उपहार
कथा साहित्य | लघुकथा नरेंद्र श्रीवास्तव15 Aug 2019
"ब्रेड ले लो... ब्रेड,"... आवाज़ सुनकर वे बच्ची के लिये ब्रेड लेने बाहर आये तो देखकर अवाक रह गये। ब्रेड बेचने वाला उनकी ही कक्षा का छात्र दीपेश था।
"दीपेश तुम..?"
"हाँ सर। घर में कमाने वाला कोई नहीं है। माँ और मैं हूँ। इसीलिये घर के खर्च के लिये यह ज़रूरी है," वह बोला।
"ठीक है। अच्छी बात है। परंतु पैदल?"
"मेरे पास साइकिल नहीं है,सर। जो थी वह चोरी हो गई।"
"अरे! परंतु ऐसे में स्कूल आने में देर हो जायेगी, तब?"
"नहीं होगी, सर। मैं ब्रेड कितनों दिनों से बेच रहा हूँ। कभी स्कूल पहुँचने में देर नहीं हुई। आपको तो मालूम है। मैं नियमित और समय पर स्कूल आता हूँ।"
"हाँ, और न ही कभी तुमने पढ़ाई में शिकायत का मौक़ा दिया। हर कार्य समय पर पूरा करते हो। बहुत अच्छे...शाबाश! "
उसे दस रुपये देते हुये बोले, "एक दस रुपये वाला ब्रेड का पैकेट दे दो।"
दीपेश उन्हें पैकेट देकर बोला, "सर, रुपये रहने दीजिये।"
"नहीं... नहीं रुपये तो लेने पड़ेंगे और लेने भी चाहियें," वे बोले।
"ठीक है सर," दीपेश ने कहते हुये उनसे रुपये ले लिये।
"ज़रा रुकना बेटा, मैं अभी आया," कहते हुये वे भीतर गये और एक साईकिल खींचते हुये बाहर आये ।उसे दीपेश को देते हुये बोले, "मेरे पास एक साइकिल है,अच्छी हालत में है। मैं तुम्हारी मेहनत और लगन से बहुत ख़ुश हूँ। तुम, मेरी तरफ़ से इसे उपहार के रूप में ले लो; मुझे ख़ुशी होगी।"
दीपेश सकुचाया।
"कुछ नहीं सोचो। मैं तुम्हारा शिक्षक हूँ। तुम्हारी भलाई वाला ही काम करूँगा। ले जाओ। ख़ूब पढ़ो और अपने परिवार का ध्यान रखो। शाबाश!" उन्होंने समझाया तो दीपेश वह साईकिल लेकर ख़ुश होकर चला गया।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
सजल
लघुकथा
गीत-नवगीत
- अपने वो पास नहीं हैं
- एहसास नहीं . . .
- कोरोना का दंश
- चहुँ ओर . . .
- चाहत की तक़दीर निराली
- तुझ बिन . . .
- तेरे अपनेपन ने
- धूल-धूसरित दुर्गम पथ ये . . .
- प्यार हुआ है
- प्रीत कहे ये . . .
- फागुन की अगवानी में
- फिज़ा प्यार की
- शिकवा है जग वालों से
- सच पूछो तनहाई है
- साथ तुम्हारा . . .
- साथ निभाकर . . .
- सावन का आया मौसम . . .
- सोलह शृंगार
बाल साहित्य कविता
- एक का पहाड़ा
- घोंसला प्रतियोगिता
- चंदा तुम प्यारे लगते
- चिड़िया और गिलहरी
- चूहा
- जग में नाम कमाओ
- टीचर जी
- डिब्बे-डिब्बे जुड़ी है रेल
- देश हमारा . . .
- परीक्षा कोई भूत नहीं है
- पुत्र की जिज्ञासा
- पौधा ज़रूर लगाना
- फूल और तोता
- बारहामासी
- भालू जी की शाला
- मच्छर
- मुझ पर आई आफ़त
- ये मैंने रुपये जोड़े
- वंदना
- संकल्प
- स्वर की महिमा
- हरे-पीले पपीते
- हल निकलेगा कैसे
- ज़िद्दी बबलू
किशोर साहित्य कविता
कविता - हाइकु
किशोर साहित्य आलेख
बाल साहित्य आलेख
काम की बात
किशोर साहित्य लघुकथा
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं