कविताओं से बाहर जीने के दौर में
काव्य साहित्य | कविता डॉ. मनोज मोक्षेंद्र15 Jul 2022 (अंक: 209, द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)
अब कविताओं में
नहीं जी रहे हैं लोग,
बदलाव चाहते हैं वे
कोठियों को छोड़
फ़्लैटों में बस रहे हैं लोग,
अरे, कैसा है यह दुर्योग?
क्या हश्र होगा
हवादार और प्रदूषणमुक्त
कविताओं से बाहर
शहरी आबोहवा की
घुटन और उबन में जीने का?
इसका मतलब यह है कि
परित्यक्त कवितायें
भुतहे खँडहर में तब्दील हो जाएँगी,
विकास के नाम पर
खंडहरों पर कल-कारखाने उगेंगे,
कविताएँ ज़मींदोज़ हो जाएँगी
दैत्याकार विकास की भेंट चढ़ जाएँगी
अहम् सवाल यह है कि
कविताओं में वापस आने वाले लोग
कहाँ ज़मीन तलाशेंगे?
चप्पे-चप्पे पर हत्यारे विकास की
इमारत खड़ी होगी,
पुरातत्ववेत्ता क़ब्र में समाई
कविताओं के लिए
उत्खनन अभियान
कुछ सदियों तक
चलाएँगे या नहीं?
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
शोध निबन्ध
पुस्तक समीक्षा
कार्यक्रम रिपोर्ट
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
साहित्यिक आलेख
कहानी
लघुकथा
ललित निबन्ध
किशोर साहित्य कहानी
कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
डॉ. मनोज मोक्षेंद्र 2022/07/21 08:14 AM
आपने मेरी कविताओं को जो सम्मान दिया है, उसके लिए हृदय से आभार!