पिता
काव्य साहित्य | कविता प्रवीण कुमार शर्मा1 Jul 2023 (अंक: 232, प्रथम, 2023 में प्रकाशित)
एक ऐसा भारी भरकम शब्द
जो हर बेटे को बोझ में ला देता है
लेकिन ये बोझ असहनीय या तकलीफ़देह
क़तई नहीं होता।
ये तो वह बोझ है जो हर बेटे को
समझदार और अनुशासित बना डालता है।
‘पिता’
एक नारियल की तरह होता है
जो बाहर से कठोर लेकिन अंदर
से नारियल की मलाई की
तरह एकदम मुलायम।
‘पिता’
सन्तान के लिए वृहद् वटवृक्ष
की तरह होता है
जो हर तरह की सांसारिक तपन
से अपने बच्चों को महफ़ूज़ रखता है।
‘पिता’
एक ऐसी कड़वी औषधि है जो
चखने में भले ही स्वाद हीन लगे
लेकिन शरीर के हर विकार को
ठीक करने में असरकारक होती है।
‘पिता’
तो उस बैल की तरह है
जो परिवार रूपी जुए को अंतिम स्वास
तक अपने कांधों पर सहर्ष ढोता रहता है।
‘पिता’
एक ऐसी अवर्णनीय भावना है
जिसे केवल महसूस किया जा सकता है,
शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अगर इंसान छिद्रान्वेषी न होता
- अगर हृदय हो जाये अवधूत
- अन्नदाता यूँ ही भाग्यविधाता . . .
- अस्त होता सूरज
- आज के ज़माने में
- आज तक किसका किस के बिना काम बिगड़ा है?
- आज सुना है मातृ दिवस है
- आवारा बादल
- कभी कभी जब मन उदास हो जाता है
- कभी कभी थकी-माँदी ज़िन्दगी
- कविता मेरे लिए ज़्यादा कुछ नहीं
- काश!आदर्श यथार्थ बन पाता
- कौन कहता है . . .
- चेहरे तो बयां कर ही जाया करते हैं
- जब आप किसी समस्या में हो . . .
- जब किसी की बुराई
- जलती हुई लौ
- जहाँ दिल से चाह हो जाती है
- जीवन एक प्रकाश पुंज है
- जेठ मास की गर्माहट
- तथाकथित बुद्धिमान प्राणी
- तेरे दिल को अपना आशियाना बनाना है
- तेरे बिना मेरी ज़िन्दगी
- दिनचर्या
- दुःख
- देखो सखी बसंत आया
- पिता
- प्रकृति
- बंधन दोस्ती का
- बचपन की यादें
- भय
- मन करता है फिर से
- मरने के बाद . . .
- मृत्यु
- मैं यूँ ही नहीं आ पड़ा हूँ
- मौसम की तरह जीवन भी
- युवाओं का राष्ट्र के प्रति प्रेम
- ये जो पहली बारिश है
- ये शहर अब कुत्तों का हो गया है
- रक्षक
- रह रह कर मुझे
- रहमत तो मुझे ख़ुदा की भी नहीं चाहिए
- रूह को आज़ाद पंछी बन प्रेम गगन में उड़ना है
- वो सतरंगी पल
- सारा शहर सो रहा है
- सिर्फ़ देता है साथ संगदिल
- सूरज की लालिमा
- स्मृति
- क़िस्मत की लकीरों ने
- ज़िंदगानी का सार यही है
लघुकथा
कहानी
सामाजिक आलेख
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं