मुस्कुराने के लिए भी
काव्य साहित्य | कविता नरेंद्र श्रीवास्तव20 Feb 2019
बच्चे खेल रहे थे
क्रिकेट
अच्छे मूड में
और तभी
पड़ोसी छीन ले गया गेंद
पड़ोसिनें तैयार हुईं थीं
जाने के लिए मन्दिर
अच्छे मूड में
और तभी
एक पड़ोसिन के पति
ले गये
अपनी पत्नी को गुस्से में
रविवार को
वह देख रहा था सीरियल
अच्छे मूड में
और तभी
बॉस का आ गया फ़ोन
बुला रहे थे ऑफ़िस
दादाजी निकालकर लाये थे
पेंशन
अच्छे मूड में
और तभी
एक पेंशनर साथी
आया उदास
माँग रहा था रुपये उधार
कितनी मज़बूर है ज़िन्दगी
मुस्कुराने के लिए भी!
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
"पहर को “पिघलना” नहीं सिखाया तुमने
कविता | पूनम चन्द्रा ’मनु’सदियों से एक करवट ही बैठा है ... बस बर्फ…
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
किशोर साहित्य कविता
कविता - हाइकु
बाल साहित्य कविता
- एक का पहाड़ा
- घोंसला प्रतियोगिता
- चंदा तुम प्यारे लगते
- चिड़िया और गिलहरी
- चूहा
- जग में नाम कमाओ
- टीचर जी
- डिब्बे-डिब्बे जुड़ी है रेल
- परीक्षा कोई भूत नहीं है
- पुत्र की जिज्ञासा
- फूल और तोता
- बारहामासी
- भालू जी की शाला
- मच्छर
- मुझ पर आई आफ़त
- ये मैंने रुपये जोड़े
- वंदना
- संकल्प
- स्वर की महिमा
- हरे-पीले पपीते
- हल निकलेगा कैसे
- ज़िद्दी बबलू
कविता
किशोर साहित्य आलेख
बाल साहित्य आलेख
अपनी बात
किशोर साहित्य लघुकथा
लघुकथा
हास्य-व्यंग्य कविता
गीत-नवगीत
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं
{{user_name}} {{date_added}}
{{comment}}