माँ की कुछ छोटी कवितायें
काव्य साहित्य | कविता रचना श्रीवास्तव3 May 2012
1.
कब मुझको है
जरूरत पैसे की
वो जानती थी
चुप चाप २ रुपये मेरे हाथ मै धर देती थी
आज मुझको समझ आया
१० की सब्जी ८ में
कराने को
वो सब्जी वाले से
क्यों झिकझिक करती थी
2.
ज्यादा बिजली का बिल आएगा
पिता दुहाई देते रहते
फिर भी कमरे में मेरे
अँधेरा किया नहीं उसने
क्योंकि उनको पता था
अँधेरों से डरती हूँ मैं
3.
माँ तीज त्यौहार मौसम की
बातें करती है
व्रत उपवास पूर्णिमा कब है
बताती है
पिता बेकार बात करती हो कहते हैं
पर उनको पता नहीं
कि माँ मेरे चारों ओर
संस्कार फैला रही होती है
4.
गाँव मोहल्ले
रिश्ते नातेदारों का
हाल विस्तार से बताती है
ख़ुद का पूछो तो
"ठीक हूँ" कह
चुप हो जाती है
थोड़ी देर मे पुनः
सब का हाल बताने लगती है
माँ ने आपने लिए
ठीक हूँ शब्द खरीद लिया है
5.
सब की सुनती है
चुप रहती है
तभी शायद
अकेले में बड़बड़ाती है माँ
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अपनों के बीच भी कहाँ सुरक्षित नारी है
- अलविदा
- कल, आज और कल
- दर्द घुटन और औरत
- दुआ
- दोहरा जीवन जीते हैं हम
- नूतन वर्ष
- प्यार को जो देख पाते
- प्रेम बाहर पलेगा
- बटवारा
- बदलना चाहो भी तो
- बुधिया सोचती है
- माँ की कुछ छोटी कवितायें
- मुझ को पंख चाहिए
- मैं कुछ कहना चाहती हूँ
- मौत
- ये कैसी होली है
- विस्फोट
- शरद ऋतु
- शोर
- समीकरण
- हथेली पर सूरज
बाल साहित्य कविता
बाल साहित्य कहानी
नज़्म
कहानी
स्मृति लेख
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं