- विस्फोट
- शरद ऋतु
- शोर
- समीकरण
- हथेली पर सूरज
बाल साहित्य कविता
बाल साहित्य कहानी
नज़्म
कहानी
स्मृति लेख
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं