इन्हीं ख़्वाहिशों से . . .
काव्य साहित्य | कविता मनोज शाह 'मानस'1 May 2023 (अंक: 228, प्रथम, 2023 में प्रकाशित)
ये नदियाँ . . . ये सागर . . .
मद्धिम मद्धिम बह रहे हैं।
ये बादल भी . . .
ग़ुस्से में कुछ कह रहे हैं॥
बरसात की झड़ी भी
आहिस्ता आहिस्ता
गुनगुना रही है . . .
वास्तव में . . .
ये दर्द . . . ये पीड़ा . . .
मुझसे ज़्यादा उन्हें हो रही है
कहीं दिल टूटने जैसा
भूस्खलन हो रहा है।
कहीं आँसुओं की सुनामी में
सपनों का शहर बह रहा है॥
कोई होता . . .!
कुछ मिल जाता . . .!!
कोई मिल जाता . . .!!!
इन्हीं ख़्वाहिशों से . . .
मुझे सिर्फ़ मारा नहीं है . . .।
अन्य संबंधित लेख/रचनाएं
टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
कविता
- अनुभूति
- अपना बनाकर . . .
- अपने–पराये
- आकाश तुम्हारा है . . .
- इन्हीं ख़्वाहिशों से . . .
- इश्क़ की ख़ुशबू . . .
- एक जन्म में . . .
- एक दीप जलाना चाहूँ
- एलियन नहीं हूँ मैं
- कर्म और भाग्य . . .
- कुछ पल की मुलाक़ातें...
- गर्मी बेशुमार . . .
- चलते चलते . . .
- चलो मिलकर दीप जलायें
- ढलता हुआ वृक्ष
- तुम्हारा ही ख़्याल
- तुम्हारे लिए . . .
- थोड़ी सी तो राहत दे दो . . .
- दास . . .
- दूसरा अभिमन्यु . . .
- धूप छाँव एक प्रेम कहानी . . .
- नया हिंदुस्तान
- परिवर्तन . . .
- पहले प्रिया थी . . .
- प्रेम पत्र
- फकीरा चल चला सा . . .
- बेवजह
- भाग्य की राहों पर
- मेहमान . . .
- याद बहुत आते हो पापा
- रेत सी फिसलती ज़िंदगी
- लू चल रही है
- श्वेत कमल
- सचमुच चौकीदार हूँ . . .!
- सफ़र और हमसफ़र . . .
- ज़िन्दगी क्या . . .?
नज़्म
गीत-नवगीत
कविता - हाइकु
विडियो
उपलब्ध नहीं
ऑडियो
उपलब्ध नहीं