पराक्रम की गाथा
काव्य साहित्य | कविता रेखा भाटिया1 Nov 2023 (अंक: 240, प्रथम, 2023 में प्रकाशित)
आज कुछ स्वर फिर उठे वातावरण में
गूँजी चीत्कारें अजीब मंज़र था
सुन जिन्हें चीख-चीत्कार मची ज़ेहन में
उस पर थोपा जा रहा है एक और निर्णय
जाना ही होगा वहाँ दुनियादारी निभाने
कोई सुनवाई नहीं है उसकी यहाँ
कोई सुनवाई नहीं है उसकी वहाँ
वह पूछ रही है फिर से उस अदृश्य से
जिसमें उसका विश्वास है
युगों से नारियाँ विश्वास ही तो करती आई हैं
यही उसने देखा था
वह पूछ रही है ख़ुद से भी
आख़िर कब तक वह इस तरह लताड़ी जाएगी
मार दिया जाता है उसे जीते जी
कई बार, बार-बार, घर-परिवार-समाज में
उसी से सारी अपेक्षाएँ और उसी की उपेक्षा
वह टूटती है, बिखरती है फिर सिमट
जोड़ती है ख़ुद को हर दिन फिर से टूटने के लिए
क्यों होती है नारी इतनी सहनशील
वह नाराज़ रहती है, चिड़चिड़ी हो जाती है
कुंठाग्रस्त, निराश लेकिन
अब भयभीत नहीं होती
उसमें दृढ़ता है बहुत
उसे विश्वास है उस पर हाथ उठाना मुमकिन नहीं
यथार्थता बदल चुकी है
कहा जाता है, माना जाता है, सोचा जाता है
नारी सबला है, आत्मनिर्भर है
वह उठ खड़ी है, सोचती है, समझती है
समझाती है ख़ुद को, तर्क-वितर्क करती है
एक कोरी धमकी वह भी दे देती है हर बार
बार-बार, उसके तर्कों के आगे
उसकी बौद्धिक प्रगति के आगे
टिकना मुश्क़िल हो जाता है
उसका स्वर लहराता है तब
ठीक उसी समय पलायन कर जाता है पुरुष
विवेक जागने से पहले
पुरुषार्थ की सीमाओं से परे
पराक्रम की नई गाथा लिखता
वह सूनी दीवारों में, बंद कपाटों के पीछे
थर्रा रही है, ग़ुस्सा रही है
वह आक्रोश में है
बौद्धिकता से आक्रोश से बाहर निकल
उसकी अधूरी, अनसुनी बातों के स्वर दबा
वह सामान्य होने की भरपूर कोशिश कर रही
आज एक बार फिर उसने बचा लिया है
एक घर टूटने से ख़ुद टूटकर
घर बचा रहेगा, वंश बढ़ता रहेगा
समाज बचा रहेगा, दुनियादारी निभती रहेगी
पराक्रम की इस गाथा का कहीं ज़िक्र नहीं होगा
पलायन पुरुष का अधिकार नहीं
पलायन नारी का स्वभाव नहीं
आज कुछ स्वर दबा दिए गए
ख़ामोशी है, सन्नाटा फैला है चारों ओर!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अधूरे संकल्प
- अनुभव
- आज़ादी का दिन
- इतनी-सी बात है
- ऊर्जा
- औरत देवी स्वरूप
- किसी दिन
- कोई मुँह छिपाता नहीं
- चार दृश्य
- ज़िन्दगी के चार पाए
- जीवन का शून्य
- तेरे भीतर मेरे भीतर
- थोड़ी उलझन
- धुँधला मनस्मृतियों में
- नमक दिलों में
- निज सन्नाटा
- पराक्रम की गाथा
- मन में राम
- मेरा मन समुन्दर बना
- मेरे अश्रु नहीं बेमोल
- मेहँदी
- रोशनी में आओ
- सपने की तलाश
- सफ़र
- ज़्यादा गुमान ठीक नहीं
कहानी
पुस्तक समीक्षा
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं