अन्तरजाल पर
साहित्य-प्रेमियों की विश्राम-स्थली

काव्य साहित्य

कविता गीत-नवगीत गीतिका दोहे कविता - मुक्तक कविता - क्षणिका कवित-माहिया लोक गीत कविता - हाइकु कविता-तांका कविता-चोका कविता-सेदोका महाकाव्य चम्पू-काव्य खण्डकाव्य

शायरी

ग़ज़ल नज़्म रुबाई क़ता सजल

कथा-साहित्य

कहानी लघुकथा सांस्कृतिक कथा लोक कथा उपन्यास

हास्य/व्यंग्य

हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी हास्य व्यंग्य कविता

अनूदित साहित्य

अनूदित कविता अनूदित कहानी अनूदित लघुकथा अनूदित लोक कथा अनूदित आलेख

आलेख

साहित्यिक सांस्कृतिक आलेख सामाजिक चिन्तन शोध निबन्ध ललित निबन्ध हाइबुन काम की बात ऐतिहासिक सिनेमा और साहित्य सिनेमा चर्चा ललित कला स्वास्थ्य

सम्पादकीय

सम्पादकीय सूची

संस्मरण

आप-बीती स्मृति लेख व्यक्ति चित्र आत्मकथा यात्रा वृत्तांत डायरी बच्चों के मुख से यात्रा संस्मरण रिपोर्ताज

बाल साहित्य

बाल साहित्य कविता बाल साहित्य कहानी बाल साहित्य लघुकथा बाल साहित्य नाटक बाल साहित्य आलेख किशोर साहित्य कविता किशोर साहित्य कहानी किशोर साहित्य लघुकथा किशोर हास्य व्यंग्य आलेख-कहानी किशोर हास्य व्यंग्य कविता किशोर साहित्य नाटक किशोर साहित्य आलेख

नाट्य-साहित्य

नाटक एकांकी काव्य नाटक प्रहसन

अन्य

रेखाचित्र पत्र कार्यक्रम रिपोर्ट सम्पादकीय प्रतिक्रिया पर्यटन

साक्षात्कार

बात-चीत

समीक्षा

पुस्तक समीक्षा पुस्तक चर्चा रचना समीक्षा
कॉपीराइट © साहित्य कुंज. सर्वाधिकार सुरक्षित

जड़ से कटते रिश्ते

 

“बी प्रैक्टिकल पापाजी! आपको भी मालूम है कि मैं अपनी बचत से मुम्बई जैसे शहर में घर नहीं ले सकता। फिर आपके बाद सब मेरा ही तो होगा, तो आज क्यों नहीं? आप भी साथ चलिये हमारे। यहाँ अब रखा ही क्या है?” 

अपूर्व तल्ख़ी के साथ बात कर रहा था पापा के साथ। 

विमल बड़ी शान्ति से उसकी बातें सुन रहे थे। जानते थे ग़ुस्सा दिखाने से बात नहीं बनेगी और कोई हल नहीं निकलेगा। 

तीन दिन से घर में यही चल रहा है। बेटा बहू मानों ठानकर आये हैं कि इस बार इस पार या उस पार। दस बरस की नौकरी में कितने घर बदलने पड़े हैं उसे। वो भी परेशान है ऊपर से ख़र्चे भी अनाप-शनाप। अपने बेलगाम ख़र्चों पर अक्सर वो सफ़ाई देता है पापाजी जैसा देश वैसा भेस। अब वहाँ की लाइफ़ स्टाइल से मैच नहीं करेंगे तो पिछड़े कहलायेंगे। लाख समझाने पर भी उन्हें ये नहीं समझ आता कि बचत जीवन में कितनी ज़रूरी है। 

ऊपर से प्राइवेट नौकरी, भले कम्पनी मल्टीनेशनल है। 

दोनों जब भी आते मौक़ा देखकर घर को बेचने की बात करते। माँ तो सख़्त विरोध में थी मुंबई जाने और घर बेचने के, इसलिए वो इनके झगड़े से दूर ही रहती। 

इस बार विमल समझ रहे थे कि मामला टलेगा नहीं, कोई न कोई निर्णय तो लेना ही होगा। 

रात जब सब खाने को बैठे तो उन्होंने अपूर्व से कहा, “मैं सहमत हूँ तुम्हारी बात से। अगर घर को बेचना ही ज़रूरी है तो एक रास्ता है। 

“पुरखों के सम्पत्ति पर तुम्हारा भी हक़ बनता है। इसी बात का तुम फ़ायदा उठाना चाहते हो। तुम अगर थोड़ा प्लानिंग के साथ चलते तो अब तक ख़ुद का घर होता। पर तुम्हेंं दिखावे वाली ज़िन्दगी पसन्द है। 

“मैं इस घर को बेचने के लिए तैयार हूँ, इसका जो भी दाम मिलेगा उसका आधा मैं तुम्हेंं दे दूँगा। बाक़ी आधे का हक़दार मैं हूँ उसका मैं जो चाहे करूँ तुम नहीं पूछोगे। हम तुम्हारे साथ जाकर नहीं रह सकते ये तुम भी जानते हो, तुम्हारी लाइफ़ स्टाइल में हम फ़िट नहीं बैठते। सो हम दोनों यहीं भले। तुम एक बार अपनी जड़ से कट गए तो फिर यहाँ से उखड़ ही जाओगे। लेकिन मुझे इसी जड़ से जुड़कर रहना है, सूखकर गिरेंगे भी तो इसी पेड़ के नीचे ही। हमें नहीं चाहिए इस उम्र में खुला आसमान। तुम्हारे पिंजरे के पंछी बनकर रहने से अच्छा है अपने आसमान में आज़ादी से घूमना। 

“तुम इस भावना को कभी नहीं समझ पाओगे। तुम क्या तुम्हारी पीढ़ी ही इस अनुभव से वंचित है क्योंकि तुम लोगों ने कभी अपने महल्ले अपने शहर वहाँ के लोगों को अपनाया ही नहीं। तुम आगे बढ़ने की होड़ में सबको बस सराय सा इस्तेमाल करके बढ़ते गए हो। तुम क्या जानो रिश्ते, परिवार की क़ीमत। तुम सब के लिए सफलता, तरक़्क़ी ही सब कुछ है। पर एक दिन आएगा जब इन सबकी कमी खलेगी। पर तब तक देर हो चुकी होगी। 

“मुझे मालूम है अपना हिस्सा मिलने के बाद शायद यहाँ आना भी पसन्द न करो तुम।” 

अपूर्व और उसकी पत्नी सर झुकाए सुन रहे थे। उनके मन में पिता जी की बातों का मर्म समझने से ज़्यादा ख़ुशी इस बात की थी कि आख़िरकार वो राज़ी हो गए थे। 

माँ की आँखें नम थी लेकिन वो ख़ुद को मज़बूत किए बैठी थी, व्यवहारिक होती दुनिया का एक रंग और देखने मिल रहा था उन्हें जहाँ रिश्तों से ज़्यादा सिक्कों की ख़नक सुनाई दे रही थी। 

अन्य संबंधित लेख/रचनाएं

105 नम्बर
|

‘105’! इस कॉलोनी में सब्ज़ी बेचते…

अँगूठे की छाप
|

सुबह छोटी बहन का फ़ोन आया। परेशान थी। घण्टा-भर…

अँधेरा
|

डॉक्टर की पर्ची दुकानदार को थमा कर भी चच्ची…

अंजुम जी
|

अवसाद कब किसे, क्यों, किस वज़ह से अपना शिकार…

टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी

लघुकथा

कविता

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी

विडियो

उपलब्ध नहीं

ऑडियो

उपलब्ध नहीं