साँप
कथा साहित्य | लघुकथा सुनील कुमार शर्मा1 Jan 2023 (अंक: 220, प्रथम, 2023 में प्रकाशित)
पगली रो रही थी, “मेरे घर रोज़ साँप निकलता है . . . मैं सबके आगे हाथ-पैर जोड़ चुकी हूँ; पर कोई मुझे साँप मारकर नहीं देता।”
किसी ने उसे वार्ड के पंच के पास जाने कि सलाह दी।
पंच बोला, “. . .कोई बुढ़ापा पेंशन की बात होती अथवा कोई पीले–गुलाबी राशनकार्ड या शौचालय बनवाने का चक्कर होता तो मैं ज़रूर तेरी मदद करता; पर यह साँप मारने की बात तो मेरी समझ में नहीं आ रही है . . . हाँ तू भूरे सरपंच के पास चली जा शायद वो कुछ कर सके।”
सरपंच बोला, “वोटर-वाटर को तो मैं कोई तिकड़म लगाकर फँसा लेता; पर साँप को फँसाना तो मेरे बूते से बाहर है। तू ऐसा कर विपक्ष के नेता गजरू प्रसाद के पास चली जा, जिन्हें मैं फोन कर देता हूँ, वह कोई ना कोई समाधान ज़रूर निकाल लेंगे।”
विपक्ष के नेता गजरू प्रसाद को जब साँप के बारे में पता चला तो वह उछल पड़े, “जब मैं इस विषय में विधानसभा में बोलूँगा तो प्रदेश में भूकंप आ जायेगा।”
“भूकंप आने से क्या साँप भाग जायेगा?” पगली ने पूछा।
“साँप की आप चिंता ना करे, वह हमें कुछ नहीं कहेगा; क्योंकि हम शिवभक्त हैं,” नेता जी ने पगली को समझाया।
“आप शिवभक्त हैं, मैं तो नहीं?”पगली रुआँसी होकर बोली।
“अब हमें ना आपकी चिंता है, ना साँप की . . . हमें तो मुद्दा मिल गया मुद्दा . . .” नेताजी लगभग नाचते हुए बोले।
जिसे सुनकर, पगली दहाड़े मारकर रोने लगी, “मैं समझ गयी, अब यह साँप मेरे गले की फाँस बन गया है . . . यह ज़िन्दगी भर मेरा पीछा नहीं छोड़ेगा . . .”
अगले दिन विधानसभा में नेता जी आँखें मटकाकर चिल्ला रहे थे, “लोगों के घरों में साँप, चीते घुस रहे हैं, और यह निकम्मी सरकार सो रही है . . .”
दूसरी तरफ़ पगली के घर में जीभ लापलपाता, आँखें मटकाता हुआ साँप मज़े से टहल रहा था, और पगली डर के मारे पसीने-पसीने हो रही थी।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
लघुकथा
- अंधा
- असर
- आग
- आसान तरीक़ा
- ईमानदार
- ईर्ष्या
- उपअपराध बोध
- एजेंट धोखा दे गया
- कर्मफल
- कर्मयोगी
- काफ़िर
- किराया
- केले का छिलका
- खरा रेशम
- गारंटी
- चाबी
- चूहे का पहाड़
- झंडूनाथ की पार्टी
- ट्रेनिंग
- डॉक्युमेंट
- तारीफ़
- दया
- दुख
- नाम
- निरुत्तर
- नफ़ा-नुक़्सान
- पानी का घड़ा
- फ़ालतू
- बहादुरी
- बहू का बाप
- बादशाह और फ़क़ीर
- बिजली चोर
- बेक़द्री
- भगवान के चरणों में
- भरोसा
- भिखारी का ऋण
- भीख
- मोल ली मुसीबत
- रात का सफ़र
- रावण का ख़ून
- लाचार मूर्तियाँ
- लड़ाई
- लड़ाई - 02
- समस्या
- सहायता
- साँप
- स्वागत
- हरजाना
- हवा जीती सूरज हारा
- क़ुसूर
ग़ज़ल
- उनसे खाए ज़ख़्म जो नासूर बनते जा रहे हैं
- किस जन्म के पापों की मुझको मिल रही है यह सज़ा
- जा रहा हूँ अपने मन को मारकर यह याद रखना
- तुम ने तो फेंक ही दिया जिस दिल को तोड़ कर
- तेरी उस और की दुनियाँ से दूर हूँ
- तेरे घर के सामने से गुज़र जाए तो क्या होगा
- दिल की दिल में ही तो रह गई
- मेरे अरमानों की अर्थी इस तरह से ना उठाओ
- मैं कभी साथ तेरा निभा ना सका
- लुट गयी मेरी दुनिया मैं रोया नहीं
- वो आहें भी तुम्हारी थी ये आँसू भी तुम्हारे हैं
- हम तो तन्हाई में गुज़ारा कर गए
- हर गली के छोर पर चलते हैं ख़ंजर
कविता
सांस्कृतिक कथा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं