कोरे पन्नों पर रंगों-सी चुलबुल करतीं बेटियाँ
शायरी | ग़ज़ल अंजना वर्मा15 Jan 2022 (अंक: 197, द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)
कोरे पन्नों पर रंगों-सी चुलबुल करतीं बेटियाँ
बाग़ों में फूलों की कलियों-सी हैं दिखतीं बेटियाँ
पहले घर में अब बाहर भी अनगिनत दीपक बालतीं
आँगन से बाहर तक जग को रोशन करतीं बेटियाँ
कोस हज़ारों जाकर भी तो दूर कहाँ वे हुईं कभी ?
दुखते घावों पर मरहम बन कर हैं लगतीं बेटियाँ
बहती नदिया की जलधारा जो जीवन को पोसतीं
हर साँचे में ढल जाती हैं जल-सी बहतीं बेटियाँ
तितली कोमल पंखों से भी चंदा तक उड़ चली गई
तोड़ सितारे भी धरती पर लाया करतीं बेटियाँ
क़दम-क़दम पर आखेटक बैठे हैं उनकी राह में
फिर भी हिम्मत करके रस्ता चलती रहतीं बेटियाँ
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
दोहे
गीत-नवगीत
कविता
किशोर साहित्य कविता
रचना समीक्षा
ग़ज़ल
कहानी
चिन्तन
लघुकथा
साहित्यिक आलेख
बाल साहित्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं