महुआ के फूल
काव्य साहित्य | गीत-नवगीत अंजना वर्मा23 Jan 2019
भोर-भिनसार गिरे,
फूल महुआ के ।
गंध के चले बाण
बावले हुए प्राण।
पेड़-पेड़ पात-पात
हुई ख़बर प्रात -प्रात।
भौंरे बौराए हैं
पाखी मँडराये हैं
सुध-बुध ही हर लिये
सिर्फ शर छुआ के!
गंध पहचानी है
सूरत अनजानी है।
डोर खींचने लगी
मर्म सींचने लगी।
घाव भी कहीं भरे
दर्द भी हुए हरे।
हवा सखी ले चली
सुगंध को बहाके।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
साहित्यिक आलेख
गीत-नवगीत
लघुकथा
कहानी
बाल साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}