अनुभूति
काव्य साहित्य | कविता मनोज शाह 'मानस'15 Mar 2022 (अंक: 201, द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)
अनुभूति . . .!
बहती हुई नदियों की . . .
संग संग चल रहे दोनों किनारों की . . .
चलने को संग संग चलते हैं,
परन्तु आपस में मिल नहीं सकते।
आशाएँ . . .!
इन लरजती हुई . . .
महकती हुई . . .
बहकती हुई आँखों की!
किरण आशाओं की . . .!
जीवन वादों की इरादों की . . .
मिलन, जज़्बातों की . . .
भावनाओं की . . .
संग संग देखते हैं जग को,
इश्क़ मोहब्बत को,
परन्तु आपस में मिल नहीं सकते।
इच्छाएँ . . .!
युगों से हारिल हरियाली की . . .!
सदियों से शामिल ख़ुशहाली की . . .!!
गरजते आसमान की . . .
बरसते बादलों की . . .
कड़कती बिजली की . . .
बहकती बदली की . . .
बारिश की बूँदों से तृप्त धरती की।
मिलना तो चाहते हैं धरती आकाश!
मिल नहीं पाते इस धरा पर . . .!
इस वसुंधरा पर . . .!!
क्षितिज पर मिलते हैं।
क़यामत से मिलते हैं॥
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अनुभूति
- अपना बनाकर . . .
- अपने–पराये
- आकाश तुम्हारा है . . .
- इन्हीं ख़्वाहिशों से . . .
- इश्क़ की ख़ुशबू . . .
- एक जन्म में . . .
- एक दीप जलाना चाहूँ
- एलियन नहीं हूँ मैं
- कर्म और भाग्य . . .
- कुछ पल की मुलाक़ातें...
- गर्मी बेशुमार . . .
- चलो मिलकर दीप जलायें
- ढलता हुआ वृक्ष
- तुम्हारा ही ख़्याल
- तुम्हारे लिए . . .
- थोड़ी सी तो राहत दे दो . . .
- दास . . .
- दूसरा अभिमन्यु . . .
- धूप छाँव एक प्रेम कहानी . . .
- नया हिंदुस्तान
- परिवर्तन . . .
- पहले प्रिया थी . . .
- प्रेम पत्र
- फकीरा चल चला सा . . .
- बेवजह
- भाग्य की राहों पर
- मेहमान . . .
- याद बहुत आते हो पापा
- रेत सी फिसलती ज़िंदगी
- लू चल रही है
- श्वेत कमल
- सचमुच चौकीदार हूँ . . .!
- सफ़र और हमसफ़र . . .
- ज़िन्दगी क्या . . .?
नज़्म
गीत-नवगीत
कविता - हाइकु
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं