सहयोग को लांछित करने से बाज़ आइए
हास्य-व्यंग्य | हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी संजीव शुक्ल15 Aug 2025 (अंक: 282, प्रथम, 2025 में प्रकाशित)
आलोचक लोग कह रहे हैं कि चुनाव आयोग की तरफ़ से कोई और बैटिंग कर रहा है और सदन में सभापति की ओर से कोई और। काम किसीका और कर कोई और रहा है।
यह सरासर ज़्यादती है।
ऐसा न कहें। शब्द चयन बताते हैं कि आप आहत हैं। आहत मन से कोई बड़ा नहीं होता। आहत होकर आहत करना ठीक नहीं।
बैटिंग कर रहा/ कर रही है, कहना ठीक नहीं। ऐसे कथन घोर असंसदीय है। सहयोग देने को बैटिंग कहना उचित नहीं। मूलतः तो यह सहयोग ही है, जो एकात्मवाद से उपजा है। जहाँ परायेपन का भाव होगा, सहयोग हो ही नहीं सकता।
अब देखिए न, सभापति की ओर से एक पार्टी अध्यक्ष द्वारा सदन की कार्यवाही के रिकार्ड में क्या जाएगा और क्या नहीं, यह तय किए जाने को लेकर लोग ख़ासी नाराज़गी व्यक्त कर रहे हैं।
कोई इसे सभापति के अधिकारों में हस्तक्षेप बता रहा है, तो कोई सीमाओं का अतिक्रमण।
वास्तव में न तो यह किसी प्रकार से अधिकारों का अतिक्रमण है और न ही किसी तरह का कोई हस्तक्षेप, बल्कि विशुद्ध सहयोग है।
इधर यह सहयोग ख़ूब फल-फूल रहा है।
गर सकारात्मक दृष्टि से देखेंगे तो यह किसी अन्य के अधिकारों का विस्तार ही कहा जाएगा।
अभी हाल में यह विस्तार इतना बढ़ा कि एक जने को पदमुक्त तक करना पड़ा। उन्हें बीमार होने तथा उस स्थिति में तत्काल इस्तीफ़ा देने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि विस्तार अबाध रहे। क्या यह सहयोग के बिना सम्भव था? बिलकुल नहीं। सहयोग और विस्तार एकदूसरे के पूरक हैं। अगर इस्तीफ़ा देने वाला सहयोग न देने पर अड़ जाता, तो क्या यह विस्तार हो पाता?
इसी तरह के सहयोग की उम्मीद में हाल में ही जब आयोग में मनमाफ़िक संशोधन कर अपने वाले को बिठाकर सहयोग किया गया, तो लगा कि अब सहयोग के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे।
लेकिन आज उसी आयोग के लिए जब विरोधियों द्वारा संकट खड़ा किया जा रहा है, तो क्या उसे अकेला छोड़ देना चाहिए?
ग़ैरों पे करम अपनों पे सितम . . .
यह तो सनातनी संस्कृति नहीं!
सहयोग ही संबंधों की ऊर्जा है और यह ऊर्जा तब अपने चरम पर होगी जब हम आपस में “तुम हमारे लिए, हम तुम्हारे लिए” के भाव से एकनिष्ठ हो जाएँगे। यह सूत्र द्वैत को नष्ट करता है।
ख़ैर दुःख इस बात का है कि लोगबाग जान-बूझकर इस स्नेह की डोर की अनदेखी कर रहे हैं। लोग सद्भाव में भी राजनीति खोज रहे हैं। सच कहें तो यह भारतीय दर्शन का मूल है। दर्शन की भाषा में इसे अद्वैतवाद कहते हैं। इसका मूल मंत्र है “हम दो नहीं, एक हैं।” जिस तरह आत्मा और ब्रह्म में कोई द्वैत नहीं है; दोनों एक ही हैं, उसी तरह सरकार और अन्य संवैधानिक संस्थाओं में कोई द्वैत नहीं।
तो कहने का मतलब चुनाव आयोग, ईडी, सीबीआई और सदनों को अलग-अलग करके देखना एक अलगाववादी दृष्टि है। ऐसी दृष्टि किसी टुकड़े-टुकड़े गैंग की ही हो सकती है।
सच कहा जाय तो विविध विभागों के बीच यही वो आंतरिक एकता है, जिसे सच्ची में विविधता में एकता कहा जा सकता है। अब जैसे दिखने में तो भिन्न-भिन्न आयोग और संस्थाएँ हैं, पर अंदर से सब एक हैं।
हम यह न कहेंगे कि यह नारा नेहरू से जुड़ा है, क्योंकि फिर कुछ लोग नेहरू का नाम ख़ारिज करके उसकी जगह ट्रंप धर देंगे, जो ठीक नहीं।
तो कुल-मिलाकर कहने का मतलब यह है कि भिन्नता में एकता ही हमारी शुरूआती नीति रही है।
इसलिए कट्टर निवेदन है कि “सहयोग” को लांछित करने से बाज़ आइए और चीज़ों को समग्रता में देखिए।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
60 साल का नौजवान
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | समीक्षा तैलंगरामावतर और मैं लगभग एक ही उम्र के थे। मैंने…
(ब)जट : यमला पगला दीवाना
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी | अमित शर्माप्रतिवर्ष संसद में आम बजट पेश किया जाता…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
- अजब-ग़ज़ब निर्णय
- अपडेटेड रावण
- अपराध दर अपराध
- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बचाया जाए
- आत्मसाक्षात्कार का ट्रेंड
- इस हरे-भरे देश में चारे की कमी नहीं है, चाहे कोई कितना भी चरे
- उनको अखरता है रावण का जलना
- उनको समर्पित
- उम्मीदों के अपने दुःख
- एक अदद पुरस्कार की ज़रूरत
- एक पाती पत्रकार भाई के नाम
- एक लिहाज़ ही है जो लिहाज़ है
- और बेताल उड़नछू हो गया
- कविता में भारी उछाल पर पढ़ने और सुनने वालों का भीषण अकाल
- कश्मीर फ़ाइल की फ़ाइल
- काँइयाँ मेज़बान
- कालीन का जनतंत्रीकरण
- गर्व की वजह
- गर्व की वजहें
- गालियाँ अहिंसा तो नहीं, पर अहिंसा से कम भी नहीं
- चुनावी कुकरहाव
- चुप्पियों के बोल
- चेले जो गुरु निकले
- दशहरा पर पंडित रामदीन की अपील
- दीवारों की अहमियत
- धर्म ख़तरे में है
- धर्म ख़तरे में है
- नासमझ मजदूर
- नेताजी भावुक हुए
- पुल गिर गया . . .
- पुलिया के सौंदर्य के सम्मोहन के आगे बेचारे पुल की क्या बिसात!!!
- बजट की समझ
- मंत्री जी की चुप्पी
- यक्ष और राजनीतिक विश्लेषक
- यह वर्ष हमें स्वीकार नहीं
- यू टर्न
- राजनीति के नमूने
- रावण की लोकप्रियता
- वे और उनका नारीवाद
- शर्म से मौत
- सरकार तुम्हारी जय होवे
- सहयोग को लांछित करने से बाज़ आइए
- सोशल मीडिया और रचना का क्रियाकरम
- हम फिर शर्मसार हुए
- होनहार युवराज
- ख़ुशियाँ अपनी-अपनी
लघुकथा
ऐतिहासिक
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं