खीझ
कथा साहित्य | लघुकथा नरेंद्र श्रीवास्तव1 Sep 2024 (अंक: 260, प्रथम, 2024 में प्रकाशित)
मोबाइल की घंटी बजी। उमेश जी का फोन था। उनके हैलो के प्रत्युत्तर में उमेश जी बोले, “एक साझा संग्रह निकाल रहे हैं। प्रत्येक रचनाकार के लिए दो पेज रहेंगे। एक पेज पर जीवन परिचय, फोटो सहित और दूसरे पेज पर रचना। 800₹ सहयोग राशि है। मैंने आपको सम्मिलित कर लिया है। शीघ्र ही कोई एक रचना, जीवन परिचय फोटो सहित व्हाट्सएप कर दो और मेरे इसी नंबर पर 800₹फोन पे कर दो।”
वे कुछ कह पाते कि उन्होंने फोन काट दिया। वे गंभीर हो गए। तभी कालबेल बजी। गेट खोला तो गली के कुछ बच्चे थे। फ़ौरन बोले, “दादा जी, गणेशोत्सव मना रहे हैं। चंदा दे दीजिए।” कहते हुए एक बच्चे ने रसीद बुक बढ़ा दी।
बड़ी मुश्किल से 201₹ पर राज़ी हुए।
दोपहर के दो बजने वाले थे। स्कूल बस से नातिन के आने का समय हो रहा था। वे नातिन को लेने घर के पास वाली गली की ओर चल दिए। नातिन बस से उतरते ही बोली, “दादा जी, कल मैडम ने 100 ₹ मँगाए हैं। स्कूल में फ़ंक्शन हो रहा है।”
“अच्छा बेटी। ज़रूर मुझसे ले जाना।”
वे नातिन को लेकर घर पहुँच ही रहे थे कि उनके मोबाइल पर मैसेज आया—आपका नेट परसों समाप्त हो रहा है। असुविधा से बचने हेतु आज ही रिचार्ज करा लें।
उन्होंने मैसेज पढ़ा और जेब में रखा ही था कि एक भिखारी आकर खड़ा हो गया। कहने लगा, “साहब जी, मिल जाए कुछ।”
वे खीझ गए परन्तु बोले कुछ नहीं और आगे बढ़ गए।
रास्ते में मेडिकल स्टोर्स देखकर उन्हें याद आया। उनकी बी.पी. की गोली ख़त्म हो गईं हैं। अतः उन्होंने एक पत्ता गोली ख़रीद लीं।
आज दिनभर से रुपये . . . रुपये की माँग सुन-सुनकर वे मन ही मन खिसियाते हुए बोले—बस, जान ही निकलना बाक़ी है।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
सजल
लघुकथा
कविता
गीत-नवगीत
- अपने वो पास नहीं हैं
- एहसास नहीं . . .
- कोरोना का दंश
- चहुँ ओर . . .
- चाहत की तक़दीर निराली
- तुझ बिन . . .
- तेरे अपनेपन ने
- धूल-धूसरित दुर्गम पथ ये . . .
- प्यार हुआ है
- प्रीत कहे ये . . .
- फागुन की अगवानी में
- फिज़ा प्यार की
- शिकवा है जग वालों से
- सच पूछो तनहाई है
- साथ तुम्हारा . . .
- साथ निभाकर . . .
- सावन का आया मौसम . . .
- सोलह शृंगार
बाल साहित्य कविता
- एक का पहाड़ा
- घोंसला प्रतियोगिता
- चंदा तुम प्यारे लगते
- चिड़िया और गिलहरी
- चूहा
- जग में नाम कमाओ
- टीचर जी
- डिब्बे-डिब्बे जुड़ी है रेल
- देश हमारा . . .
- परीक्षा कोई भूत नहीं है
- पुत्र की जिज्ञासा
- पौधा ज़रूर लगाना
- फूल और तोता
- बारहामासी
- भालू जी की शाला
- मच्छर
- मुझ पर आई आफ़त
- ये मैंने रुपये जोड़े
- वंदना
- संकल्प
- स्वर की महिमा
- हरे-पीले पपीते
- हल निकलेगा कैसे
- ज़िद्दी बबलू
किशोर साहित्य कविता
कविता - हाइकु
किशोर साहित्य आलेख
बाल साहित्य आलेख
काम की बात
किशोर साहित्य लघुकथा
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं