अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

खेत

-एक-

चहलक़दमी करते हुए कुछ नवकुबेर
आए थे जायज़ा लेने
दड़बे में बंद चूज़े ख़रीदने के अंदाज़ में; 
सारे खेत बतकहिया रहे थे आपस में–
‘आ गई है हमारी बारी अब
कसाई के हाथो बिकने की’
तब, कुछ समय तक थम गया था उनका लहलहाना
अपने बाप चौधरियों के तेवर देख
जो गिना रहे थे नवकुबेरों को
इस ज़मीन के लाख गुण, 
बता रहे थे उनके बरकत वाले शुभ प्रभाव; 
एक ने टटोला था उनका बदन भी, 
उनकी देह के कुछ अंश उठाकर
भुरभुराकर गिरा दिए थे वहीं; 
आसन्न सभी खेत घूर-घूर देख रहे थे
सोच रहे थे कि
आइंदा हरा-भरा होने से पहले ही
उन्हें उजाड़ दिया जाएगा
उन पर चला दिए जाएँगे बुल्डोज़र
बिछा दिए जाएँगे उन पर
बज़री, ईंट, सीमेंट और सरिए
मिटा दी जाएगी उनकी अस्मिता ही
जिस पर उन्हें ही नहीं
चौधरियों के पुरखों को भी नाज़ था
अनैतिहासिक काल से

-दो-

कई रातें काटी थी उन्होंने
परस्पर पंचायत करते हुए; 
आख़िर बड़ी ज़िम्मेदारी थी उनकी
अन्न-सब्ज़ी-फल-फूल उगाकर
इंसानों की भुभुक्षा मिटाने की
आबो-हवा को सेहतमंद बनाने की; 
वे बतियाते हुए लगातार सुबगते जा रहे थे
स्मृतियों के खोह में खोए हुए दिनों को याद कर
हाँ, यहीं ऋषि-कण्व की सजी थी कुटिया
और दुष्यंत ने भटककर पाई थी शरण
उसी कुटिया और शकुंतला में; 
हाँ-हाँ, प्रणय-निवेदन के बाद
यहीं लिए थे दोनों ने अग्नि के फेरे
और फिर, पैदा हुआ था भरत; 
अरे, कितने पुराण समेटे हुए हैं हम
अपने भीतर
हममें बसी है तितलियों की चंचलता
विहगों की चहचहाहट
महाकाव्यों का गुंजन
और इतिहास की साँसें

-तीन-

खेत उन्हें जीभरकर कोस रहे हैं
जिन्होंने उन्हें बिल्डरों के हाथों बेच दिया है ऐसे
जैसे कि बाप ने अपनी बेटियों को
महज़ चंद रंगीन नोटों के बदले
कोठों की बाइयों के हाथ नीलाम कर दिया हो, 
खेत बेआबरू होने से ठीक पहले
घों-घों कर ख़ूब रोए थे
निर्वस्त्र किए जाने से पहले
मदद के लिए ‘बचाओ, बचाओ’ की
मर्मभेदी गुहार भी लगाई थी; 
उफ़! ज़ब्‍ह होने के बाद
उनकी रुदन सन्नाटे की ख़ुराक बन गई है
अब उन्हें रौंद-रौंद कर कितना भी चीरो या फाड़ो
कोई फ़र्क़ पड़ने वाला नहीं है, 
उनके प्राण पखेरू उड़ चुके हैं
और उनकी लाशें
बहुमंज़िले इमारतों के क़ब्रगाह के नीचे
दफ़्न हो चुकी हैं

-चार-

खेतों को मौत के घाट उतारने से पहले
नापी गई थी उनकी देह ज़रीब-फीते से
फिर, घेर दिए गए थे उन्हें चारों ओर से
काँटेदार तारों से, 
बकरा-बलि चढ़ाने जैसे धार्मिक आडंबरों की तरह
किए गए थे बहुतेरे कर्मकांड; 
भूमिपूजन के बाद लोगों में बाँटे गए थे लड्डू
दावतें और पार्टियाँ भी उड़ाईं गई थीं, 
उस दिन चौधरियों ने मयखानों में छककर पी थी शराब
और कोठों पर गुज़ारी थी गरमा-गरम रात
क्योंकि बतौर पेशगी
ग्राहकों ने गरम की थीं उनकी मुट्ठियाँ

-पाँच-

उनकी असंतुष्ट आत्माएँ
बिलख रही हैं उद्धार की अभिलाषा में, 
मॉलों, इमारतों और अपार्टमेंटों के नीचे दबी-दबी
धिक्कार रहीं है इस दौर को
जिसमें लोग-बाग ईमान भुनाकर
बैंक-बैलेंस में तल्लीन है
जुगाड़बाज़ी के हाथों नुचवा रहे हैं
अपनी बहू-बेटियाँ
ऑक्सीज़न को अपने बेडरूम में क़ैदकर
उसे ग़ुमशुदा क़रार दे रहे हैं
और कॉर्बनडाईऑक्साइड के ख़िलाफ़
लिखवा रहे हैं थाने में रपट; 
आख़िर मजबूर आत्माएँ करें तो क्या करें
उनके प्रतिकार हेतु जो
ब्लू फ़िल्मों की तिज़ारत के लिए
नियुक्त कर रहे हैं क्वालीफ़ाइड सेल्स गर्ल्स
और उनकी ग्लोबल मार्केटिंग के लिए
देश-विदेश से मँगवा रहे हैं महँगे टेंडर
बिलबिलाती आत्माएँ चाहती हैं
दमघोटूँ बदलावों के माहौल से मुक्त होना
और अपने साथ ले जाना
हरी-भरी फ़सलें, वाटिकाएं
तथा तितलियों एवं पक्षियों की निःशेष प्रजातियाँ। 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

'जो काल्पनिक कहानी नहीं है' की कथा
|

किंतु यह किसी काल्पनिक कहानी की कथा नहीं…

14 नवंबर बाल दिवस 
|

14 नवंबर आज के दिन। बाल दिवस की स्नेहिल…

16 का अंक
|

16 संस्कार बन्द हो कर रह गये वेद-पुराणों…

16 शृंगार
|

हम मित्रों ने मुफ़्त का ब्यूटी-पार्लर खोलने…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

पुस्तक समीक्षा

कार्यक्रम रिपोर्ट

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

साहित्यिक आलेख

कहानी

लघुकथा

ललित निबन्ध

किशोर साहित्य कहानी

कविता

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं